Maruti Suzuki Grand Vitara vs Hyundai Creta : जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन के मामले में कौन है जानदार

Grand Vitara and Creta Price in India : मारुती और हुंडई ऑटोमोबाइल की क्षेत्र में बहुत ही धाकड़ कंपनी हैं जिन्होंने इस मार्केट पर अपना दबदबा बनाये हुवे है | ये कंपनियां हर साल एक से बढ़कर एक कार लांच करती रहतीं है | इसी बीच इनके दो बेहतरीन मॉडल के बीच तुलना करने वाले है जो की है Creta और Grand Vitara जिनके हैं कमल के फीचर्स | अगर आप भी पसंद करतें है इन कारों के मॉडल को तो बने रहें हमारे साथ इस सीरीज में |

Grand Vitara and Creta Price in India :

Grand Vitara and Creta Price in India
Grand Vitara and Creta Price in India

 

अगर हम बात करें मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा की तो यह 10.80 लाख रुपये से लेकर 19 लाख तक आती है और वहीँ पर क्रेता की कीमत 10. 99 लाख रुपये से लेकर 20.14 लाख रुपये तक है | इस तरह से हम अनुमान लगा सकतें हैं की मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा हुंडई कार से थोड़ी सी सस्ती देखे देती है | आइए हाँ इन दोनों करो क्ले बारे में डिटेल्स में बात करतें हैं |

Hyundai Creta :
Grand Vitara and Creta Price in India
Grand Vitara and Creta Price in India

 

हालही में लांच हुई Hyundai Creta जबसे मार्केट में आयी है तबसे मार्केट में अपना दबदबा बनाये हुई है | इस कार को हुंडई ने कई सारे डिज़ाइन और फीचर्स अपडेट के साथ लांच किया था | यह मिडसाइड SUV कई सारे बदलावों के साथ लांच हुई है | जो इस सेगमेंट को एक्टिव करने में मदद करती है |

Grand Vitara :
Grand Vitara and Creta Price in India
Grand Vitara and Creta Price in India

 

मारुती की इस कार को भी कम में नहीं आका जा सकता है | क्यूंकि यह एक धमाकेदार कार है जिसका मार्किट में अलग ही दबदबा है | जिसका भारतीय बाजार में सीधा Hyundai Creta से टक्कर हो रहा है | आईये हम इन दोनों कारों के प्राइस और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं |

Hyundai Creta स्पेसिफिकेशन्स :
Grand Vitara and Creta Price in India
Grand Vitara and Creta Price in India

 

अगर हम इस कार के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो यह कार पेट्रोल और डीज़ल इंजन दोनों विकल्पों में आती है पेट्रोल के वैरिएंट में इस इस SUV को दो अलग अलग विकल्प मिलते हैं | इसमें 1.5 लीटर MPi पेट्रोल इंजन 6-स्पीड मेनुवल और इंटेलिजेंट वैरिएबल ट्रांसमिशन (IVT) के साथ आती है | इस कार का इंजन लगभग 114 bhp की अधिकतम पॉवर और 253 Nm का अधिकतम टार्क जेनरेट कर सकता है |

इस हुंडई कर की दूसरी पेट्रोल यूनिट 1 लीटर टर्बोचार्ज्ड यूनिट है, जोकि 7 स्पीड DCT इकाई के साथ आता है | यह पावरट्रैन 157 bhp की अधिकतम पावर और 253 NM की अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है

वहीँ पर अगर हम इस कार की डीजल इंजन की बात करें तोई इसमें 1.5-लीटर यूनिट है, जो 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक यूनिट के ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ दिया जाता है। यह इंजन 115 bhp की अधिकतम पावर और 250 Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Grand Vitara स्पेसिफिकेशन्स :
Grand Vitara and Creta Price in India
Grand Vitara and Creta Price in India

 

अब हम यहाँ पर बात करने वाले हैं मारुती सुजुकी ग्रैंड विटारा के स्पेसिफिकेशन के बारे में, यह कार केवल पेट्रोल और पेट्रोल CNG विकल्पों में उपलब्ध है इस SUV को पावर देने वाला 1.5-लीटर पेट्रोलइंजन हैं जोकि 91 bhp और 102 bhp के बीच पावर जनरेट करने में सक्षम है, जबकि यह इंजन टॉर्क आउटपुट 122 NM और 136 NM के बीच का है | इस कार का इंजन एक इंटेलिजेंट हाईब्रीड सिस्टम के साथ आता है | वहीँ पर इसके ऑफर पर CNG विकल्प भी मिल जायेगा |

Grand Vitara और Hyundai Creta की कीमत :
Grand Vitara and Creta Price in India
Grand Vitara and Creta Price in India

अगर हम इन दोनों कर के दामों की बात करें तो 2024 Hyundai Creta की प्राइस 10. 99 लाख रुपये से लेकर 20.14 लाख रुपये तक है |

वहीं पर Maruti Suzuki Grand Vitara की प्राइस 10.80 लाख रुपये से लेकर 19 लाख तक है

निष्कर्ष :

हमने ऊपर दोनों करों के स्पेसिफिकेशन्स और दामों के बारे में बताया है जिसके अनुशार हम बता सकतें हैं की Grand Vitara को Hyundai Creta थोड़ी बीट करती नज़र आ रही है |

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now