मनाली हिमांचल शहर का एक मशहूर हिलस्टेशन है जो प्राकृतिक सुंदरता और एडवेंचरस स्पोर्ट के लिए मशहूर है
अगर आप घूमना चाहतें है मनाली तो आपके लिए अप्रैल से जून और या अक्टूबर नवंबर का महीना बेस्ट है
अगर आप स्नो लवर हो तो आप के लिए अक्टूबर नवंबर का महीना बेस्ट है जहाँ पर आप स्नो एक्टिविटी कर सकतें हैं
आईये जानतें है मनाली घूमने की टॉप 5 जागह पहले नंबर की जगह है और भी कमाल की
पांचवे नम्बर पर है ओल्ड मनाली जैसे इसका नाम है वैसे ही यह जगह आपको फील भी कराती है
चौथे नम्बर पर है रिवर राफ्टिंग इन व्यास रिवर अगर आपको एडवेंचर पसंद है तो रिवर राफ्टिंग मनाली में मिस मत करना
तीसरे नम्बर पर है मॉल रोड और हडिम्बा देवी टेम्पल यह तो मनाली की जान है सबसे ज्यादा भीड़ आपकी यहीं पर मिलेगी
दूसरे नम्बर पर है सोलंग वैली एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए यह जगत बहुत ही ज्यादा फेमस है
पहले नंबर पर जो है वह है रोहतांग पास यह वह स्थान है जहाँ समर में भी स्नो फॉल हो जाता है