Asus VivoBook 15: धमाकेदार फीचर्स और गजब के स्पेसिफिकेशन्स के साथ आ रहा है आसुस का यह लैपटॉप

Asus VivoBook 15: जैसा की आप सभी लोग जानते हैं की आसुस लैपटॉप की एक बहुत ही फेमस कम्पनी है जिसके एक आने वाले नए मॉडल के बारे में आपको बताने वाले हैं जिसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन है कमाल का, इस लैपटॉप का मॉडल नाम Asus VivoBook 15 है | जो की अपने प्रीमियम लुक के साथ आता है | अगर आप लेना चाहतें हैं Asus का यह मॉडल तो जाने इसके बारे में डिटेल्स में |

Asus VivoBook 15 Price in India:

Asus VivoBook 15 Price in India
Asus VivoBook 15 Price in India (Image source Asus VivoBook Official Website)

 

Core i5 10th Gen के साथ आने वाला यह लैपटॉप होने वाला है है बहुत ही कमल का, अगर हम इसके प्राइस की बात करें तो यह लैपटॉप Rs. 45,889 के साथ आता है | यह लैपटॉप एक मिडरेंज का है | यह लैपटॉप स्टूडेंट के बजट में परफेक्ट आता है |

Asus VivoBook 15 Specifications:

512 GB SSD कार्ड और Windows 10 के साथ आने वाले इस लैपटॉप का स्पेसिफिकेशन हैं कमाल के, नीचे दिए गए टेबल में आप इसके स्पसिफिकेशन के बारे में डिटेल्स में जान सकतें हैं |

Laptop Name Asus VivoBook 15
Price Rs. 45,889
Processor Intel Core i5-1035G1 (10th Gen)
Storage 512 GB, SSD
Ram 8 GB Ram DDR4 Type
Display 15.6 Inches (Full HD IPS LED Display)
Web Camera 720p HD
Graphic processor Intel UHD
Battery 2 Cell  Li-Ion Type
Charger 45 W, AC Adapter

 

Asus VivoBook 15 Display:

Display
Display

 

आसुस के इस प्रीमियम लैपटॉप में 15.6 इंच का Full HD IPS LED Backlit Anti-glare डिस्प्ले पाया जाता है | जोकि एक LED डिस्प्ले है | अगर हम इस डिस्प्ले के रेजुलेशन की बात करें तो यह डिस्प्ले 1920 x 1080 Pixels रेजुलेशन के साथ आता है | इस डिस्प्ले को और भी खास बनाने के लिए 141 ppi दिया जाता है | यह एक टच स्क्रीन डिस्प्ले नहीं है |

Asus VivoBook 15 Performance:

इस लैपटॉप को शक्तिशाली बनाने के लिए इंटेल का कोर i5-1035G1 का प्रोसेसर 10th Gen के साथ आता है | इस प्रोसेसर को और भी मजबूत बनाने के लिए 1.0 Ghz की क्लॉक स्पीड दी जाती है | इस क्लप्टोप में एक शानदार Intel UHD का ग्राफ़िक्स प्रोसेसर पाया जाता है |

Asus VivoBook 15 Memory and Storage:

Memory and Storage
Memory and Storage

 

इस प्रीमियम लैपटॉप के मेमोरी की बात की जाए तो इसमें 8 GB की DDR4 टाइप रैम मिलने वाली है | इसमें एक ही मेमोरी स्लॉट मिलता है तो इसमें आप मेमोरी और एक्सपैंड नहीं किया जा सकता है | यह मेमोरी 1×8 Gigabyte लेआउट के साथ आती है | अगर हम इसके स्टोरेज की बात करें तो इसमें 512 GB की SSD मिलने वाली है जो की इस लैपटॉप के स्पीड को और फ़ास्ट करने में मदद करती है |

Asus VivoBook 15 Battery:

इस लैपटॉप में 2 Cell की एक Li-Ion टाइप बैटरी पायी जाती है, इस बैटरी को चार्ज करने के लिए एक 45 W का AC Adapter पाया जाता है |

Asus VivoBook 15 Networking:

Networking
Networking

 

इस शानदार लैपटॉप में Networking के लिए Wireless LAN दिया गया है साथ में एक 4.1 वर्जन का ब्लूटूथ देखने को मिलता है, इसमें Wifi वर्जन 5 मिलने वाला है | अदर नेटवर्किंग ऑप्शन में एक Multi-Format SD media card reader दिया जाने वाला है |

Asus VivoBook 15 port:

अगर हम इसके स्लॉट की बात करें तो इसमें एक USB 3.0 slots,दो USB 2.0 slots और एक USB Type C स्लॉट दिया जाता है | साथ में एक SD Card Reader, एक Headphone Jack और साथ में एक Microphone Jack मिलने वाला है |

Asus VivoBook 15 Multimedia:

Multimedia
Multimedia

 

अगर हम इसके मल्टीमीडिया की बात करें तो इसमें एक Webcam पाया जाता है | जिससे आप 720p HD पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं | इसमें इनबिल्ड स्पीकर पाया जाता है | इस लैपटॉप में Built-in Microphone पाया जाता है |

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now