Fighter Film : बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता ऋतिक रोशन के फैंस का इंतजार कल 25 जनवरी को खत्म होने जा रहा है । क्योंकि दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की Fighter Film को गणतंत्र दिवस से ठीक 1 दिन पहले 25 जनवरी के दिन रिलीज किया जाएगा।हम आपको बता दे कि ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर को बहुत ही बड़ा झटका लगा है। ऋतिक रोशन की Fighter Film को इन देशों में बैन कर दिया गया है। इस लेख में जानिए क्या वजह है जिसकी वजह से मूवी को रिलीज़ होने से पहले बैन हो गई |
Contents
Fighter Film : पहले भी बैन हो चुकी हैं फिल्में :
ऐसा पहली बार नहीं है कि ‘फाइटर’ खाड़ी देशों में बैन होने वाली पहली फिल्म है. हाल-फिलहाल में पहले भी कई सारी फिल्में बहार की देशों में बैन हो चुकी हैं. इससे पहले सुपरस्टार ममूटी की फिल्म ‘Kaathal – The Core’, थलपति विजय स्टारर ‘Beast’, सीतारामम, तमिल फिल्म FIR और मोहनलाल की ‘Monster’ को भी बैन किया जा चुका है |
इसी के साथ टाइगर 3 को कुवैत और कतर में प्रतिबंधित किया था। ये भी बताया जा रहा था कि फिल्म ‘फाइटर’ को तकरीबन 1 मिलियन डाॅलर तक का नुकसान हो सकता है। ये फिल्म की एडवांस बुकिंग काफी संतोषनजनक थी। बताया जा रहा है की फिल्म पहले दिन ही काफी कलेक्शन कर सकती है। फिल्म के दूसरे दिन निश्चित तौर पर अवकाश से फिल्म को कमाई करने में मदद मिलेगी। फिल्म 100 से 120 करोड़ रुपये तक की कमाई काफी आसानी से कर पायेगी |
खाड़ी देशों में हुई बैन :
Fighter Film जो भारत और पाकिस्तान के ऊपर बानी सेंसर कारणों के चलते ‘फाइटर’ यूएई के अलावा बाक़ी खाड़ी देशों में रिलीज़ नहीं होगी | यूएई में भी फिल्म को PG15 क्लासिफिकेशन के साथ रिलीज किया जाएगा |
जीसीसी सेंसर में नहीं मिली फिल्म को मंजूरी :
Fighter Film को जीसीसी सेंसर बोर्ड में मंजूरी नहीं मिल पाई। फिल्म के कई सीन और संवादों के लिए आपत्तिजनक बताया है । प्रतिबंध का केवल यही वजह नहीं बताया गया है। लेकिन अनुमान लगाया है कि फिल्म में राजनीति से जुड़े कुछ संवेदनशील मुद्दों को दर्शाती है।
यह प्रतिबंध फिल्म को लेकर एक बड़ा झटका लगा है। जिसे विदेशी बाजार, खासकर खाड़ी क्षेत्र में कारोबार के बेहतर होने की उम्मीद थी। वहीं ऋतिक रोशन और दीपिका के काफी फैन हैं। जो इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रही थी |
10 जनवरी को हुई सेंसर स्क्रीनिंग :
वहीं पर अगर हम फिल्म फाइट की बात करें तो सेंसर स्क्रीनिंग 10 जनवरी, 2024 को राखी गई। 23 जनवरी को आधिकारिक तौर पर बताया गया कि फाइटर को लगभग सभी खाड़ी देश में रिलीज नहीं होता। रिलीज से इनकार करने को मेकर्स के लिए झटका लग सकता है।
पायलेट की भूमिका में नजर आएंगे ऋतिक :
ऋतिक रोशन द्वारा अभिनय की गयी फाइट फिल्म भारतीय वायु सेना के पायलट के आसपास घूमती है। जो देश की रक्षा में अपने मिशन में अलग अलग चुनौतियों और खतरें का सामना करना पड़ता है। दीपिका पादुकोण भी पायलट की भूमिका में नजर आने वाली हैं।जिससे फैन्स और भी एक्साइटेड हो रहें हैं |
कलेक्शन पर पड़ेगा बुरा असर :
हम आपको बता दें की फाइटर मूवी से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन करने की उम्मीद की जा रही है | रिपोर्ट्स की माने तो पहले दिन ये फिल्म इंडिया में करीब 27 करोड़ की कमाई कर सकती है. ये कलेक्शन 26 जनवरी के दिन बहुत ज्यादा बढ़ सकता है. लॉन्ग वीकेंड का इंडिया में इस फिल्म को काफी फायदा होगा. लेकिन इंटरनेशनल मार्केट में नुकसान होने वाला है. मेकर्स को थोड़ा नुकसान जरुर होगा |
फाइटर की बात करें तो इसे सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण, करण सिंह ग्रोवर, अनिल कपूर और अक्षय ओबेरॉय अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. पहली बार किसी बॉलीवुड फिल्म में फैंस को एरियल एक्शन देखने को मिलने वाला है |
2 thoughts on “Fighter Film Ban : मूवी आने से पहले ही मुँह के बल गिरी न देशों में दीपिका- ऋतिक की फिल्म पर लगा प्रतिबंध”