Ace EV 1000 Cargo: टाटा मोटर्स ने एक धमाकेदार इलेक्ट्रिक ट्रक किया लांच जाने दमदारन माइलेज और फीचर्स

Tata Motors Ace EV 1000 Cargo: टाटा मोटर्स देश की एक जानी मानी कंपनी है जिसका ऑटोमोबाइल सेक्टर में कोई जवाब नहीं जी एक से बढ़कर एक वहां लांच करती रहती है जिसके साथ टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहनों में भी काफी तेज़ी से आगे जा रही है इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती डिमांड के साथ ही भारतीय बाजार में टाटा एक नए ट्रक को लॉन्च कर दिया है | टाटा का ये नया ट्रक 161 किलोमीटर की रेंज के साथ मिल रहा है |

Tata Motors Ace EV 1000 Cargo Electric Truck:

Tata Motors Ace EV 1000 Cargo Electric Truck
Tata Motors Ace EV 1000 Cargo Electric Truck (Image Source by Tata Motors Ace EV 1000 Cargo Official website)

 

देश में लगातार इलेक्ट्रिक वाहनों की तेज़ी से डिमांड बढ़ती जा रही है | जिसमें केवल कार और बाइक ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में तेजी के साथ लांच किये जा रहे रहैं| इसी दौड़ को मद्दे नजर रखते हुए टाटा मोटर्स की तरफ सेर एक नया इलेक्ट्रिक ट्रक को लॉन्च किया गया है | टाटा Ace EV 1000 भारतीय बाजार में आ चूका है, जिसमें 1 टन सामान को लोड करने की क्षमता मिलेगी और ये ट्रक सिंगल चार्जिंग में लगभग 161 किलोमीटर की दूरी तय करने में भी सक्षम है |

टाटा का ये नया इलेक्ट्रिक ट्रक नए बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम के साथ दिया गया है | इसमें फ्लीट एज टेलीमैटिक्स सिस्टम के साथ और भी कई फीचर्स इस ट्रक में मिलते हैं | ट्रक निर्माता कंपनी का दावा है कि इस Ace ईवी को नए जीरो एमीशन (Zero-emission) मॉडल के तहत मार्केट में लाया गया है |

Tata Motors Ace EV 1000 Cargo New Electric Truck:

Tata Motors Ace EV 1000 Cargo New Electric Truck
Tata Motors Ace EV 1000 Cargo New Electric Truck

 

टाटा ने Ace EV को करीब दो साल पहले मार्केट में पेश किया था | अब टाटा Ace EV 1000 को मार्केट में लेकर आ गई है | इस नए ट्रक की लॉन्चिंग पर टाटा मोटर्स कॉमर्शियल व्हीकल के SCV & PU के वाइस प्रेसीडेंट और बिजनेस हेड विनय पाठक ने बताया है कि पिछले दो साल से हमारे Ace EV के कस्टमर इस शानदार ट्रक से भरपूर फायदा उठा रहे हैं, जिससे उन्हें प्रोफिट भी जबरदस्त हो रहा है और ये ट्रक टिकाऊ और बहुत मजबूत भी है | विनय पाठक का आगे कहना है कि ये ट्रक रिवॉल्यूशनरी जीरो एमीशन लास्ट-मील मोबिलिटी सॉल्यूशन के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर तैयार हो गया है |

रिपोर्ट के मुताबिक Ace EV 1000 को लेकर टाटा के बिजनेस हेड ने बताया कि हम इस नए ट्रक के साथ अपने उन कस्टमर्स के एक्सपीरियंस को और शानदार बनाना चाहते हैं, जो अलग-अलग सेक्टर में कार्य कर रहे हैं और इस ट्रक की सर्विस से अपनी इकोनॉमी में और भी इंप्रूवमेंट लाना चाहतें हैं. विनय पाठक ने आगे बताया कि Ace EV 1000 ग्रीन फ्यूचर के लिए बहुत ज्यादा सहयोगी साबित होने वाला है | वहीं लो कॉस्ट ओनरशिप के साथ ही डिलीवरी में भी सुपीरियर वैल्यू मिलेगी |

Tata Motors Ace EV 1000 Cargo Powertrain:

 

Tata Motors Ace EV 1000 Cargo Powertrain
Tata Motors Ace EV 1000 Cargo Powertrain

 

अगर हम बात करें इसके पावरट्रेन की तो टाटा Ace EV 1000 में Evogen पावरट्रेन लगा है, जो सात साल की बैटरी वारंटी के साथ दिया जाता है और इसमें मेंटेनेंस पैकेज भी पांच साल का मिलता है | टाटा का कहना है कि हर तरह के मौसम में ये ट्रक कारगर है, क्योंकि इसमें एडवांस बैटरी कूलिंग सिस्टम भी लगाया गया है और री-जेनेरेटिव ब्रेकिंग के फीचर को भी शामिल किया गया है | इस ट्रक में लगी इलेक्ट्रिक मोटर 27 kW या 36.2 bhp की पावर जनरेट करती है और 130 Nm का टॉर्क जेनरेट करती है |

Tata Motors Ace EV 1000 Cargo Fast Charging:

टाटा Ace EV 1000 में फास्ट चार्जिंग का फीचर को भी शामिल किया गया है | बैटरी डिस्चार्ज होने के बाद ये ट्रक लगभग 105 मिनट में फिर से चार्ज होकर अपना काम करने के लिए तैयार रहता है | फुली लोडेड कंडीशन में भी हाई ग्रेड एबिलिटी के साथ ये ट्रक आता है | इस ट्रक के फोर-व्हीलर में कोई राइवल ट्रक तो नहीं दिया गया है लेकिन थ्री-व्हीलर ब्रांड्स में Piaggio, Altigreen, बजाज और Euler जैसी कई कंपनियों के व्हीकल टाटा के इस ट्रक को भारतीय बाजार में जबरदस्त टक्कर दे सकते हैं | अगर हम बात करें इसके प्राइस की तो टाटा Ace EV 1000 की कीमत 9.21 लाख रुपये के करीब है |

Read more

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now