Mtv News भारत

Aadhar Card: आधार कार्ड से पैसा निकालने वाले सावधान! एक गलती और पूरा अकाउंट हो जाएगा खाली

Aadhar

Aadhar Card: हाल ही में एक घटना उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुई थी | यहां के घोरावल कोतवाली क्षेत्र एक गांव में एक शख्स से दो लोगों ने आधार कार्ड से पैसे निकालने के नाम पर 15000 की ठगी कर ली थी |

Aadhar Card:

Aadhar Card
Aadhar Card

 

बाजार में इन दिनों आपको ऐसी कई दुकानें मिल जाएंगी, जहां लिखा होता है ‘Aadhar Card से पैसे निकाले जाते हैं’ | इन दुकानों पर अगर आप जाएंगे और आधार कार्ड से पैसा निकलवाना चाहेंगे, तो वहां बैठा व्यक्ति आपसे आपका आधार कार्ड लेगा और आपके अकाउंट से पैसे निकाल कर आपको दे देगा | इसके लिए दुकानदार कुछ रुपये चार्ज करता है | हालांकि, ये जितना आसान और सेफ दिखता है, असलियत में उतना है नहीं | खासतौर से अगर आप बाहर किसी शहर में हैं तब तो इससे बचकर ही रहें |

आधार कार्ड से पैसे निकलते कैसे हैं?

दरअसल, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी NPCI आधार इनेब्लड पेमेंट सिस्टम यानी एइपीएस की सुविधा देती है | आसान भाषा में कहें तो अगर आपका आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से लिंक है तो आप बिना एटीएम कार्ड के सिर्फ आधार कार्ड की मदद से अपने अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं |

इसके लिए आपको किसी माइक्रो एटीएम पर जाना होता है | जहां पर आप अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करके और फिंगरप्रिंट लगाकर बैंक खाते से पैसा निकाल सकते हैं | ये काम बैंक तो करती ही है, लेकिन कुछ दुकानदार जिन्हें आप बैंकिंग प्रतिनिधि (Business Correspondent) भी कह सकते हैं, वो भी ऐसा करते हैं | यह सेवा उन लोगों के लिए है, जो दूर-दराज के इलाकों में रहते हैं और जिनके पास स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन या पारंपरिक बैंकिंग सेवाओं की सुविधा नहीं है |

कैसे होता है फ्रॉड:

कैसे होता है फ्रॉड

 

हाल ही में एक घटना उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुई थी. यहां के घोरावल कोतवाली क्षेत्र एक गांव में एक शख्स से दो लोगों ने आधार कार्ड से पैसे निकालने के नाम पर 15000 की ठगी कर ली थी | इस मामले में पुलिस ने बताया था कि पीड़ित शिवनरायण विश्वकर्मा अपने गांव में मौजूद ऐसे दुकानदार (बैंकिंग प्रतिनिधि) के पास गया जो आधार कार्ड से पैसा निकालने का काम करते हैं | वहां जाकर उसने अपना आधार कार्ड दिया और पैसे निकालने की बात की |

Aadhar Card से पैसा निकालने वाले, लवकुश यादव और मनोज यादव ने पीड़ित से आधार कार्ड लिया और मशीन पर उससे अंगूठा लगवाया | लेकिन, पैसा नहीं निकला. पीड़ित से कहा गया कि सर्वर डाउन है. ऐसा उसके साथ दो बार किया गया | लेकिन, पीड़ित ने जब कुछ दिन बाद अपना पासबुक प्रिंट कराया तो पता चला कि इसी दिन उसके खाते से 15000 रुपये निकल चुके थे | पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया |

ये भी पढ़ें:

Upcoming IPO: स्टॉक मार्केट में तहलका मचाने को तैयार है ये VFX कंपनी, 18 दिसंबर को खुलेगा IPO

 

Exit mobile version