Best Smartwatch Under 3000: तीन हजार रुपये तक में चाहिए बेस्ट स्मार्टवॉच, चेक करें ये ऑप्शन्स!

Best Smartwatch Under 3000: स्मार्टवॉच हमारी हेल्थ और लाइफस्टाइल की साथी बन चुकी हैं | कुछ कंपनियां 3000 रुपये में बेहतरीन फीचर्स और स्टाइलिश स्मार्टवॉच के ऑप्शंस दे रही हैं | आइए हम आपको इनके बारे में बताते हैं |

Best Smartwatch Under 3000:

Best Smartwatch Under 3000
Best Smartwatch Under 3000

 

आजकल की आधुनिक दुनिया में टेक्नोलॉजी लोगों के जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुकी है | फिर चाहे बात स्मार्टफोन की हो या स्मार्टवॉच, मॉडर्न टेक्नोलॉजी वाले हरेक डिवाइस लोगों के लिए काफी जरूरी हो चुके हैं | आजकल पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत के भी ज्यादातर लोग अपनी फिटनेस को लेकर काफी जागरुक होने लगे हैं और इसके लिए एक स्मार्टवॉच की जरूरत पड़ती है

स्मार्टवॉच सिर्फ टाइम बताने वाली एक घड़ी ही नहीं होती है, बल्कि यह इंसान के लिए एक चलते-फिरते फिटनेस ट्रैकर का भी काम करती है | अगर आप भी अपने लिए एक अच्छे और सस्ते स्मार्टवॉच की तलाश में हैं, जिसकी कीमत 3,000 रुपये से कम हो तो आइए हम आपको ऐसे कुछ स्मार्टवॉच के ऑप्शन्स के बारे में बताते हैं |

REDMI Watch 3 Active:

REDMI Watch 3 Active
REDMI Watch 3 Active

 

Redmi की इस वॉच में 1.83 इंच की डिस्प्ले मिलती है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 450 nits की है | इसमें ब्लूटूथ वर्जन 5.3 का इस्तेमाल किया गया है इस वजह से आपका कालिंग और कनेक्टिविटी एक्सपीरिएंस इस वॉच के साथ काफी अच्छा रहेगा. यह वॉच हार्ट रेट, SpO2 level, Calories, स्टेप्स ट्रैक कर सकती है | कंपनी का कहना है कि ये वाच 5ATM Waterproof है, इसमें 200 से ज्यादा वाच फेसेस उपलब्ध हैं |

Noise Caliber 3 Plus:

Noise Caliber 3 Plus
Noise Caliber 3 Plus

 

इस वॉच की डिजाइन काफी प्रीमियम है | चाहे वह इसकी 1.96 इंच की AMOLED डिस्प्ले हो, इसका बेहद सुंदर Flat Design, या फिर इसका मैटेलिक डिजाइन | इसमें ब्लूटूथ कालिंग Tru Sync की मदद और अच्छी कर दी गई है | इसी के साथ वॉच को आसानी से चलने के लिए इसमें voice assistant भी दिया गया है | इसमें IP67 रेटिंग भी आती है, जिसकी वजह से वॉच कुछ हद तक waterproof भी है | इसका UI काफी अच्छा है | 150+ वॉच फेस के साथ स्टेप्स ट्रैकर, हार्ट रेट मॉनिटर, calories ट्रैकर, स्ट्रेस ट्रैकर जैसी चीजें भी इस वॉच में आ जाते हैं |

boAt Wave Spectra 2.04

boAt Wave Spectra 2.04
boAt Wave Spectra 2.04

 

Boat की ये वॉच उन Customers के लिए बहुत अच्छी है जो एक स्टाइलिश वॉच चाहते हैं | इसमें 2.04 इंच की AMOLED डिस्प्ले है, जिसके bezels काफी कम और 550 nits की पीक ब्राइटनेस है | इस वॉच के स्ट्रैप्स भी Metal के बने हुए हैं और अगर आपको कॉल पर ज्यादा बात करनी है तो इस वॉच का Mic काफी अच्छा है. इसके साथ आपको इसमें स्टेप ट्रैकर, Heart रेट मॉनिटर, Calories ट्रैकर भी मिल जाता है | इसकी एक बहुत ख़ास बात ये है कि यह वॉच IP68 waterproof rating के साथ आती है | साथ ही इसमें 100+ वॉच फेसेस और स्पोर्ट्स मोड्स मिल जाते हैं |

यह भी पढ़ें:

vivo t3 pro 5g price in india: गजब के फीचर्स के साथ आता है vivo का यह खास स्मार्टफोन जाने खास कीमत

Samsung Galaxy M35 5G Features and Price: धमाकेदार फीचर्स के साथ आता है Samsung का यह खास स्मार्टफोन जाने कीमत

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now