Mtv News भारत

Follow kar lo yaar Review: Uorfi Javed की लाइफ पर बनी यह सीरीज ओटीटी पर हुई रिलीज

Follow Kar Lo Yaar

Follow kar lo yaar Review: उर्फी जावेद सोशल मीडिया का बहुत फेमस और जाना मन चहरा हैं इसी बीच Uorfi Javed की सीरीज फॉलो कर लो यार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है | अगर आप भी इसे देखने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले रिव्यू पढ़ना न भूलें |

Follow Kar Lo Yaar Review:

Follow Kar Lo Yaar Review
Follow Kar Lo Yaar Review

 

क्या उर्फी जावेद एयरपोर्ट पर केवल फोटो खिचवाने के लिए जाती हैं, क्या उर्फी पैपराजी को खुद बुलाती हैं, कितने पैसे देती हैं, उर्फी ने ऐसा क्यूँ कहा की उनको बड़े बूब्स चाहिए, किससे बोला – तो तुम मेरे बूब्स इतना क्यों घूरते रहते हो, क्या उर्फी ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है, उर्फी जाह्नवी कपूर और नोरा फतेही जैसे बट क्यों बनाना चाहती हैं, उर्फी के शो में मुन्नवर ने क्यों बोला -अर्जुन कपूर कौन हैं? मतलब इतने सदारे बवालों को लेकर अमेजन प्राइम वीडियो ने उर्फी जावेद पर एक 8 एपिसोड का शो बना दिया है |

30 मिनट का हर एक एपिसोड, वैसा ही जैसे किम कार्दशियन पर keeping up the Kardashians को बबनाय्या गया था, लेकिन आप कहेंगे कि वो तो किम कार्दशियन हैं | उर्फी भी किम कार्दशियन हैं भारत की ऐसा उर्फी इस शो में कहती हैं, प्राइम वीडियो पर जब इस शो का ट्रेलर आया तो कमेंट्स सेक्शन में लोग यही बोल रहे थे की अमेजन ने ओपन लेबल इतना गिरा लिया है इनके बारे में सीरीज बनानी पड़ रही है | लेकिन आप इस शो को ठन्डे दिमाग से जरूर देखिए इसकी ईमानदारी आपका दिल को मोह लेगी |

कहानी:

Follow Kar Lo Yaar Review कहानी

 

यह कहानी सोशल मीडिया पर बहुत ही अजीब तरीके से वायरल हुई एक लड़की की रीयल लाइफ पर बानी है, कि कैसे लखनऊ की एक आम लड़की जिसका बचपन किसी आम बच्चे जैसा भी नहीं था, वो एक इंटरनेट सेंसेशन बनी | क्या फेमस होने के बाद उर्फी का स्ट्रगल खत्म हो गया, उर्फी को लेकर आपके मन मैं जो भी सवाल हैं उन सबका जवाब ये शो में दिया गया है | एक कंट्रोवर्शियल सेलिब्रिटी की जिंदगी कैसी होती है, ये शो आपको बहुत ही बेहतरीन तरीके से दिखाएगा |

कैसी है सीरीज:

How is the series

 

कहने वाले कुछ भी कहें पर ये सीरीज ईमानदारी को पूरी तरह से दर्शाती है | जहां पैप्स को खुद बुलाकर सेलेब बोलते हैं अरे आपको कैसे पता चला | वहां उर्फी खुद पैप्स से पहले पहुंचकर उनका इंतजार करती नज़र आतीं हैं | खुलकर बोलती हैं की जाह्नवी और नोरा जैसे बट्स करवाकर उनकी तरह डांस करना बेहद पसंद करतीं हैं | अपने बूब्स का साइज बढ़वाना चाहती हैं, जबकि सितारे इसे छिपाते हैं | जहां सही रिस्पेक्ट न मिलने पर उस बात को छिपाया जाता है, वहीं यहां उर्फी ऐसा एक वाकया दिखाती हैं |

जहां उन्हें झूठ बोलकर कुछ आम इंफ्लूएंसर की तरह लाइन में लगकर एक फॉरेन स्टार के साथ फोटो क्लिक करवानी पड़ी, मतलब सेलेब की दुनिया का वो सच को कभी नहीं दिखता | उसको लेकर सिर्फ बातें होती हैं, गॉसिप होती है, हेडलाइंस बनाई जातीं हैं | ये शो ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़ी बहुत से बातों का भी जवाब देता है |

अब कुछ लोगों का यह भी कहना है की उर्फी ही मिली थी इनको तो भाई सलमान और शाहरुख पर ऐसा शो नहीं बन सकता है और आज की तारीख में और इतना खुलकर बोलने की हिम्मत लहभग कोई भी नहीं कर पता है | शो कहीं कहीं थोड़ा ओवर ड्रमेटिक लगता है लेकिन उर्फी ऐसी ही हैं, इतनी ही बिंदास हैं, उनके साथ किया इंटरव्यू के वक्त मैंने ख़ुद ये देखा है, इस शो को इसकी ईमानदारी के लिए आपको इसे एक बार जरूर देखना चाहिए |

 

एक्टिंग:

Follow Kar Lo Yaar Review Acting

 

इस शो में कोई एक्टिंग नहीं है, सब असली है और रियल लाइफ पर बानी हुई है कुल मिलाकर ऐसे शो बनने चाहिए और देखे जाने भी चाहिए और उर्फी को ट्रोल करने वालों को और भी ज्यादा देखना चाहिए |

इसे भी पढ़ें :-  स्त्री 2’के अलावा इन बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था भावकाल

 

 

Exit mobile version