CEO Buys Pizza: केवल 2.50 लाख रुपये लगाकर कंपनी ने बना डाला 8.30 करोड़ का का जबरदस्त प्रॉफिट

CEO Buys Pizza: अमेरिका की एक स्टार्टअप कंपनी के सीईओ ने गजब का दिमाग लगते हुए पिज्जा पर 12.50 लाख रुपये खर्च किये जिसके बाद कुल 8.30 करोड़ रुपये की का जबरदस्त प्रॉफिट बना लिया |

CEO Buys Pizza:

CEO Buys Pizza
CEO Buys Pizza

क्या आपने कभी इस तरह का बिज़नेस को देखा है कि केवल पिज्जा खिलाकर किसी कंपनी के फाउंडर ने 8.3 करोड़ रुपये का जबरदस्त प्रॉफिट बना लिया है | अमेरिका के न्यूयॉर्क की टेक स्टार्टअप के सीईओ ने एक ऐसी जबरदस्त जुगाड़ लगाया जिसके माध्यम से इस कंपनी ने केवल कुछ ही लाख रुपये खर्च करके करोड़ों का खतरनाक प्रॉफिट बनाया है है | एंटीमेटल (Antimetal) नाम की इस स्टार्टअप कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ मैथ्यू पार्कहर्स्ट ने क्लाइंट्स को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए लगभग 15,000 डॉलर यानी कुल तकरीबन 12.50 लाख रुपये का पिज्जा खरीद लिया |

12.50 लाख रुपये के पिज्जा के बदले बना डाला 8.3 करोड़ का प्रॉफिट:

CEO Buys Pizza
CEO Buys Pizza

 

कंपनी के सीईओ का क्लाइंट्स को पिज्जा खिलाने का लिया गया फैसला काम कर गया और कंपनी ने केवल दो महीने के भीतर ही 10 लाख डॉलर यानी कुल 8.30 करोड़ रुपये का प्रॉफिट बना लिया | बताया जा रहा है की कंपनी के सीईओ ने कुल 75 कंपनियों को पिज्जा खिलाया था जिसके बाद सभी कंपनियां इस कंपनी की क्लाइंट बन गईं | इस मामले पर कंपनी के सीईओ पार्कहर्स्ट ने बताया है कि यह साफ है कि कंपनी द्वारा क्लाइंट्स को पिज्जा खिलाने का फैसला जबरदस्त साबित हुआ है | उन्होंने इस सफलता पर कहा कि मैं उस समय कुछ ऐसा करना चाहता था जिससे लोग सिर्फ कंपनी के बारे में ज्यादा बात चीत करें |

पिज्जा ने दिलाई बड़ी सफलता:

CEO Buys Pizza
CEO Buys Pizza

 

मैथ्यू पार्कहर्स्ट ने यह भी बताया कि पहले शैंपेन को बंटवाना चाहते थे, लेकिन इसके लिए उनके पास बजट की कमी पड़ रही थी | ऐसे में उन्होंने कंपनियों में पिज्जा बंटवाने का निर्णय किया | उन्होंने इस कैंपेन के लिए 1,000 पिज्जा बंटवाए जो उनके द्वारा चलाए जाने वाले कैंपेन की पूरी बजट रकम थी. एंटीमेटल (Antimetal) के क्लाइंट्स की लिस्ट में डेटा एनालिसिस स्टार्टअप कंपनी जूलियस AI का नाम भी शामिल है |

जूलियस AI के सीईओ राहुल सोनवलकर ने इस कैपेंन के बारे में बात करते हुए बताया कि पहले उनकी कंपनी ने एंटीमेटल पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब कंपनी की तरफ से उनके ऑफिस में पिज्जा पहुंचा तो फिर उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस कंपनी के बारे में जानकारी प्राप्त की | इस पूरे कैपेंन की खास बात ये रही कंपनी को इससे जबरदस्त मुनाफा तो मिला ही, इसके साथ ही लोगों का इसके प्रति एक बेहद सकारात्मक रवैया भी देखा गया |

Read more:

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now