3 Upcoming MPV in India: अगर आप भी एक नई कार लेना चाहतें हैं तो बाजार में किआ इंडिया अपनी पॉपुलर एमपीवी कार्निवल के अपडेटेड वर्जन को 3 अक्टूबर को भारत में पेश करने जा रही है | इसके अलावा मारुति सुजुकी भी अपनी कॉम्पैक्ट एमपीवी को जल्द लेकर आ सकती है |
3 Upcoming MPV in India:
बीते कुछ सालों से लगातार एमपीवी सेगमेंट की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ती देखी जा रही है | अगर आप भी फ्यूचर में नई एमपीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही खास है |
आने वाले दिनों में किआ इंडिया से लेकर भारत में मारुति सुजुकी जैसी कंपनियां नई एमपीवी पेश करने जा रही हैं | आइए हम आपको बतातें हैं | कि आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाली 3 नई धमाकेदार फैमिली कार के फीचर्स, कीमत और पावरट्रेन क्या हैं |
New Kia Carnival:
किआ इंडिया अपनी पॉपुलर एमपीवी कार्निवल के अपडेटेड वर्जन को 3 अक्टूबर को भारत में लॉन्च करने जा रही है | किआ कार्निवल का लेटेस्ट जेनरेशन मॉडल कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस होने वाला है | इस नई MPV की सेकंड-रो लग्जरी और पावर्ड सीट्स से लैस मिलने वाली है, जिसमें वेंटिलेशन के फीचर के साथ ही लैग सपोर्ट भी होगा | गाड़ी में केवल एक टच से ही स्लाइड होकर दरवाजे खुल जाएंगे | गाड़ी में डुअल इलेक्ट्रिक सनरूफ भी लगाया गया है |
साल 2020 में लॉन्च हुई कार्निवल की एक्स-शोरूम प्राइस 24.95 लाख रुपये थी | वहीं अब ये नया मॉडल करीब 50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम प्राइस के साथ आ सकता है | इसके पीछे की वजह है कि ये कार पूरी तरह से विदेश में बनकर ही तैयार हुई है |
Maruti Suzuki Compact MPV:
देश में सबसे ज्यादा करें मारुती की बिकतीं हैं | ऐसे में मारुति की अपकमिंग कॉम्पैक्ट एमपीवी का मार्केट में मुकाबला रेनॉल्ट ट्राइबर से होने वाला है | मारुति सुजुकी की कार में 1.2 लीटर का Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है |
Kia Carens Facelift
किआ इंडिया अपने पॉपुलर कैरेंस के अपडेटेड वर्जन को भी जल्द लॉन्च करने वाली है | अपडेटेड किया कैरेंस में ग्राहकों को नए LED Handlamp, री-डिजाइन ग्रिल के अलावा अपडेटेड अलॉय व्हील्स भी दिया जाने वाला है वाले हैं | इसके अलावा कार के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना कम है |
इन्हे भी पढ़ें:-
Low Maintenance Cars Under 20 Lakh: लो मेंटेनेंस पर खरी उतरतीं हैं यह टॉप 3 कार
Bajaj Pulsar 150 Specifications: चार्मिंग लुक और खास फीचर्स के साथ आती है यह शानदार बाइक