Best Places Near Mussoorie: मसूरी के आसपास में ऐसी कई शानदार और मनमोहक ऑफबीट जगहें मौजूद हैं,जिन्हें वीकेंड में डेस्टिनेशन पॉइंट बना सकते हैं।
Contents
Best Places Near Mussoorie:
उत्तराखंड की हसीन वादियों में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले मसूरी ही पहुंचते हैं। यह सच है कि मसूरी की खूबसूरती कमाल की है, लेकिन कई लोग जब मसूरी जाते हैं, तो सिर्फ मसूरी की चर्चित जगहों को ही एक्सप्लोर करते हैं और आसपास में मौजूद कुछ शानदार ऑफबीट जगहों को एक्सप्लोर नहीं करते हैं।
इस आर्टिकल में हम आपको मसूरी के आसपास में स्थित कुछ शानदार और खूबसूरत ऑफबीट जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ यादगार पाल बिता सकते हैं।
न्यू टिहरी (New Tihari)
मसूरी के आसपास में स्थित किसी शानदार और मनमोहक ऑफबीट जगह घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले न्यू टिहरी का ही नाम लेते हैं। न्यू टिहरी उत्तराखंड एकमात्र नियोजित शहर माना जाता है, जहां देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
धनौल्टी (Dhanaulti)
मसूरी से करीब 30 किमी की दूरी पर धनौल्टी एक खूबसूरत और शानदार ऑफबीट डेस्टिनेशन माना जाता है। यहां हर समय पर्यटकों की भीड़ मौजूद रहती हैं।
ऊंचे-ऊंचे पहाड़, घास के मैदान, देवदार के पेड़ और झील झरने धनौल्टी की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं।धनौल्टी में आपदशावतार मंदिर, सुरकंडा देवी मंदिर, इको पार्क, कैंप थांगधार और चंद्रबदनी जैसी जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
कनाताल (Kanatal)
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से करीब 78, मसूरी से करीब 38 और चंबा से करीब 12 किमी की दूरी पर मौजूद कनाताल एक खूबसूरत ऑफबीट हिल स्टेशन है।
कनाताल प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग माना जाता है। इस खूबसूरत हिल स्टेशन को सेब बागान के नाम से जाना जाता है। यहां आप मनोरंजन के लिए स्काई साइकिलिंग, स्विंग, वॉल क्लाइंबिंग और जिप लाइनिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटी का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां स्थित प्रसिद्ध सुरकंडा देवी मंदिर का दर्शन करना ना भूलें।
लाल टिब्बा (Lal tibba)
मसूरी मुख्य शहर से करीब 5 किमी की दूरी पर स्थित एक चर्चित और शहर का सबसे ऊंचा पॉइंट माना जाता है। इसलिए यहां हर समय पर्यटकों की भीड़ मौजूद रहती हैं।
लाल टिब्बा मुख्य रूप से व्यू पॉइंट के लिए जाना जाता है। इस पॉइंट से हिमालय की खूबसूरती को निहारा जा सकता है। यहां से हर तरफ हरियाली और ऊंचे ऊंचे पहाड़ दिखाई देते हैं। लाल टिब्बा पहुँचने के लिए आप मसूरी से स्कूटी रेंट पर ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें:-