Contents
Best Laptops For Students Under Rs.30000 :
हम यहाँ पर पांच ऐसे लेपटॉप के बारे में आपको बताने वाले है जो की स्टूडेंट को यह लेपटॉप काफी पसंद आने वाला है जिसमे हम लेपटॉप के प्राइस, डिज़ाइन, कॉन्फिग्रेशन, वेट अदि सबके बारे में बात करने वाले हैं अगर आप एक स्टूडेंट हैं और आपको 2024 में 30000 के अंदर एक बेस्ट लेपटॉप चाहिए तो हमारे साथ बने रहिये |
Laptop HP 14s :
इस सीरीज में जो हमारा पहला लेपटॉप है वह है HP 14s इसकजो करेंट प्राइस चल रहा है वह है लगभग 32000 Rs. लेकिनयह लेपटॉप आपको आसानी से 30000 में आपको मिल जायगा डिस्काउंट के साथ इस लेपटॉप में हमें ई i3 का 11 जेनरेशन प्रोसेसर मिल जाता है (2 Core 4 Threads) वाला | इसकी Ram एक्सपेंडेबल है 16GB तक यह लेपटॉप स्टूडेंट, स्कूल, कॉलेज इस सब के लिए यह लेपटॉप परफेक्ट होगा, अगर हम इसपर डिजाइनिंग, कोडिंग, ऑफिस वर्क सब कर सकते है |
इस लेपटॉप में हमें MS ऑफिस लाइफ टाइम के लिए मिल जाता है | लैपटॉप में 8GB DDR4 रैम है 3200MHz वाली और साथ में 265GB की nvme gen . 3 वाली SSD मिल जाती है यह लैपटॉप 14 इंच के डिस्प्ले के साथ 250 Nits Brightness वाला आता है अगर हम इसके बैटरी की बात करें यह 4 से 5 बैकअप देती है, यह लेपटॉप फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है जोकि 45 M के अंदर चार्ज हो जाती है इस लेपटॉप में एलेक्सा का भी सपोर्ट मिल जाता है |
Laptop Acer Aspire 3 :
इसमें हमारा दूसरे नंबर का लेपटॉप है Acer Aspire 3 इसका करंट प्राइस 30000 Rs. है जिसमे हमें रइज़ेन का लेटेस्ट प्रोसेसर मिल जाता है, यह लेपटॉप पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ रइज़ेन 3 का 4 Core 8 Threads वाला प्रोसेसर दिया गया है | यह लैपटॉप 8GB (LDDR 5) 5500 mhz रैम के साथ आता है |
अगर हम स्टोरेज की बात करे तो 512GB nvm की gen4 SSD आती है | इस लेपटॉप की सबसे खास बात यह है की इसमें प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज तीनो लेटेस्ट मिलती है इस लेपटॉप 15.6 इंच की FHD डिस्प्ले हाई ब्राइटनेस के साथ मिलता है इसका कीबोर्ड नमपैड के साथ आता है | इस लैपटॉप में 2 USB Type-a, HDMI Port, 3.5 MM jack और 1 USB Type-c पोर्ट दिया गया है |
Laptop Lenovo V15 :
हमारा जो तीसरे नंबर का जो Best Laptops है वह है Lenovo V15 Laptop यह लैपटॉप पॉलीकार्बोनेट बॉडी के साथ आता है इसके अंदर 180 डिग्री का हींग दे रखा है इस लैपटॉप में Ryzen 3 5300U प्रोसेसर दे रखा है जोकि 4 Core 8 Threads वाला है इस लैपटॉप में 8GB रैम 3200mhz के साथ आती है इसमें हम 16GB तक Ram एक्सपेंडेबल कर सकते हैं |
इस लैपटॉप में हमें 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले 250 nits ब्राइटनेस के साथ मिल जाता है | इसमें 38WHR की बैटरी जोकि 5 घंटे तक बैकअप दे सकती है अगर हम पोर्ट की बात करे तो इसमें हमें 1USB type-c, 3.5 mm Jack, HDMI Port और 2USB Type-c पोर्ट पाया जाता है | इसके साथ में प्राइवेसी शटर कैमरा दिया गया है एक साल की वारंटी मिल जाती है | फुल साइज कीबोर्ड है अलोंग विथ नमपैड | इस लैपटॉप में हमें MS Office नहीं मिलता है |
Laptop Acer Extensa 15 :
इसमें जो हमारा चौथे नंबर का Best Laptops है वह है Acer Extensa 15 Laptop है | इस लैपटॉप का करंट प्राइस 32000 Rs. है | इस लैपटॉप की भी बॉडी पॉलीकार्बोनेट की है | लेकिन इसका जो प्रोसेसर है वह बिलकुल ही लेटेस्ट जेनरेशन का है | इस लैपटॉप में Intel का I 3 (N305 ) का 12th Generation का प्रोसेसर देखने को मिलता जो की बहुत ही बढ़िया है यह प्रोसेसर 8 Core 8 Threads का का है इसमें हम मल्टीटास्किंग बहुत ही आसानी से कर सकते है |
इसमें 8GB की LPDDR5 रैम मिल जाती है, इस लैपटॉप में 512GB की 4 gen SSD स्टोरेज मिल जाता है इस लैपटॉप में भी प्रोसेसर, रैम, स्टोरेज तीनो लेटेस्ट मिलती है | अगर हम इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 15.6 इंच का FHD Ultra Slim डिस्प्ले मिल जाता है इस लैपटॉप में भी MS Office लाइफ टाइम वैलेडिटी के साथ दिया गया है, बैटरी कीबात करे तो इसमें 4 घंटे का बैटरी बैकअप दिया है 1 साल की इंटरनेशनल वारंटी मिल जाती है | इसमें 3. 5 mm Jack, HDMI Port 1 USB Type-c और 2 USB Type-a पोर्ट दिया गया है |
हमने ऊपर 4 Best Laptops के बारे में बताया है जो की स्टूडेंट के काफी कम्फर्टेबल है, यह लैपटॉप हम ऑफिस और होम के लिए भी उपयोग कर सकतें हैं | यहाँ पर आप उनके बारे में देख सकतें हैं |