Mtv News भारत

Earbuds Under 3000: OnePlus से लेकर Realme तक, ये हैं 3 हजार रुपये के अंदर आने वाले बेस्ट Earbuds

Earbuds

Earbuds Under 3000: भारतीय मार्केट में Earbuds को काफी पसंद किया जाता है | लोग अपनी सुविधा और मनोरंजन के लिए ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं |

Earbuds Under 3000:

Earbuds Under 3000
Earbuds Under 3000

 

भारतीय मार्केट में ईयरबड्स को काफी पसंद किया जाता है | लोग अपनी सुविधा और मनोरंजन के लिए ईयरबड्स का इस्तेमाल करते हैं | ऐसे में अगर आप भी बजट रेंज में कोई बेस्ट ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको ऐसे ही ईयरबड्स के बारे में बताने जा रहे हैं | इस लिस्ट में वनप्लस (OnePlus) से लेकर रियलमी (Realme) के ईयरबड्स भी शामिल हैं जिनकी कीमत 3 हजार रुपये से कम है | वहीं इन डिवाइसों में शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं |

OnePlus Nord Buds 3:

OnePlus Nord Buds 3

 

OnePlus के इस ईयरबड्स की मार्केट में काफी डिमांड देखी जाती है | इस डिवाइस में कंपनी ने 12.4mm के डायनॉमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं | इसके अलावा डिवाइस में 4 माइक्रोफोन्स उपलब्ध कराया गया है | पावर की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड बड्स 3 में 58mAh की बैटरी दी गई है |

कंपनी के मुताबिक, ये डिवाइस ANC पर 8 घंटों का बैकअप देती है | वहीं चार्जिंग केस के साथ ये डिवाइस 28 घंटों तक चलता है | कंपनी के अनुसार, चार्जिंग केस और ईयरबड्स को एक साथ चार्ज करने पर महज 10 मिनट के चार्ज पर 11 घंटों का बैकअप मिलता है | इसमें एएनसी, IP55 रेटिंग, ब्लूटूथ 5.4 जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं | ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट पर इस डिवाइस की कीमत 2099 रुपये रखी गई है |

Realme Buds T310:

Realme Buds T310

 

Realme का ये ईयरबड्स भी बाजार में काफी पसंद किया जाता है | इस डिवाइस में एएनसी, 12.4एमएम डायनॉमिक ड्राइवर्स जैसी सुविधाएं दी गई हैं | कंपनी के अनुसार, ये ईयरबड्स 40 घंटों का बैटरी बैकअप प्रदान करता है. साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है | ये डिवाइस IP55 रेटिंग के साथ आता है जिसका मतलब है कि ये ईयरबड्स पानी और धूल से नहीं खराब होता है |

वहीं कंपनी के मुताबिक, ये ईयरबड्स महज 10 मिनट की चार्जिंग पर 5 घंटों का बैकअप प्रदान करता है | ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) पर इस डिवाइस की कीमत 1998 रुपये रखी गई है |

OnePlus Nord Buds 3 Pro:

OnePlus Nord Buds 3 Pro

वनप्लस का ये ईयरबड्स कंपनी का बेस्ट ईयरबड्स में से एक माना जाता है | इस डिवाइस में एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन (Active Noise Cancellation) के साथ 12.4mm का डायनॉमिक ड्राइवर्स भी दिया हुआ है | ये ईयरबड्स 44 घंटों का बैटरी बैकअप प्रदान करता है | साथ ही ये डिवाइस महज 10 मिनट के चार्ज पर 11 घंटों का बैकअप देता है. इस ईयरबड्स में 3 बिल्ट-इन माइक्रोफोन्स दिए हुए हैं | साथ ही इसमें ब्लूटूथ 5.4 दिया हुआ है जो अन्य डिवाइसों से आसानी से कनेक्ट करता है | ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) पर इस डिवाइस को 2799 रुपये में लिस्ट किया गया है |

Boat Nirvana:

Boat Nirvana

 

बोट का ये ईयरबड्स एक प्रीमियम ईयरबड्स माना जाता है जो मार्केट में कई डिवाइसों को टक्कर देता है | इस डिवाइस में एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन के साथ 360 डिग्री का स्पेशियल ऑडियो की सुविधा मिल जाती है | कंपनी के अनुसार, ये डिवाइस 50 घंटों का बैटरी बैकअप प्रदान करता है | इस डिवाइस का वजन महज 45 ग्राम है | फ्लिपकॉर्ट पर इस ईयरबड्स की कीमत 2999 रुपये है | इसके अलावा आप इसे 145 रुपये के EMI पर भी खरीद सकते हैं |

यह भी पढ़ें:

55 inch Smart TV: Redmi से लेकर Sony तक, इन 55 इंच वाले Smart TV पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट! यहां मिल रही डील

 

Exit mobile version