New IPO: जल्दी ही फार्मा सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी IPO लाने जा रही है | यह कंपनी फार्मा सेक्टर यानी दवा बनाने वाली कंपनियों के लिए रिसर्च एवं डेवलपमेंट में सहयोग करती है |
New IPO:
निवेशकों के लिए सुनहरा मौका है | जल्दी ही फार्मा सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी IPO लाने जा रही है | इस कंपनी का नाम साई लाइफ साइंसेज है | यह कंपनी आईपीओ के जरिए प्राथमिक बाजार से तीन हजार करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है | कंपनी स्मॉल मोलिक्यूल न्यू केमिकल इंटीटिज को डेवलप और मैन्यूफक्चर करती है | आसान भाषा में अगर कहें तो फार्मा सेक्टर यानी दवा बनाने वाली कंपनियों के लिए रिसर्च एवं डेवलपमेंट में सहयोग करती है | उनके लिए उत्पादन से लेकर वैल्यू चेन तक के लिए एंड डू एंड सर्विसेज उपलब्ध कराती है |
कैसे होगा शेयरों का आवंटन:
साई लाइफ साइंसेज की ओर से लाए जा रहे 3042 करोड़ के इस आईपीओ के लिए निवेशक 11 दिसंबर यानी बुधवार से बोली लगा सकेंगे | आईपीओ 13 दिसंबर तक बोली के लिए खुला रहेगा | इसके तहत तीन करोड़ 81 लाख शेयरों को ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचा जाना है |
जबकि 900 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू आ रहा है | इनमें 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए, 50 फीसदी शेयर योग्य संस्थागत निवेशको के लिए और 15 फीसदी गैर योग्य संस्थागत निवेशकों के लिए उपलब्ध रहेंगे. आईपीओ का प्राइस बैंड 522 रुपये से 549 रुपये के बीच तय किया गया है | आवेदन करने के लिए निवेशकों को कम से कम 27 शेयर खरीदने होंगे | खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14,823 रुपये है |
सीईओ ने बताया कंपनी का ग्रोथ पैटर्न:
साई लाइफ साइंसेज के सीईओ कृष्णम राजू कनुमूरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी कंपनी दुनिया की शीर्ष 25 बायोटेक कंपनियों में से 18 के साथ काम करती है | इसके अलावा कई उभरती हुई बायोटेक कंपनियों को भी अपनी सेवा देती है | भारत के विभिन्न इलाकों के अलावा यूके के मैनचेस्टर और यूएस के बोस्टन में भी उनकी मौजूदगी है | अगले पांच से 10 सालों में भारत इस सेक्टर में मजबूत स्थिति में होगा | आने वाले दिनों में भारत में चीन के बराबर में इस सेक्टर में कारोबार होने की संभावना है |
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है | यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है | निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें | Mtvnewsbharat.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है|)
यह भी पढ़ें:
Credit Card Fraud: Credit Card फ्रॉड के बढ़ रहे मामले, बचने के लिए हमेशा रहे सतर्क