Mtv News भारत

Google Pixel 9 Pro Features and Price: दमदार फीचर्स के साथ लांच होने वाला है Google का यह स्मार्टफोन कीमत हिला दे दिमाग

Google Pixel 9 Pro

Google Pixel 9 Pro Features and Price: जैसा की आपको पता है की Google स्मार्टफोन की दुनिया में अलग ही भावकाल मचाया है, जो एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मार्केट में लांच करता रहता है इसी के साथ कंपनी ने एक और स्मार्टफोन Google Pixel 9 Pro लांच करने का फैसला किया है जो जल्द ही मार्केट में देखने को मिल सकता है जो आपको खासा पसंद आएगा | हम आपको Google के इस शानदार स्पेसिफिकेशन, दमदार फीचर्स और प्राइस के बारे में बताने वाले हैं |

Google Pixel 9 Pro and Price:

Google Pixel 9 Pro and Price
Google Pixel 9 Pro and Price (Image Source by Google Pixel 9 Pro  Official Website)

 

एंड्राइड वर्जन 14 के साथ मिलने वाले इस Google Pixel 9 Pro की एक्सपेक्टेड कीमत Rs.109,999 बताई जा रही है यह शानदार स्मार्टफोन थोड़ा एक्सपेंसिव होने वाला है लेकिन इसका लुक बहुत ही दमदार मिलने वाला है |

क्या है शानदार स्पेसिफिकेशन्स:

Smartphone Name Google Pixel 9 Pro
Price Rs.109,999
Processor Google Tensor G4
Storage 256 GB
Ram 16 GB
Display 6.3 Inches LTPO OLED Display with 120 Hz Refresh Rate
Back Camera 50 MP + 48 MP + 48 MP
Selfie Camera 42 MP
Battery 4700 mAh
Charger 27W USB Type-C

 

4500 mAh बड़ी बैटरी के साथ आने वाले Google Pixel 9 Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें बहुत शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पाए जातें है जिसको आप नीचे दिए गए टेबल में डिटेल्स में जान सकतें हैं |

कैसी इस स्मार्टफोन की डिज़ाइन:

कैसी इस स्मार्टफोन की डिज़ाइन

 

अगर हम बात करें इस जबरदस्त स्मार्टफोन के डिज़ाइन की तो यह फ़ोन प्रीमियम लुक के साथ आता है | यह फोन तीन कलर कॉम्बिनेशन के साथ दिया जाने वाला है जोकि Porcelain, Rose Quartz, Hazel, Obsidian है | इस फ़ोन के राइट साइड में ओपन क्लोज और वैल्यूम अप डाउन बटन दिया गया है नीचे की तरफ C टाइप का चार्जिंग पोर्ट मिलने वाला है |

पीछे की तरफ तीन कैमरा दिया जाने वाला है साथ में एक फ़्लैश मिलने वाला है | इस फ़ोन की बैक Gorilla Glass Victus 2 है | इसके स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass, Glass Victus 2 दिया जा सकता है | इस फ़ोन को पानी से बचाने के लिए Water resistant IP68 प्रूफ आता है जिससे फ़ोन पानी में मिनट तक सेफ रह सकता है, साथ में इस फ़ोन को डस्ट प्रूफ भी बनाया गया है |

जबरदस्त डिस्प्ले फीचर्स:

इस फ़ोन में आपको 6.3 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले मिलने वाला है, जोकि 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है साथ में 1280×2856 px (FHD+) का रेजुलेशन दिया जाने वाला है, जिसका Screen to Body Ratio 87.1 % मिलने वाला है | जोकि कंपनी की तरफ क्लेम किया जाता है | इस डिस्प्ले का Pixel Density 497 ppi का पाया जाता है | यह एक पंच होल टाइप डिस्प्ले है जिसका ब्राइटनेस 3000 nits का मिलता है |

गूगल के इस फोन का परफॉरमेंस:

इस स्मार्टफोन के परफॉरमेंस को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए इस फ़ोन में ओक्टा कोर CPU के साथ Google Tensor G4 के प्रोसेसर से लैस किया जाने वाला है | अगर हम इसके आर्किटेक्चर की बात करें तो इसमें 64 bit का आर्किटेक्चर मिलने वाला है | इसमें 4 nm का फेब्रिकेशन मिलने वाला है, इस फ़ोन में Mali-G715 का शानदार ग्राफ़िक्स मिलने वाला है

कैसा है फ्रंट और बैक कैमरा:

फ्रंट और बैक कैमरा

 

यह फ़ोन ट्रिपल धमाकेदार कैमरा के साथ आने वाला है जिसमें एक 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, एक 48 MP MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक 48 MP का टेलीफोटो कैमरा पाया जाने वाला है जिसके साथ में ऑटो फोकस LED फ्लैश पाया जाता है | अगर हम इसके वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स के बारे में बताएं तो इसमें ऑप्टिकल इमेज स्थिरीकरण, डुअल वीडियो रिकॉर्डिंग, स्लो-मोशन, वीडियो HDR, वीडियो प्रो मोड, मैक्रो वीडियो, ऑडियो ज़ूम और स्टीरियो रिकॉर्डिंग जैसे खास फीचर्स मिलने वाला है |

अगर हम बात करें इसके फ्रंट कैमरा के बारें में तो इसमें एक 42 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा मिलने वाला है | अगर हम इसके वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स की बात करें तो इसमें 3840×2160 @ 30 fps, 1920×1080 @ 60 fps फीचर्स मिलने वाला है |

रैम और स्टोरेज:

Google Pixel 9 Pro फ़ोन 256 GB स्टोरेज के साथ आने वाला है, जिसका स्टोरेज टाइप UFS 3.1 पाया जाता है | जिसको आप एक्सपैंड नहीं कर सकतें हैं साथ में OTG USB दिया जाता है | अगर हम इसके Ram के बारे में बताएं तो इसमें 16 GB का LPDDR5X टाइप Ram मिलने वाली है |

बैटरी और चार्जर:

इस फ़ोन में एक 4700 mAh की Li-ion टाइप की बड़ी बैटरी पायी जाने वाली है | जोकि Removable नहीं है | इसमें 27W का फ़ास्ट चार्जर मिलने वाला है, जिसकी USB Type-C है |

नेटवर्किंग और कनेक्टिविटी:

इस शानदार स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें दो नैनो हाइब्रिड सिम स्लॉट पाया जाता है जो की 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है | Google Pixel 9 Pro के इस फोन में Wi-Fi 7 पाया जाता है साथ में एक 5.3 वर्जन का ब्लूटूथ देखने को मिलने वाला है | इसमें एक Glonass का A-GPS दिया जाने वाला है |

इन्हें भी पढ़ें:-

Select Royal Enfield Classic 350 Specifications: धमाकेदार फीचर्स और गजब के कीमत के साथ आती है यह बाइक

Asus TUF Gaming A15: आपके लिए बेस्ट है Asus का यह धाकड़ लैपटॉप

 

Exit mobile version