Hyundai Creta N Line: हुंडई ऑटोमोबाइल की एक जानी मानी कम्पनी है जो मार्केट में हमेश नए नए मॉडल को लांच करती रहती है नए मॉडल को लांच करने के साथ यह कंपनी अपने पुराने मॉडल को भी अपग्रेड करती रहती है जिससे ग्राहक का इंट्रेस्ट बना रहता है| इस बार कंपनी ने अपने एक और नए मॉडल के साथ मार्केट में आने वाली है जिसका नाम Hyundai Creta N Line बताया जा रहा है | यह कार इंडियन मार्केट में 11 मार्च को लांच होने जा रही है |
Contents
Hyundai Creta N Line:
हुंडई क्रेटा की नई मॉडल की बात करें तो यह इंडियन मार्किट में 11 March को आने वाली है | अपने ग्राहकों के बीच में इंट्रेस्ट बनाये रखने के लिए कंपनी ने एन लाइन के इंटीरियर का खुलासा किया | रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है की साउथ कोरियाई कार निर्माता कंपनी ने हर महीने क्रेटा की तकरीबन 16,000 यूनिट बेचने का लक्ष्य रखा है |
Hyundai Creta N Line का नया मॉडल:
अगर हम हुंडई के नई मॉडल की बात करें तो हुंडई क्रेटा एन लाइन का प्रीमियम इंटीरियर मन को लुभा लेने वाला है | कंपनी के द्वारा केबिन में प्रीमियम ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है और गियर नॉब, स्टीयरिंग व्हील और सीटों पर रेड कलर और ‘एन’ बैजिंग का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही, क्रेटा एन लाइन एक शानदार मेटल एक्सेलेरेटर और ब्रेक पैडल के साथ मार्केट में आने वाली है |
Hyundai Creta N Line का स्पेसिफिकेशन:
एंटरटेनमेंट का भी कंपनी ने बखूबी ध्यान दिया है, इस नयी क्रेटा कार में 10.25-इंच का एचडी इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल क्लस्टर और स्मार्टसेंस लेवल 2 एडीएएस दिए गए हैं | इसके अलावा नए मॉडल में 8-वे पावर्ड ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, ब्लूलिंक कनेक्टेड फीचर्स और वॉयस कमांड की सुविधा भी दी जाने वाली है |
Hyundai Creta N Line की परफॉर्मेंस:
अगर Hyundai Creta N Line के परफॉरमेंस की बात करें तो कंपनी ने डिज़ाइन के साथ-साथ नयी कार की परफॉर्मेंस को भी बहुत दमदार बनाया है | हुंडई ने क्रेटा एन लाइन में 1.5-लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन (160पीएस और 253एनएम) का इस्तेमाल किया जाता है | पुराने क्रेटा मॉडल की तुलना में नयी क्रेटा 6-स्पीड एमटी और 7-स्पीड डीसीटी दोनों विकल्प में दी गई हैं | हुंडई की दूसरी पॉपुलर गाड़ियों जैसे आई 20 एन लाइन और वेन्यू एन लाइन की तरह क्रेटा एन लाइन भी एक रीट्यून सस्पेंशन और स्पोर्टियर एग्जॉस्ट के साथ आती है |
Hyundai Creta N Line की बुकिंग और प्राइस:
Hyundai Creta N Line revealed and bookings open for Rs 25,000
New details include 18-inch alloys and 42 standard safety features
Like the design of the Creta N Line? pic.twitter.com/F9Xx8qoFeT
— MotorOctane (@MotorOctane) February 29, 2024
25,000 रुपये की टोकन राशि दे कर आप नयी हुंडई क्रेटा एन लाइन को ऑनलाइन या किसी भी हुंडई शोरूम से आप इस नई मॉडल को बुक कर सकतें हैं | हालाँकि, अभी कम्पनी के द्वारा इसकी कीमत की कोई ऑफिसियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है | मीडिया खबरों के हिसाब से बताया जा रहा है की इसकी कीमत लगभग 19 लाख से 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच होने की संभावना बताई जा रही है |
Bhaiya bhut achha laga content padhkar.
Keep it up 👍❣️❣️
thanks bhai