EPFO: क्या पीएफ की 50 फीसदी रकम ही एटीएम से निकाल सकेंगे कर्मचारी? जानें कितनी सैलरी पर कितनी रकम मिलेगी

EPFO: जब से ईपीएफओ सदस्यों के लिए प्रॉविडेंट फंड की रकम एटीएम से निकालने की सुविधा का ऐलान हुआ है तब से कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मेंबर्स को अपनी रकम जरूरत के वक्त मिलने में आसानी का भरोसा हुआ है |

EPFO:

EPFO
EPFO

 

ईपीएफओ का पैसा एटीएम से निकालने की सुविधा की खबर जैसे ही आई ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स में खुशी की लहर दौड़ गई है | केंद्रीय श्रम सचिव सुमिता डावरा ने एक दिन पहले जानकारी दी थी कि अगले साल से प्रॉविडेंट फंड का पैसा एटीएम से निकालने की सुविधा चालू कर दी जाएगी | अब ये साफ हो गया है कि ईपीएफओ का पैसा निकालने की योजना के तहत भविष्य निधि सदस्य या ग्राहकों को एक तरह से बैंकिंग जैसी सुविधाएं मिल सकेंगी |

EPFO सदस्यों के लिए जल्द नया कैश विड्रॉल प्रोसेस शुरू किया जाएगा:

संभावना है कि एटीएम से पीएफ की राशि निकालने के लिए समर्पित कार्ड जारी किए जा सकते हैं | सुमिता डावरा के मुताबिक इसके लिए हार्डवेयर अपडेट किया जाएगा और इसके बाद नई प्रणाली शुरू की जा सकती है | ईपीएफओ सदस्यों को फिलहाल क्लेम के निपटान के लिए 7 से 10 दिनों तक का इंतजार करना पड़ता है |

पीएफ की कुल 50 फीसदी रकम ही निकाल सकेंगे ईपीएफओ सदस्य:

पीएफ की कुल 50 फीसदी रकम ही निकाल सकेंगे ईपीएफओ सदस्य
पीएफ की कुल 50 फीसदी रकम ही निकाल सकेंगे ईपीएफओ सदस्य

 

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्यों के लिए ये जरूरी खबर है कि वो अपने प्रॉविडेंट फंड की कुल जमा राशि का 50 फीसदी ही एटीएम जैसे कार्ड से निकाल सकेंगे | इसके बारे में सूत्रों से जानकारी मिली है |

एटीएम से पीएफ का पैसा निकाल सकेंगे मृत ईपीएफओ मेंबर के उत्तराधिकारी:

श्रम सचिव ने ये जानकारी भी दी है कि मृत ईपीएफओ मेंबर के नॉमिनी भी एटीएम के जरिए उनकी एंप्लाई डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस (EDLI) की क्लेम राशि निकाल सकेंगे | इस इंश्योरेंस स्कीम के लिए एंप्लॉयर योगदान देते हैं |

कितनी सैलरी पर कितनी रकम निकालने की सुविधा मिलेगी:

जिन सदस्यों की ऐवरेज मंथली सैलरी 15 हजार रुपये से ज्यादा है तो उनको 7 लाख रुपये तक की रकम पीएफ खाते से मिल सकती है | इसके अलावा जिनकी औसत मासिक आय 15,000 रुपये से कम है तो उनके लिए 5.5 लाख रुपये तक की रकम एटीएम से निकालने की सुविधा दी जा सकती है |

ये भी पढ़ें:

Home Loan: टाइम से पहले खत्म हो जाए लोन, प्री-पेमेंट सेलेक्ट करने से पहले जानें कहीं देना न पड़े पेनल्टी

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now