Mtv News भारत

Apple iphone 16 pro max: लांच से पहले ही iphone के इस दमदार मॉडल का फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

Apple iPhone 16 pro max Specifications

Apple iphone 16 pro max: जैसा की आपको पता है की Apple स्मार्टफोन की बहुतही शानदार कंपनी है जो अपना एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मार्केट में लांच करता रहता है इसी के साथ Apple अपना एक और धमाकेदर स्मार्टफोन Apple iphone 16 pro max लांच करने का फैसला किया है लांच से पहले ही इस मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और प्राइस लीक हो गयी है अगर आप भी iphone को पसंद करतें हैं बने रहिये हमारे साथ जहाँ पर हम इस आने वाले फ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और प्राइस के बारे में डिटेल्स में बताने वाले हैं |

Apple iPhone 16 pro max Price in India:

Apple iPhone 16 pro max Price in India
Apple iPhone 16 pro max Price in India (Image Source by Apple Official Website)

 

iOS v18 के साथ मिलने वाले इस Apple के मॉडल की एक्सपेक्टेड कीमत ₹1,59,900 बताया जा रहा है यह शानदार स्मार्टफोन एक एक्सपेंसिव फ़ोन है लेकिन इसका लुक है बहुत ही दमदार है हैंडफील भी होने वाला है जबरदस्त |

Apple iPhone 16 pro max Specifications:

Smartphone Name Apple iPhone 16 Pro max
Price ₹1,59,900
Processor Apple Bionic A18 Pro Chipset
Storage 128GB
Ram 8 GB
Display 6.9 Inch Super Retina XDR OLED
Back Camera 48 MP + 48 MP + 12 MP
Selfie Camera 12 MP
Battery 4676 mAh
Charger 15W

 

4676 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आने वाले इस खतरनाक स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें बहुत शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन मिलने वाला है जिसको आप नीचे दिए गए टेबल में डिटेल्स में जान सकतें हैं |

Apple iPhone 16 pro max Design:

iPhone 16 pro max Design

यह जबरतदस्त स्मार्टफोन की डिज़ाइन की बात करें तो यह फ़ोन प्रीमियम लुक के साथ आता है | यह फोन चार कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता है जोकि Black Titanium, White Titanium, Blue Titanium, Natural Titanium है | इस फ़ोन के लेफ्ट साइड में ओपन क्लोज और वैल्यूम अप डाउन बटन दिया गया है नीचे की तरफ C टाइप का चार्जिंग पोर्ट पाया जाता है |

पीछे की तरफ लेफ्ट साइड में ट्रिपल कैमरा दिया जाता है साथ में एक फ़्लैश पाया मिलने वाला है | इस फ़ोन की बैक बॉडी प्लास्टिक की बानी हुई है | इस फ़ोन को पानी से बचाने के लिए IP68 प्रूफ बनाया गया है जिससे यह फ़ोन पानी में लगभग 30 मिनट तक रह सकता है साथ में इस फ़ोन को डस्ट प्रूफ भी बनाया गया है |

Apple iPhone 16 pro max Display:

इस फ़ोन में आपको 6.9 इंच का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जोकि 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है साथ में 1800 x 3200 pixels का रेजुलेशन दिया जाता है, इस डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 कंपनी के द्वारा क्लेम्ड किया जा रहा है | इस डिस्प्ले का Pixel Density – 532 ppi का पाया जाता है| यह एक पंच होल टाइप डिस्प्ले है जिसका ब्राइटनेस 2000 nits का मिलने वाला है |

Apple iPhone 16 pro max Performance:

इस iphone के परफॉरमेंस को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए इस iphone में हेक्सा कोर CPU के साथ Apple Bionic A18 Pro Chipset का प्रोसेसर देखने को मिलता है | अगर हम इसके आर्किटेक्चर की बात करें तो इसमें 64 bit का आर्किटेक्चर पाया जाता है | इसमें 4 nm का फेब्रिकेशन मिलता है, इस फ़ोन में Apple Pro Class 6-Core GPU का शानदार ग्राफ़िक्स दिया जाने वाला है |

Apple iPhone 16 pro max Camera:

iPhone 16 pro max Camera

यह फ़ोन ट्रिपल धमाकेदार कैमरा के साथ आता है जिसमें एक 48 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और एक 12 MP का टेलीफोटो कैमरा पाया जाता है जिसके साथ में ऑटो फोकस LED फ्लैश पाया जाता है | इस कैमरे का इमेज रेजुलेशन 8150 x 6150 Pixels पाया जाता है अगर हम इसके वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स के बारे में बताएं तो इसमें photography Apple ProRAW Wide color capture for photos and ,Live Photos, Lens correction (Ultra Wide) ,Advanced red-eye correction ,Auto image stabilization, Burst mode, Photo geotagging, 12MP 2x Telephoto (enabled by quad‑pixel sensor): 48 mm, ƒ/1.78 aperture,, 6x optical zoom range जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं जाता है |

अगर हम बात करें इसके फ्रंट कैमरा के बारें में तो इसमें एक 12 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा पाया जाता है इस कमरे के द्वारा 4K रेजुलेशन पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं |

Apple iphone 16 pro max Storage and Ram:

यह फ़ोन 128GB के स्टोरेज के साथ आने वाला है जिसको आप एक्सपैंड नहीं कर सकतें हैं साथ में OTG USB दिया जाता है | अगर हम इसके Ram के बारे में बताएं तो इसमें8 GB की LPDDR5 टाइप Ram मिलने वाली है |

Apple iPhone 16 pro max Battery and Charger:

इस फ़ोन में एक 4676 mAh Battery की Li-ion टाइप की बड़ी बैटरी पायी जाने वाली है | जोकि Removable नहीं है | इसमें 15W का फ़ास्ट चार्जर पाया जाता है जिसकी USB Type-C है |

Apple iPhone 16 pro max Network & Connectivity:

इस शानदार स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें दो नैनो सिम स्लॉट पाया जाता है जो की 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | इस फोन में एक Wi‑Fi 7 पाया जाता है साथ में एक v5.4 का ब्लूटूथ देखने को मिलता है | इसमें एक Glonass का A-GPS दिया गया है |

Read More

 

Exit mobile version