Mtv News भारत

Akshara Singh Desi look: अक्षरा सिंह के लुक के दीवाने हैं लोग आप भी देखें

Akshara Singh

Akshara Singh Desi look: अक्षरा सिंह भोजपुरी की एक जानी मानी एक्ट्रेस हैं जिनकी फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है जिसकी वजह से इनको खूब पसंद किया जाता है | एक्ट्रेस ने बहुत से बड़ी बड़ी फिल्मों में काम किया है जिससे यह और भी ज्यादा फेमस हैं |

Akshara Singh Desi look:

Akshara Singh Desi look
Akshara Singh Desi look

 

भोजपुरी की एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक बहुत प्रशिद्ध एक्ट्रेस हैं जिन्होंने भोजपुरी फिल्मो में अपनी अदाकारी से लोगों का दी तो जीता ही है, लेकिन वह सिंगर भी कमाल की हैं | अभी हालही में उनका आया एक गाना ‘पटना के परी ‘ बहुत ही ज्यादा पसंद किया गया है | एक्ट्रेस अपने फैशनेबल लुक के लिए भी जानी जाती हैं | आइये हम इसके शानदार फैशनेबल लुक के बारे में डिटेल्स में जानतें हैं |

लहंगा चोली डिज़ाइन:

लहंगा चोली डिज़ाइन

अक्षरा सिंह ने डीपनैक ब्लाउज़ के साथ हैवी डिज़ाइनर लहंगा पहन रखा है, साथ में कंधो पर चुन्नी डालकर कलाइयों में चूड़ियां पहना हुआ है | इस लुक को पूरा करने के लिया एक्ट्रेस ने हाथों में मेहँदी लगा रखा है, हाथों में मेहंदी और चेहरे पर आता हुआ बाल क़यामत ही लग रहा है , जिससे एक्ट्रेस की आदाएं और भी ज्यादा कातिलाना हो गई है |

ग्रीन कलर साडी:

ग्रीन कलर साडी

 

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह हाफ स्लीव वाले ब्लाउस के साथ ग्रीन कलर की साडी को कैरी की हुईं हैं | एक्ट्रेस ने कानो में कुण्डल के साथ हाथों में हरी कलर चूड़ियां पहन रखा है | एक्ट्रेस ने कानो में में शानदार झुमके के साथ नाक में नथुनी पहने बालों का जूड़ा बना रखा है | एक्ट्रेस ने इस ड्रेसिंग सेन्स को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने हावी नेकलेस कोप पहना हुआ है, जिससे इनकी अदाओं ने फैन्स को अपना दीवाना बना रखा है |

ब्लैक साडी के साथ पिंक कलर ब्लाउज़:

ब्लैक साडी के साथ पिंक कलर ब्लाउज़

 

एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की साडी के साथ पिंक कलर का ब्लाउज़ पहना हुआ है साथ में एक्ट्रेस ने हाथो में अंगूठी के साथ चूड़ा भी पहन रखा है | माथे पर छोटी बिन्दी के साथ एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला छोड़ रखा है, जिससे इनकी स्माइल और भ्ही कातिलाना लग रही है |

ग्रीन कलर नेट साडी:

ग्रीन कलर नेट साडी

 

एक्ट्रेसस ने स्लीवलेस ब्लाउज़ के साथ हलके ग्रीन कलर की नेट वाली साडी पहन रखा है जो आपको भी खूब पसंद आएगी इस खास ड्रेस को पूरा करने के लिए एक्ट्रेस ने हाथों में ग्रीसन कलर की चूड़ियों को पहन रखा है, साथ में बालों को हल्का कर्ली किया हुआ है | जिससे इनकी आदाओं को खूब पसंद कर रहें हैं लोग |

सिंपल साडी ब्लाउज़ :

सिंपल साडी ब्लाउज़

 

अक्षरा सिंह ने सिंपल साडी के साथ छींटेदार ब्लाउज़ पहन रखा है बालों को खुला रखकर एक्ट्रेस ने पिंक कलर की चूड़ियां पहना हुआ है एक्ट्रेस इस खास ड्रेस में अपनी आदाओं का जलवा बिखेर रहीं हैं |

इन्हें भी देखें:- Akshara Singh Khesari Lal Yadav Song: खेसारी लाल-अक्षरा सिंह ने इस गाने में लगाया रोमांस का तड़का

Aisha Khan in traditional saree look: आयशा खान के इन ट्रेडिशनल लुक के दीवाने हैं लोग

Bhojpuri Song Pagal Banaibe: खेसारीलाल के गाने में काजल राघवानी का कातिलाना अंदाज लोगों ने किया खूब पसंद

 

Exit mobile version