Best Travel Location in Winter: ठंड से कांप जाएगा रोम-रोम, सर्दियाें में Snowfall का डबल मजा देंगे ये खूबसूरत Hill Stations

Best Travel Location in Winter: सर्दियों के आते ही पहाड़ों पर बर्फ की चादर बिछ जाती है। इस दौरान लोग बर्फीली वादियों रोमांचक एडवेंचर एक्टिविटीज और गर्म चाय की चुस्कियों का मजा लेने के लिए ह‍िल स्‍टेशनों की आरे रुख करते हैं। आज हम आपको सर्दियों में घूमने लायक हिल स्‍टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आप बर्फबारी का आनंद ले सकें।

Best Travel Location in Winter:

Best Travel Location in Winter
Best Travel Location in Winter (Image Source by Freepik.com)

 

सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। सर्दियों के आते ही पहाड़ों पर बर्फ की चादर बिछ जाती है। जो दिखने में स्‍वि‍ट्जरलैंड से कम नहीं मालूम होता। वहीं जब सूरज की क‍िरणें बर्फ पर पड़ती हैं तो नजारा एकदम स्‍वर्ग सा लगता है। सर्दियों में बर्फबारी का आनंद लेने के लिए लोग हिल स्टेशन घूमना पसंद करते हैं। जहां वे बर्फीली वादियों, रोमांचक एडवेंचर एक्टिविटीज और गर्म चाय की चुस्कियों का मजा ले सकते हैं। आज हम आपको सर्दियों में घूमने लायक हिल स्‍टेशनों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आप बर्फबारी का आनंद ले सकें।

गुलमर्ग, जम्‍मू और कश्‍मीर:

Gulmarg, Jammu and Kashmir
Gulmarg, Jammu and Kashmir

 

कश्मीर की घाटी में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। जिससे गुलमर्ग का मौसम सुहाना हो गया है। ऐसे में आप छुट्ट‍ियों पर सर्दियों को एंजॉय करने के लिए गुलगर्म का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। आप यहां स्नोफॉल के अलावा स्कीइंग और केबल कार राइडिंग जैसे एडवेंचर स्‍पोर्ट का भी मजा ले सकते हैं।

मनाली, ह‍िमाचल प्रदेश:

Manali, Himachal Pradesh
Manali, Himachal Pradesh

 

दिल्ली के आसपास रहने वाले लोग बर्फबारी का मजा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश के बेहतरीन टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक मनाली का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। मनाली में स्नोफॉल नवंबर से लेकर जनवरी में ज्यादा देखने को मिलता है। इन दिनों यहां का नजारा एकदम स्‍वर्ग जैसा देखने को मिलता है।

औली, उत्‍तराखंड:

Auli, Uttarakhand
Auli, Uttarakhand

 

पहाड़ों पर बसे औली में आप नंदा देवी, नीलकंठ और अन्य बर्फ से ढके पहाड़ों की शानदार चोटियां देख सकते हैं। इस जगह को अपनी बर्फबारी के लिए जाना जाता है। यहां आप स्कीइंग का मजा भी ले सकते हैं। सर्दियों में यहां आकर आपको ऐसा लगेगा, जैसे स्वर्ग में आ गए हों। बर्फबारी का आनंद लेने वाले लोगों के लिए यह जगह बेस्‍ट हो सकती है। रोमांचक एक्टिविटीज के शौकीन भी औली का रुख कर सकते हैं।

मसूरी, उत्‍तराखंड:

Mussoorie, Uttarakhand
Mussoorie, Uttarakhand

 

मसूरी को क्‍वीन ऑफ हिल्‍स कहा जाता है। सर्दियों में यहां बर्फबारी का नजारा देखने लायक होता है। यहां आप केम्प्टी फॉल्स, गन हिल, और लंढौर जैसे जगहों का लुत्फ उठा सकते हैं। मसूरी की वादियों में बर्फ से ढकी सड़कें और पेड़ एक अलग ही अनुभव देते हैं।

यह भी पढ़ें:

Top 5 Places Visit Shillong in Winter: ठंड शुरू होते ही शुरू कर दी है वेकेशन की प्लानिंग, तो इस विंटर सीजन शिलांग की इन जगहों का करें दीदार

दार्जिलिंग, वेस्ट बंगाल:

Darjeeling, West Bengal
Darjeeling, West Bengal

 

दार्जिलिंग को बंगाल का मनाली कहा जाता है। राज्य में रहने वाला हर शख्स जीवन में एक न एक बार दार्जिलिंग जरूर जाता है। अबर आप भी ठंड के मौसम में एक ऐसी जगह की सैर करना चाहते हैं जो रोमांच से भरपूर हो तो ये एक बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है। पर्यटक यहां चलने वाली टॉय ट्रेन का लुत्फ उठाना कभी नहीं भूलते हैं। हालांकि, यहां स्नोफॉल अब बहुत मुश्किल से देखने को मिलती है। लेकिन सर्दियों में यहां की खूबसूरती का कोई जवाब नहीं होता है।

यह भी पढ़ें:

Best Places Near Mussoorie: मसूरी के पास में स्थित इन खूबसूरत ऑफबीट जगहों को बनाएं डेस्टिनेशन पॉइं

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now