Toyota Innova Hycross New Price: महंगी हो गई Toyota Innova Hycross, अब कार खरीदने के लिए खर्च करने पड़ेंगे इतने लाख

Toyota Innova Hycross New Price: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की कीमत में बंपर उछाल आया है | इस पॉपुलर का कीमत में कई हजार रुपये का इजाफा हुआ है | कार के बेस मॉडल की कीमत में 17 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है |

Toyota Innova Hycross New Price:

Toyota Innova Hycross New Price
Toyota Innova Hycross New Price

 

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एक MPV है | कंपनी ने इस कार की कीमत में इजाफा किया है | इनोवा हाईक्रॉस के दाम में 36 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है | कार की कीमत में इजाफा होने के बाद इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 19.94 लाख रुपये से शुरू होकर 31.34 लाख रुपये तक पहुंच गई है |

Innova की कीमत में बढ़ोतरी:

Innova
Innova

 

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस छह ट्रिम्स के साथ मार्केट में हैं | इस कार के GX, GX(O), VX, VX(O), ZX और ZX(O) वेरिएंट भारतीय बाजार में शामिल हैं | इसके एंट्री लेवल वेरिएंट GX और GX(O) की कीमत में 17 हजार रुपये की बढ़ोतरी हुई है | वहीं इस कार के मिड-वेरिएंट VX और VX(O) की कीमत में 35 हजार रुपये का इजाफा हुआ है | इनोवा के टॉप मॉडल ZX और ZX(O) के दाम में 36 हजार रुपये बढ़ाए गए हैं |

क्या है Innova का वेटिंग पीरियड?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनोवा हाईक्रॉस का वेटिंग पीरियड भी घटा है | इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट के 45 दिन से लेकर 60 दिन तक का इंतजार करना पड़ सकता है | वहीं अगर आप आज इसके टॉप वेरिएंट्स के लिए बुकिंग करते हैं तो आपको इस गाड़ी की चाबी छह महीने बाद मिलेगी | वहीं पेट्रोल हाईब्रिड वेरिएंट के लिए 45 दिन का इंतजार करना होगा | इस गाड़ी के पिछले महीने तक वेटिंग पीरियड आठ महीने तक पहुंच गया था |

Innova Hycross की पावर:

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा मिलता है | गाड़ी में लगे इस इंजन से 172 hp की पावर मिलती है | इस इंजन के साथ में ऑटोमेटिक गियर बॉक्स भी लगा मिलता है | इनोवा में स्ट्रांग हाईब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, जिससे 184 hp की पावर मिलती है |

इनोवा 7-सीटर और 8-सीटर कॉन्फिगरेशन के साथ आती है | इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए 6 SRS एयरबैग्स भी लगे मिलते हैं | ये कार सात कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में है |

यह भी पढ़ें:

Samsung Galaxy S24 FE: दमदार परफॉरमेंस और मजबूत बैटरी के साथ आता है सैमसंग का यह खास स्मार्टफोन

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now