Bigg Boss 17 : Bigg Boss 17 Winner घोषित कर दिया गया है. इस सीजन मुनव्वर फारूकी बिग बॉस के किंग बने. रविवार को शाम 6 बजे से बिग बॉस का फिनाले शुरू हो गया था. पहली बार बिग बॉस का फिनाले 6 घंटे का हुआ है. देशभर को जिस मोमेंट का इंतजार था, वो पल आ ही गया. Bigg Boss 17 वें सीजन का फिनाले जोरशोर से हुआ. टॉप-2 में मुनव्वर फारूकी और अभिषेक कुमार पहुंचे. लेकिन जीत स्टैंड-अप कॉमेडियन की हुई. Salman khan ने मुनव्वर के हाथ को उठा कर उनका नाम लिया. ये पल देखने लायक था | शो के फिनाले में 5 कंटेस्टेंट्स बचे हुए थे. जिनमें से धीरे-धीरे सभी बाहर होते गए. अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस के 17वें सीजन में खूब लाइमलाइट बटोरी | लेकिन चौथे नंबर पर अंकिता को भी बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया | बिग बॉस के 17वें सीजन का खिताब मुनव्वर फारूकी के नाम सज गया है |
Contents
Bigg Boss 17 अक्टूबर में शुरू हुआ था :
टीवी की दुनिया में टीआरपी का किंग माना जाने वाला शो Bigg Boss कलर्स टीवी पर 16 अक्टूबर को शुरू हुआ था | इसके बाद लगातार इस शो की धूम रही | शो के कंटेस्टेंट्स भी मीडिया पर और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते रहे | मुनव्वर फारूकी और अंकिता लोखंडे की शोहरत में भी इस शो ने चार चांद लगाए | चौथे नंबर पर शो से बाहर होने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ इस शो में पहुंची थीं | लेकिन विक्की जैन को फिनाले से पहले ही बाहर कर दिया गया था | इसके बाद फिनाले तक अंकिता लोखंडे मौजूद रहीं | इसके बाद रविवार को अंकिता को भी चौथे नंबर पर बाहर का रास्ता दिखाया गया |
दिमाग के दम पर खेले मुनव्वर फारुखी :
मुनव्वर ने Bigg Boss 17 के जीत की ट्रॉफी अपने नाम की. उन्हें 50 लाख की प्राइज मनी, Bigg Boss 17 की थीम पर बेस्ट एक शानदार ट्रॉफी और एक चमचमाती Hyundai Creta कार दी गई | मुनव्वर ने घर के अंदर सही मायने अपना दिल, दिमाग और दम सब लगा दिया | उनका शुरुआती सफर बेहतरीन रहा | उनकी मनारा चोपड़ा, उनकी मनारा चोपड़ा, रिंकू और जिग्ना से दोस्ती खासे चर्चे में रही.जितना चर्चे में उनकी दोस्ती रही उतना ही इस दोस्ती के वजह से हुए झगड़े भी होते गए | मनारा से उनकी दोस्ती पर सवाल भी उठे. सब कुछ अच्छा चल रहा था फिर उन्होंने शो पर रिवील किया कि उनका तलाक हो चुका है और एक बेटा भी है | साथ ही अपनी गर्लफ्रेंड नाजिला के बारे में बताया | मुनव्वर इन बातों से जनता की सिम्पैथी गेन करना चाह रहे थे, लेकिन बिग बॉस ने ऐसा गेम खेला की सब कुछ ख़राब हो गया |
View this post on Instagram
जब घर में आयशा खान का दाखिला हुवा जिन्होंने उनके सभी देव को पलटकर रख दिया | आयशा ने बताया की वो मुनव्वर की गर्लफ्रेंड हैं और वह झूठ बोल रहें हैं | आयशा ने बताया की मुनव्वर ने उनको धोखा दिया | उनके साथ रिलेशनशिप में रहें साथ ही उन्होंने बताया की मुनव्वर का नजालिया से ब्रेकअप हो गया है ऐसे कई सरे इल्जाम उनपर लगाए इतने इल्जामों के बाद मुनव्वर पूरी तरह से टूट गए और फुट फूटकर रोने लगे माफ़ी मांगने के शिवा उनके पास और कुछ नहीं बचा था इतना सबकुछ होने के बाद भी फैन्स ने उनका साथ नहीं छोड़ा और उनको बिजेता बनाने उनके फैंस का बड़ा अहम् रोल रहा जिसकी वजह इन सबसे लड़ते हुवे मुनव्वर विजेता घोसित हुवे |
6 घंटे का हुआ फिनाले :
हम आपको बता दें की बिग बॉस के अब तक 16 सीजन रिलीज हो चुके हैं. इस बार बिग बॉस का 17वां सीजन चल रहा था. शो के होस्ट सलमान खान ने हर साल की तरह इस साल भी बिग बॉस के सेट पर कंटेस्टेंट्स का खूब तेल निकाला. इसके साथ ही शो में कंटेस्टेंट्स की भी जमकर धूम रही. बिग बॉस का 17वां सीजन पूरे 6 घंटे चला. पहली बार ऐसा हुआ है कि बिग बॉस का फिनाले 6 घंटे तक चला है. इससे पहले के सारे सीजन के फिनाले महज 3 घंटे में खत्म हो जाया करते थे. लेकिन इस बार का फिनाले पूरे 6 घंटे चला. शाम 6 बजे से शुरू हुआ ये शो राज 12 बजे तक चला |
1 thought on “Bigg Boss 17 Winner : बिग बॉस 17 के किंग बने मुनव्वर फारूकी,6 घंटे की धूम के बाद चुना गया विनर 105 दिनों में दिखाया दिल-दिमाग का दम जानें क्या क्या मिला इनाम…..”