Triumph Speed 400: Triumph बाइक की एक बहुत ही जबरदस्त कंपनी है जिसकी बाइक्स को बाइक लोवर खूब पसंद करतें हैं | इसकी एक से बढ़कर एक बाइक मार्केट में मौजूद है आज हम आपको Triumph के एक खास बाइक के बारे में आपको जानकारी देने वाले हैं | जिस बाइक के बारे में हम आपको बताने वाले हैं वह Triumph Speed 400 है | अगर आप भी Triumph बाइक के दीवाने हैं तो बने रहें हमारे साथं जहाँ पर हम इसके दमदार फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे में डिटेल्स से बात करने वाले हैं |
Contents
Triumph Speed 400 कीमत:
दमदार इंजन और गजब परफॉरमेंस के साथ लॉन्च हुई इस बाइक की कीमत 2.40 Lakh Lakh बताई जा रही है यह एक स्पोर्ट्स कार है जो राइडर्स को खूब पसंद आने वाली है
Triumph Speed 400 स्पेसिफिकेशन्स:
बाइक लवर के बीच पसंद की जाने वाली यह एक बहुत ही खास बाइक है अगर हम बात करें इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में तो यह बाइक 155 cc इंजन के साथ लांच हुई है | इसके पूरे स्पेसिफिकेशन्स के बारे में नीचे दिए टेबल में डिटेल्स में जान सकतें हैं |
Model Name | Triumph Speed 400 |
Engine Capacity | Liquid-cooled, 4-valve, DOHC, single-cylinder |
Mileage | 28.3kmpl |
Transmission | 6 Speed Manual Gear Box |
Kerb Weight | 179 KG |
Fuel Tank Capacity | 13 L |
Displacement | 155 cc |
Maximum power | 40 PS @ 8000 rpm |
Maximum torque | 37.5 Nm @ 6500 rpm |
Price | 2.40 Lakh |
Triumph Speed 400 फीचर्स:
अगर हम इसके दमदार फीचर्स की बात करें तो इस खास बाइक को एक डुअल चैनल एबीएस सिस्टम एक इंस्ट्रूमेंट कंसोल एनालॉग, स्पीडोमीटर एनालॉग जैसे खास फीचर्स से लैस किया गया है |
Triumph Speed 400 इंजन और ट्रांसमिशन:
अगर हम बात करें इसके इंजन के बारें में तो इसमें सिंगल सिलेंडर 4 स्ट्रोक, डीओएचसी, 4 वाल्व ऑइल कूल्ड दमदार इंजन दिया जाता है | यह इंजन 398.15 cc के डिस्प्लेसमेंट के साथ आता है जो 40 PS @ 8000 rpm मैक्सिमम पावर और 37.5 Nm @ 6500 rpm का मैक्सिमम टार्क जनरेट करता है | और साथ में स्टार्टिंग के लिए केवल सेल्फ स्टार्ट दिया जाता है | इस इंजन में फ्यूल सप्लाई के लिए एक फ्यूल इंजेक्शन, एक स्लिपर क्लच, 6 स्पीड गियर बॉक्स, देखने को मिलता है | इसमें एमिशन टाइप bs 6-2.0 पाया जाता है |
Triumph Speed 400 सेफ्टी फीचर्स:
अगर हम इसके शैफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डुअल चैनल एबीएस, एक ट्रैक्शन कंट्रोल, साइड स्टैंड इंडीकेटर्स, साइड स्टैंड कट ऑफ स्विच और एक किल स्विच दिया जाता है |
Triumph Speed 400 परफॉरमेंस और माइलेज:
अगर हम बात करें इसके परफॉरमेंस और माइलेज की तो इस बाइक में 13 लीटर कैपेसिटी वाला फ्यूल टैंक पाया जाता है, जोकि पेट्रोल टाइप का है साथ में कंप्लायंस (BS VI 2.0) दिया जाता है | अगर हम बात करें इसके माइलेज की तो यह बाइक 29.8 kmpl का शानदार माइलेज पाया जाता है |
हमने अपने इस कंटेंट में Triumph Speed 400 के स्पेसिफिकेशन, प्राइस, फीचर्स के बारे में डिटेल्स में बताया है यदि आपको हमारे इस कंटेंट से हेल्प मिली हो या हमारा कंटेंट पसंद आया हो तो हमारे चैनल mtvnewsbharat.com को फॉलो शेयर जरूर करें |
इन्हें भी पढ़ें:-
Mahindra XUV 3XO: जबरदस्त फीचर्स और गजब के परफॉरमेंस के साथ आती है Mahindra की यह कार
Yamaha R15S: शानदार फीचर्स और खास कीमत के साथ आती है Yamaha की यह खास कीमत