Mtv News भारत

Bigg Boss 18 Latest Updates: घर से बाहर आने के बाद एलिस ने ईशा नहीं बल्कि इस सदस्य को बताया शो का विनर, अविनाश संग बेड शेयर करने पर भी तोड़ी चुप्पी

Bigg Boss 18 Latest

Bigg Boss 18 Latest Updates: बिग बॉस 18 में एलिस कौशिक का सफर खत्म हो चुका है। घर से बेघर होने के बाद, एलिस ने कई मुद्दों पर चुप्पी तोड़ी है। अविनाश संग बेड शेयर करने पर हुई कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर भी उन्होंने खुलकर बात की है और शो के विनर का नाम भी बताया है। साथ ही, कंवर और उनके रिश्ते को लेकर भी फैंस को अपडेट दी है।

Bigg Boss 18 Latest Updates:

Bigg Boss 18 Latest Updates
Bigg Boss 18 Latest Updates

 

बिग बॉस 18 का सफर लगातार आगे बढ़ रहा है। वीकेंड के वार में शो से एलिस कौशिक का सफर खत्म हो गया है और घर के फेवरेट फोर में से एक सदस्य कम हो गया है। यह मूमेंट काफी इमोशनल था और एलिस के बेघर होने से उनके दोस्त काफी दुखी नजर आए।

इधर घर से बाहर आने के बाद एलिस घर में हुई चीजों को लेकर बयान दे रही हैं और कई बातों पर उन्होंने चुप्पी भी तोड़ी है। एलिस और ईशा की दोस्ती घर में काफी पक्की थी, लेकिन एलिस ने घर से बाहर आने के बाद किसी और सदस्य को शो का विनर बताया है। साथ ही, अविनाश को बेड में गले लगकर सोने की जो उनकी फोटो वायरल हुई थी, उसे लेकर भी एलिस ने बात की है। चलिए, आपको बताते हैं पूरी खबर।

एलिस ने विवियन डीसेना को बताया शो का विनर:

Alice called Vivian Dsena the winner of the show

 

एलिस ने घर से बाहर आने के बाद एक बातचीत में विवियन डीसेना को विनर बताया है और कहा है कि उन्हें लगता है कि वही शो जीतेंगे। घर के अंदर, विवियन, ईशा और अविनाश के साथ एलिस की बॉन्डिंग काफी खास थी। लेकिन, सभी को लग रहा था कि विनर के तौर पर वह ईशा का नाम लेंगी पर उन्होंने विवियन को विनर बताया।

एलिस ने यह भी कहा कि उन्हें, ईशा और अविनाश को विवियन ने काफी अच्छे से संभाला और उनका ख्याल रखा। बता दें कि एलिस और विवियन को प्रीमियर नाइट पर बिग बॉस ने शो का टॉप 2 बताया था। अब एलिस तो एविक्ट हो गई हैं, ऐसे में देखना होगा कि क्या विवियन शो जीत पाएंगे। वैसे विवियन की फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है और घर में भी वह काफी अच्छा गेम खेल रहे हैं। ऐसे में उनके जीतने की काफी उम्मीदे हैं।

अविनाश संग बेड शेयर करने पर तोड़ी चुप्पी:

Broke silence on sharing bed with Avinash

 

एलिस और अविनाश मिश्रा की एक क्लिप बहुत वायरल हुई थी, जिसमें वह अविनाश के कंधे पर सिर रखकर सोती हुई नजर आ रही थीं। यह क्लिप काफी वायरल हुई थी और लोगों ने एलिस पर उनके ब्वॉयफ्रेंड कंवर को चीट करने का आरोप भी लगाया था। इसे लेकर भी एलिस ने चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि वह एंग्जायटी और डिप्रेशन से डील कर रही हैं और घर में रोज उन्हें मेडिकल रूम में बुलाया जाता था।

ऐसे में वह जब भी लो फील करती थीं, तो अविनाश और ईशा उन्हें कम्फर्टेबल करने और संभालने की कोशिश करते थे। वह दिन भी कुछ ऐसा ही थी। लेकिन, उस क्लिप को गलत तरीके से वायरल किया गया। कंवर और अपने रिश्ते को लेकर भी एलिस ने अपडेट देते हुए कहा कि वह दोनों साथ हैं।

Bigg Boss 18 में आपका पसंदीदा कंटेस्टेंट कौन हैं और आपको यह सीजन कैसा लग रहा है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें mtvnewsbharat.com से |

यह भी पढ़ें:

Upcoming OTT-Theatre Release: थिएटर्स से लेकर OTT तक इस फ्राइडे एंटरटेनमेंट का होगा धमाल, रिलीज लिस्ट में ये फिल्में-सीरीज

 

Exit mobile version