Bihar To Vaishno Devi: पटना या बिहार के किसी जगह से वैष्णो देवी पहुंचना बेहद ही आसान है.सालभर बड़ी संख्या में भक्त राज्य से वैष्णो धाम जाते हैं | यहां से फ्लाइट,रेल या सड़क किसी तरह से वैष्णो देवी के मंदिर पहुंच सकते हैं |
Contents
Bihar to Vaishno Devi:
शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होने ही वाली है | 3 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर तक नवरात्र चलेंगे | इन 9 दिनों में मां वैष्णो देवी (Vaishno Devi) के धाम जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है | भारी तादाद में भक्त मां के दर्शनों के लिए जाते हैं | इस दौरान पूरा कटरा की रौनक देखते ही बनती है, पूरा नजारा ही अलग नजर आता है |
बिहार (Bihar) से भी बड़ी संख्या में लोग मा वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं | अगर आप भी इस नवरात्र (Shardiya Navratri 2024) पटना या राज्य के किसी जगह से वैष्णो देवी जाने का प्लान बना रहे हैं तो चलिए बताते हैं कि बस-ट्रेन या फ्लाइट कौन सा तरीका सबसे आसान है |
बिहार से वैष्णो देवी तक कैसे जाएं:
पटना या बिहार के किसी जगह से वैष्णो देवी पहुंचना बेहद ही आसान है | सालभर बड़ी संख्या में भक्त राज्य से वैष्णो धाम जाते हैं | यहां से फ्लाइट, रेल या सड़क किसी तरह से आप वैष्णो देवी के मंदिर पहुंच सकते हैं | बाय रोड जाने के लिए आप अपनी कार या बस से सफर कर सकते हैं |
फ्लाइट से वैष्णो देवी की यात्रा:
पटना से जम्मू तक के लिए हफ्ते में करीब 14 फ्लाइट हैं. इंडिगो एयरलाइंस, विस्तारा और स्पाइसजेट पटना (PAT) से जम्मू (IXJ) के लिए डेली दो बार उड़ान भरती हैं | जिसका एवरेज सफर साढ़े 5 घंटे का है. एक पैसेंजर का किराया 9,227 रुपए से लेकर 25,268 रुपए तक पड़ता है | अगर आप गया से फ्लाइट पकड़ना चाहते हैं तो 7 घंटे 25 मिनट का वक्त श्रीनगर पहुंचने में लगेगा, जिसका किराया 10,254 रुपए से लेकर 32,300 रुपए तक आ सकता है | फिर वहां से वैष्णो देवी तक जा सकते हैं |
ट्रेन से वैष्णो धाम की यात्रा:
पटना जंक्शन से जम्मू तवी तक ट्रेन नंबर 12331 जाती है. यह ट्रेन हफ्ते में 5 दिन चलती है | करीब साढ़े 27 घंटे की यात्रा के बाद आप जम्मू पहुंच जाएंगे, जहां से वैष्णो देवी पहुंचना आसान है | ट्रेन से जाने का किराया 650 रुपए से लेकर 18,000 रुपए तक हो सकता है. यह ट्रेन के कोच के हिसाब से है |
बस से वैष्णों देवी तक सफर करना:
अगर आप बस से वैष्णो देवी जाना चाहते हैं तो कुल दूरी 1,706.7 किलोमीटर पड़ेगी | नेशनल हाईवे 44 से होकर यात्रा पूरी की जाती है. पूरा सफर 34-35 घंटे का होता है | इसका किराया 2,657 रुपए से लेकर 10,365 रुपए तक आता है |
यह भी पढ़ें: