Mtv News भारत

Asus VivoBook 14 Specifications:स्टूडेंट के लिए बेस्ट है यह लैपटॉप जाने फीचर्स और प्राइस

Asus VivoBook 14

Asus VivoBook 14: जैसा की हम सभी जंतगें हैंकि Asus लैपटॉप की बहुत ही शानदार कंपनी है, जोकि अपने नए लैपटॉप के मॉडल को मार्केट में लेकर आती रहती है इसबार Asus के एक ऐसे मॉडल के बारे में बताने जा रहें है जो स्टूडेंट और प्रोफेशनल वॉर्क के लिए है शानदार | यदि आप भी एक स्टूडेंट हैं और प्रोफेशनल वर्क करतें हैं तो बने रहें हमारे साथ यहाँ पर इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस के बारे में डिटेल्स में जानकारी देने वाले हैं |

Asus VivoBook 14 Price:

Asus VivoBook 14 Price
Asus VivoBook 14 Price(Image source by Vivobook Asus website)

Asus ब्रांड का यह लैपटॉप Windows 11के साथ आता है जिसकी कीमत Rs. 43,990 हैं यह एक मिडरेंज का प्रीमियम लैपटॉप है जो की स्टूडेंट्स के लिए है बहूजत ही खास |

Asus VivoBook 14 Specifications:

Asus के इस लैपटॉप का मॉडल नाम X1400EA-EK543WS है जिसके स्पेसिफिकेशन्स हैं लाजवाब जिसको आप नीचे दिए टेबल में आसानी से जान सकतें हैं |

Brand and Model Name Asus VivoBook 14
Price Rs. 43,990
Operating System Windows 11
Display 14 Inch Full HD Display, 16:9 Aspect Ratio, LED Backlit, 60Hz Refresh Rate, 220 Nits 45% NTSC Color Gamut, Anti-Glare
Processor 11th Gen, Intel Core i5-1135G7
Memory 16 GB, LDDR4 Type
Storage 512 GB, M.2/Optane, SSD
Battery 2 Cell, Li-Ion
Warranty 1 Year

 

Asus VivoBook 14 General Information:

Asus का यह लैपटॉप 19.9 Millimeter thickness के साथ आता है जिसका Dimensions(WxDxH) 325.4 x 216 x 19.9 mm के साथ इसका वेट 1.60 Kg का है | इस लैपटॉप का कलर Indie Black है | जो एक साल वारंटी के साथ आता है |

Asus VivoBook 14 Display:

अगर हम बात करें इस दमदार लैपटॉप के डिस्प्ले की तो इसमें 14 इंच का डिस्प्ले पाया जाता है जो 1920 x 1080 Pixels रेजुलेशन और 157 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है | अगर हम बात करें इस दमदार डिस्प्ले के फीचर्स के बारे में तो इसमें Full HD Display, 16:9 Aspect Ratio, LED Backlit, 60Hz Refresh Rate, 220 Nits 45% NTSC Color Gamut, Anti-Glare Display जैसे दमदार फीचर्स दिए जातें हैं इस लैपटॉप का डिस्प्ले में टच स्क्रीन नहीं दिया गया है |

Asus VivoBook 14 Performance and Storage:

Performance and Storage

 

इस लैपटॉप की परफॉरमेंस को दमदार बनाने के लिए इसमें एक 11th Gen का Intel Core i5-1135G7 प्रोसेसर दिया जाता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 2.4 Ghz है | इसमें एक Intel Iris Xe का ग्राफ़िक्स प्रोसेसर पाया जाता है | इसके स्टोरेज की बात करें तो इसमें 512 GB की M.2/Optane टाइप की SSD मिलती है |

Asus VivoBook 14 Memory:

Asus के इस लैपटॉप में 16 GB का LDDR4 टाइप रैम दी जाती है जिसकी स्पीड 3200 Mhz पायी जाती है इसमें दो मेमोरी स्लॉट दिया गया है तो आप इसे एक्सपैंड कर सकतें हैं | इसमें मेमोरी लेआउट 2*8 Gigabyte का देखने को मिलता है |

Asus VivoBook 14 Battery and Networking:

Battery and Networking

 

अगर हम बात करें इसके बैटरी की तो इसमें 2 Cell वाली Li-Ion टाइप की बैटरी दी जाती है | इसमें एक 65W का अडॉप्टर पाया जाता है इस बैटरी की लाइफ की बात करें तो इसकी लाइफ 86 Hrs की पायी जाती है | अगर हम बात करें इसके नेटवर्किंग की तो इसमें 802.11की वायर लेस्स लेन पायी जाती है | इसमें एक ब्लूटूथ और एक Wi-Fi Version5.1 पाया जाता है |

Asus VivoBook 14 Ports and Multimedia:

Ports and Multimedia

 

इस लैपटॉप में दो USB2.0 टाइप पोर्ट, एक USB टाइप C, एक SD कार्ड रीडर, एक हैडफ़ोन जैक और एक माइक्रोफ़ोन जैक पाया जाता है | अगर हम बात करें इसके मल्टीमीडिया की तो इसमें एक वेब कैमरा पाया जाता है जिससे 720 पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतें है | इस लैपटॉप में इन-बिल्ट स्पीकर दिया जाता है और साथ में एक इन-बिल्ट माइक्रोफ़ोन देखने को मिलता है |

Asus VivoBook 14 Other and Peripherals:

इसमें एक चैकलेट कीबोर्ड दिया जाता है यह लैपटॉप 1 साल के वारंटी के साथ आता है | अगर हम इसके पैकेज की बात करें तो इसमें लैपटॉप के साथ पावर अडॉप्टर, यूजर गाइड, वारंटी डाक्यूमेंट दिया जाता है |

Exit mobile version