Divya Khosla: दिव्या खोसला ने अपने नाम से हटाया भूषण कुमार का सरनेम, पति की कंपनी को भी किया अनफॉलो जानिए क्या बोले लोग

Divya Khosla: दिव्या खोसला “टी-सीरीज़” के प्रमुख भूषण कुमार की पत्नी हैं। जो की एक मॉडल और एक्ट्रेस भी रह चुकीं हैं इन्होने कई फिल्मों में एक्ट्रेस का रोल ऐडा किया है साथ में फिल्मों का निर्देशन भी किया है |

Divya Khosla कौन हैं ?

image by Divya Khosla social media
image by Divya Khosla social media

 

Divya Khosla “टी-सीरीज़” के प्रमुख भूषण कुमार की पत्नी हैं | इन्होने फिल्मों में भी काम किया है इन्होने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत 2004 की फिल्म ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ से किया | हम आपको बता दें की 2014 में उन्होंने फिल्म ‘यारियां’ और उसके बाद ‘सनम रे’ का निर्देशन भी किया था।

Divya Khosla-Bhushan Kumar:

Divya Khosla-Bhushan Kumar
Divya Khosla-Bhushan Kumar

 

Divya Khosla kumar बॉलीवुड की बहुत ही पॉपुलर पॉपुलर फिल्म मेकर और एक्ट्रेस हैं | दिव्या खोसला ज्यादातर अपनी बेहतरीन कलाकारी और खूबसूरत लुक के चलते लाइमलाइट में हमेशा बानी रहती हैं | दिव्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी ज्यादा सुर्खियों में रहतीं हैं |

उन्होंने अपनी सादी फेमस म्यूजिक लेबल, टी-सीरीज़ के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार से 13 फरवरी 2005 की हैं | इन दोनों ने हमेशा से ही अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखा है, लेकिन अब ऐसा कुछ सामने आ रह है जिसमें बताया जा रह है कि इस जोड़ी के बीच कुछ अन बन चल रही है | ऐसा एक सोशल मीडिया के तहत बताया जा रहा है |

दिव्या ने अपने नाम से पति का सरनेम हटाया:

Divya Khosla
Divya Khosla

 

दरअसल सोशल मीडिया पर एक इंटरनेट यूजर के द्वारा एक पोस्ट शेयर किया गया है जिसमें दिव्या खोसला के नाम के साथ सरनेम कुमार नहीं था. इंटरनेट यूजर के दावों के मुताबिक बताया गया है कि एक्ट्रेस ने अपने नाम दिव्या खोसला कुमार से अपने पति का सरनेम ‘कुमार’ को हटा दिया है | साथ ही Divya Khosla ने अपने पति की कंपनी को भी अनफॉलो कर दिया है, जिसमें लोग तरह तरह की बातें बना रहें हैं | जिसमें लोग बोल रहें हैं -क्या आप लोगों की शादी ठीक नहीं चल रही है क्या ?

T सीरीज़ कंपनी को भी किया अनफॉलो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divyakhossla (@divyakhossla)

हम आपको बता दें की इस पोस्ट में यह भी दवा किया गया है कि दिव्या ने अपने पति भूषण कुमार के पहले म्यूजिक लेबल, टी-सीरीज़ को अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी अनफॉलो कर दिया है | Internet पर साझा की गई की गई पोस्ट में बताया गया है, “ दिव्या खोसला अब दिव्या खोसला कुमार क्यों नहीं रहीं ? क्या भूषण कुमार और दिव्या ले रहे हैं तलाक? हालांकि हम आपको बनता दें की दिव्या और भूषण कुमार के रिश्ते में दरार की पुष्टि हमारी वेबसाइट के द्वारा नहीं की जा रही है |

पति भूषण कुमार के सपोर्ट में खड़ी रहीं दिव्या:

हम आपको बता दें की साल 2018 में, भूषण कुमार पर एक महिला के द्वारा आरोप लगेए गए थे | महिला ने ‘मी टू’ आंदोलन के मद्देनजर संगीत दिग्गज के खिलाफ सार्वजनिक रूप से आरोप लगाए थे और इसके चलते भूषण को काफी आलोचना को झेलना पड़ा था |

हालांकि इस मामले उनकी पत्नी दिव्या उनके सपोर्ट में कड़ी रहीं और ऐसी सभी अफवाहों को निराधार और दुर्भावनापूर्ण बताते हुए खारिज कर दिया था. दिव्या ने बताया था, टीसीरीज़ आज जिस मक़ाम पर खड़ी है, वहां तक लेकर आने में मेरे पति को बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ी थी |

दिव्या ने यह भी बताया था कि लोग भगवान श्री कृष्ण के खिलाफ भी खड़े हो गये थे. हम आपको बता दें की #metoo आंदोलन समाज को साफ़ करने के लिए हैजो दुखद है, लेकिन कुछ लोगों ने इसका दुरुपयोग करना शुरू कर दिया है |

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now