Contents
Benefits For Employees:
जैसा की आप सभी लोगों को पता है की यह चुनावी साल है देश में आम चुनावों घोसड़ा होने वाली है जिससे पहले ही केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा धड़ाधड़ फैसले लिए जा रहे हैं | बताया जा रहा है की एलआईसी और बैंक कर्मचारियों की वेतन बढ़ाने के अलावा कई राज्य सरकारों के द्वारा डीए में भी इजाफा कर दिया गया है | यह साल एम्प्लॉय के लिए Benefits For Employees होने वाला है |
Salary and DA Hike:
Benefits For Employees: सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों-पेंशनर्स को दिया बड़ा तोहफा जानिए क्या-क्या मिला फायदा
Know more:-https://t.co/5bAiEu2QHf#LIC pic.twitter.com/3dnoQ9SoIx— Mtv news bharat (@mtvnewsbharat) March 16, 2024
जैसा की यह एक चुनावी साल है जिसमें लोकसभा चुनावों का ऐलान शनिवार को किसी भी समय किया जा सकता है जिसको ध्यान में रखते हुए आम चुनावी पार्टियां पूरी तरह से चुनाव की तैयारी में लग गईं हैं | केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा ज्यादा से लोगों को अपने साथ जोड़ने के , एक से एक लुभावने वेड किये जा रहें हैं जिसमें सभी पार्टियां लगी हुईं हैं | Benefits For Employees
इनमें सैलरी हाइक (Salary Hike) से लेकर डियरनेस अलाउंस (Dearness Allowance) और कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों की सुनवाई की सुनवाई करते हुए समिति का गठन जैसे कई फैसले शामिल किये गए हैं | आइए हम इसको बिस्तर से समझ लेते हैं कि अब तक कैसे-कैसे कर्मचारियों और पेंशनर्स को कितना लाभ मिल चूका है |
Increased salary of LIC and bank employees:
बैंक कर्मचारियों की जारी सैलरी को बढ़ाने का फैसला केंद्र सरकार के द्वारा महाशिवरात्रि के दिन ले लिया गया था | सभी पब्लिक सेक्टर बैंकों के लगभग 8.5 लाख कर्मचारियों और अधिकारियों की वेतन में की सौगात दे दी गई है |
बताया जा रहा है की केंद्र सरकार के इस फैसले के तहत कर्मचारियों का वेतन 17 फीसदी से बढ़ा दी गई है, और यह फैसला नवंबर, 2022 से लागू किया जाएगा | इससे कर्मचारियों को एरियर भी मिलने वाला है | बैंक कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने के बाद सरकार ने जीवन बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के कर्मचारियों की सैलरी भी 17 फीसदी बढ़ा दी गई | यह फैसला 1 अगस्त, 2022 से लागू माना जाने वाला है |
इससे एलआईसी के करीब 1 लाख कर्मचारियों और लगभग 30 हजार पेंशनर्स को राहत मिलने वाली है | एलआईसी कर्मचारियों के लिए नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में योगदान को भी 10 फीसदी से बढ़ाकर 14 फीसदी से बढ़ा दिया गया है | इससे उन 24 हजार कर्मचारियों को बड़ा फायदा होने वाला है जिन्होंने 1 अप्रैल 2010 के पास जोइनिंग लिया है |
Many states gave the gift of DA:
न्यूज़ हिसाब से बताया जा रहा है की केंद्र सरकार ने अन्य सभी कर्मचारियों को होली के तोहफे एक तौर पर बढ़े हुए डीए का तोहफा भी दिया गया था | इसके बाद कई सारे राज्यों ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का डीए 4 फीसदी से बढ़ा दिया गया है | डीए में बढ़ोत्तरी करने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, असम, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और उत्तराखंड को शामिल किया गया है | सभी राज्यों में लगभग 4 फीसदी डीए बढ़ाया गया है. इससे लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा मिलने वाला है | इस फैसले से कर्मचारियों को न सिर्फ बढ़ी हुई वेतन मिलेगी बल्कि एरियर का लाभ भी होने वाला है |