होंडा एलिवेट : ने अपनी सभी वेरिएंट्स की कीमतों को बढ़ा दिया है | जिसकी बेस मॉडल की कीमत पहले 10.99 लाख रूपए एक्सशोरूम से शुरू होती थी लेकिन अब इसमें 58 हज़ार रूपए की बढ़ोत्तरी हो गई है |जिसके बाद नयी कीमत 11.57 लाख रूपए हो गई है जबकि अन्य वेरिएंट 20 हजार रूपए बढ़ा दिए गे है | हम यहाँ आपको इसकी कीमतों के बारे में बता रहे है |
Honda Elevate ऑटो डेस्क, नई दिल्ली :
हौंडा के द्वारा लॉन्च की गयी हौंडा एलिवेट की मिडसाइड एसयूवी सेगमेंट में पिछले वर्ष सितम्बर महीने में पेश किया गया था यह गाड़ी बिक्री के मामले में तगड़ा रुतबा दिखने में कामयाब रही थी, हांलांकि अब हौंडा ने ग्राहकों को एक तगड़ा झटके दे दिया है | कंपनी ने सभी होंडा एलिवेट के वैरिएंट की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है यहाँ इन सभी की कीमतों के बारे में बताने वाले हैं |
Your bold move to an ‘Elevated’ way of life – The all-new Honda Elevate.#YouAreTheChase
Book a test drive today!
Know more: https://t.co/lrJuwJV70P#HondaElevate #AllNewElevate #TestDrive #HondaCars #HondaCarsIndia pic.twitter.com/1CZpjewUaE
— Honda Car India (@HondaCarIndia) February 1, 2024
होंडा एलिवेट के सभी वेरिएंट्स की कीमत :
एक्सशोरूम में पहले Honda Elevateके SV MT वेरिएंट की कीमत पहले 10.99 लाख रुपये हुवा करती थी | लेकिन अब इसमें 58 हजार रूपए की बृद्धि कर दी गयी है | बता दें,सबसे ज्यादा इसी वेरिएंट की कीमतों में वृद्धि हुई है, वही पर अन्य वेरिएंट्स की कीमतों में 20 हजार रूपए कीमत में बढ़ोत्तरी की गयी है |
ग्राहकों को खूब पसंद आई गाड़ी :
ग्राहकों ने Honda Elevateके इस गाड़ी को बहुत ही ज्यादा पसंद किया है, 20 हज़ार यूनिट गाड़ी की बिक्री का आकड़ा 100 दिनों में पार कर लिया था और नवबंर 2023 कंपनी की बेस्ट सेलिंग गाड़ियों में भी शामिल रही थी।
होंडा एलिवेट के फीचर्स और इंजन :
इस गाड़ी में इंजन 1498cc की क्षमता वाला 4 सिलेंडर का दिया जाता है, जो 119.35 बीएचपी की अधिकतम शक्ति और 145 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गाडी में दिया जाता है इसमें 458 लीटर का बूस्ट स्पेस सामान रखने के लिहाज से इसमें मिलता है।
एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और अलॉय व्हील अन्य फीचर्स के रूप में पाए जाते हैं |
1 thought on “Honda Elevate की कीमते बढ़ी ग्राहकों को लगा तगड़ा झटका जानिए क्या है नयी कीमत”