Best Bollywood Films: स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचा कर रखा है | लोग इस फिल्म को खूब पसंद कर रहें हैं इसी तरह हम आपको कुछ फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं | जिन फिल्मों ने फिंल्मों ने आते ही बॉक्सऑफिस ने मचा रखा था भौकाल |
Best Bollywood Films Stree 2:
फिल्म ‘स्त्री’ का फर्स्ट पार्ट सुपर हिट होने के बाद मेकर्स सीक्वल लेकर आए, जिसका जादू लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है। स्त्री-2 ने पहले दिन खतरनाक ओपनिंग के साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए। हॉरर-कॉमेडी फिल्म की कहानी और किरदार को दर्शक का बराबर प्यार मिल रहा है। फिल्म में राजकुमार राव , श्रद्धा कपूर , पंकज त्रिपाठी , अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में हैं । हॉरर कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म से पहले इन पांच फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में।
Jawan:
2023 में आयी शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही तबाही मचाते हुए 75 करोड़ की कमाई कर ली थी इस फिल्ल्म के मुख्य किरदार में दीपिका पादुकोण, विजय सेतुपति, योगी बाबू, प्रियामणि, एजाज खान और सुनील ग्रोवर नजर आए थे। यह एक दमदार और शानदार फिल्म थी |
12th Fail:
2023 में आयी यह फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की वास्तविक जीवन पर आधारित है | इस फिल्म को IMDB पर 8.9 की रेटिंग मिली है इस धमाकेदार फिल्म के मुख्य रोल में विक्रांत मेस्सी, मेधा संकर और अनंत जोशी हैं |
Salaar:
यह धाकड़ फिल्म सत्ता, रक्तपात और विश्वासघात की इस गाथा में एक हिंसक रूप से लड़े गए राज्य का भाग्य दो मित्रों से शत्रु बने लोगों के बीच के तनावपूर्ण संबंधों पर आधारित है | यह प्रभास की बहुत ही धमाकेदार फिम है, जिसको IMDB पर 6.5 की रेटिंग मिली है इस फिल्म के मुख्य रोल में प्रभास, प्रृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हसन को देखा गया है |
Kalki 2898 AD:
यह भी एक जबरदस्त फिल्म है जिसको ललोगों ने खूब पसंद किया है | यह खास फिल्म उस समय की है जब भगवान विष्णु के अंतिम अवतार का आगमन होता है और अंधकार के विरुद्ध युद्ध आरम्भ होता है, जिससे काशी के अंधकारमय शहर में रहने वालों का भविष्य बदल जाता है। इस फिल्म को IMDB पर 7.5 की रेटिंग मिली है इस धमाकेदार फिल्म के मुख्य रोल में मुरुनाल ठाकुर, दीपिका पादुकोन और अमिताभ बच्चन हैं |
Animal:
यह भी 2023 में आयी यह एक जबरदस्त फिल्म है | यह खास फिल्म एक शक्तिशाली उद्योगपति का कठोर पुत्र विदेश में कई वर्ष बिताने के बाद घर लौटता है और अपने पिता की जान को खतरा पहुंचाने वालों से खूनी बदला लेने की कसम खाता है। यह भी एक जबरदस्त फिल्म है जिसको IMDB पर 6.2 की रेटिंग मिली है इस फिल्म के मुख्य रोल में रणबीर कपूर अनिल कपूर रसमिका मंधना और बॉबी देओल को देखा गया है |