Bhojpuri Song Pagal Banaibe: खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक गाना बहुत तेजी से वायरल हुआ था | इस गाने में काजल की अदाएं और उनके मूव्स फैंस को इतने पसंद आए कि इसे यूट्यूब पर 400 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया |
Contents
Bhojpuri Song Pagal Banaibe:
खेसारीलाल भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के ट्रेंडिंग स्टार हैं जिसके कारण खेसारी लाल यादव की लंबी फैन फॉलोविंग हैं | खेसारीलाल भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस के साथ काम कर चुके हैं | इनमें आम्रपाली दुबे से लेकर अक्षरा सिंह और स्मृति सिन्हा तक का नाम शामिल है | वहीं काजल राघवानी के साथ खेसारी लाल यादव की केमिस्त्री भी लोगों को खूब रास आती है | ऐसे में उनकी फिल्में और गानों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है | जिसको लोग खूब देखना और सुनना पसंद करतें हैं |
भोजपुरी इंडस्ट्री की कातिलाना एक्ट्रेसेस में से एक काजल राघवानी की अदाओं पर फैंस फिदा हो जाते हैं | वहीं उनकी कातिलाना नजरों से खेसारी लाल यादव भी नहीं बच सके हैं दरअसल खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का एक गाना बहुत वायरल हुआ था | इस गाने में जब एक्ट्रेस ने अपने हुस्न का दीदार कराया तो खेसारी लाल उनकी अदाओं से घायल हो गए |
यूट्यूब पर 404 मिलियन बार देखा गया:
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म ‘दबंग सरकार’ आज से पांच साल पहले 2018 में रिलीज की गई थी | इस फिल्म के गाने ‘पागल बनइबे कारे पतरकी’ को दर्शकों ने काफी पसंद किया और देखते ही देखते ये गाना वायरल हो गया | दरअसल ये काजल का एक आइटम नंबर है जिसमें खेसारी लाल भी उनका साथ देते दिखाई देते हैं | ‘पागल बनइबे कारे पतरकी’ में काजल की अदाएं और उनके मूव्स फैंस को इतने पसंद आए कि इस गाने को यूट्यूब पर 404 मिलियन व्यूज मिले |
इन फिल्मों में साथ दिखे खेसारी लाल और काजल राघवानी:
हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि खेसारी लाल यादव ने काजल राघवानी के साथ कई फिल्मों में काम किया है. ‘बलम जी आई लव यू’, ‘मेहंदी लगा के रखना’, ‘दुल्हन वही जो पिया मन भाए’, ‘मुकद्दर’, ‘दबंग आशिक’, ‘संघर्ष’ और ‘जानेमन’ जैसी फिल्मों में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिली |