Bajaj Freedom 125 Price Cut: दुनिया की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 है | बजाज की इस बाइक की लॉन्चिंग के साथ ही ये वेरिएंट मार्केट में छा गया | ये बाइक तीन वेरिएंट में मार्केट में मौजूद है |
Bajaj Freedom 125 Price Cut:
बजाज ऑटो ने देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की पहली सीएनजी बाइक फ्रीडम 125 (Freedom 125) को इसी साल मार्केट में लॉन्च किया था | हाल ही में खबर सामने आई कि बजाज ऑटो ने फ्रीडम 125 और पल्सर के दाम में कटौती की है, जिसे ऑटोमेकर्स ने मिसलीडिंग कहा है | एक ब्रोकरेज फ़र्म की दी गई जानकारी को ऑटोमेकर्स ने गलत ठहराया है |
बजाज ने नहीं घटाए कोई दाम:
बजाज ऑटो ने बताया कि मोटरसाइकिल की कीमत कम करने को लेकर जो भी अफवाह मार्केट में आई, वो गलत है | कंपनी ने अक्टूबर 2024 में बाइक की कीमत में कटौती की थी | फिलहाल सीएनजी बाइक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है |
फ्रीडम 125 के टॉप मॉडल की कीमत 1,10,000 रुपये है | बजाज ऑटो का कहना है कि इस मोटरसाइकिल की कीमत से लेकर फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है | इस वेरिएंट की सेल सीएनजी बाइक की सेल का 72 फीसदी है |
बजाज फ्रीडम 125 के बेस वेरिएंट की भी 13 फीसदी की सेल हुई है | कंपनी ने एंट्री लेवल वेरिएंट की कीमत में अक्टूबर 2024 में बदलाव किया था | इस मॉडल की कीमत 95 रुपये से घटाकर 90 हजार रुपये की गई थी | इस वेरिएंट की कीमत में कटौती की वजह ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स को आकर्षित करने की थी |
देश की पहली सीएनजी बाइक के मिड वेरिएंट की सेल 15 फीसदी तक हुई है | इस समय मार्केट में इस वेरिएंट की कीमत 95 हजार रुपये है |
बजाज फ्रीडम 125 (Bajaj Freedom 125)
देश की पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125 में 4-स्ट्रोक, एयर-कूल्ड इंजन लगा है | बाइक में लगे इस इंजन से 8,000 rpm पर 9.5 PS की पावर मिलती है और 5,000 rpm पर 9.7 Nm का टॉर्क जनरेट होता है | इस बाइक एक बार में 2 किलोग्राम तक सीएनजी भरवाई जा सकती है, जिससे ये मोटरसाइकिल एक बार में 200 किलोमीटर तक की दूरी तय करने का दावा करती है |
बजाज की इस बाइक को जरूरत पड़ने पर पेट्रोल मोड में भी चलाया जा सकता है | इस मोटरसाइकिल में दो लीटर तक पेट्रोल भरवाने की कैपेसिटी है | ये बाइक पेट्रोल मोड में 130 किलोमीटर तक जा सकती है | बजाज फ्रीडम 125 की एक्स-शोरूम प्राइस 89,997 रुपये से शुरू है |
यह भी पढ़ें: