Ananya Panday New Movie :बताया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन की आने वाली इस नई ब्लॉकबस्टर फिल्म की फ्रेंचाइजी में अनन्या पांडे काम करना चाहती हैं | इस समय अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर अनन्य अनन्या खूब चर्चा में बनी हुईं हैं |
Panicked at the disco 🪩🕺🏻 pic.twitter.com/2nhe5hTBq7
— Ananya Panday (@ananyapandayy) January 13, 2024
Contents
Ananya Panday New Movie :
अनन्या पांडे का बयान के बाद फ्रेंड्स यह जानने के लिए काफी एक्साइटेड हो रहे है अनन्या पांडे किसी फिल्मों में काम करना चाहतीं हैं या नहीं यदि आप अभी इनके फैन हैं तो बने रहे हमारे साथ इस सीरीज में विस्तार से हम बताने वाले हैं अनन्य पांडे के बारे में|
इस फिल्म में अनन्या पांडे काम करना चाहती हैं :
हाल ही में अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह अभिषेक बच्चन की सुपरहिट फिल्म धूम की फ्रेंचाइजी में काम करना पसंद कर रही हैं | अनन्य पांडे फिल्म धूम फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना चाहती हैं | धूम के साथ बातचीत में अनन्य पांडे से उसे फिल्म फ्रेंचाइजी के बारे में पूछा गया | जिसका वह हिस्सा बनना पसंद करेंगे और उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के धूम फ्रेंचाइजी में काम करने के लिए शामिल होने की इच्छा को जाहिर कीं हैं |
अनन्य पांडे के बारे में आदित्य राय :
बॉलीवुड में अभी आजकल अनन्या पांडे और आदित्य राय कपूर को लेकर चर्चा हो रही हैं अटकलें लगाई जा रहे हैं कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं दोनों ने हालांकि अभी तक अपनी अफेयर को स्वीकार नहीं किया जब इनसे इस बारे में सवाल किया गया तो दोनों ने इस बात को अफवाह साबित कर दिया है | बता दे की ‘कॉफी विद करण 8’ के एपिसोड में आदित्य राय कपूर ने अनन्या पांडे के काम की खूब तारीफ की थी |
इस फिल्म में आ चुकी हैं अनन्य पांडे नजर :
अनन्या पांडे को हाल ही में खो गए हम मूवी में देखा गया था | जहां वह अर्जुन सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिएक्शन मिले हैं | इस फिल्म को आप Netflix पर देख सकते हैं | जहां पर अनन्या पांडे का अभिनय कमाल का रहा है | वहीं पर दर्शक भी अनन्या पांडे को खूब पसंद कर रहे हैं, जिसकी वजह से वह और भी चर्चा में रहती हैं |