Mtv News भारत

Hyundai i20 N Line Facelift: लांच होने को है तैयार Hyundai का नया मॉडल, अपने धमाकेदार फीचर्स और शानदार कीमत के साथ जाने डिटेल्स

Hyundai i20

Hyundai i20 N Line Facelift: हुंडई ऑटोमोबाइल की एक जानी मानी कंपनी है जो अपने नए नए मॉडलों को हमेशा लांच करती रहती है और मार्केट के साथ बने रहने के लिया अपने मॉडलों को हमेशा अपडेट करती रहती है | इसी बीच कंपनी अपने एक और नए मॉडल को लांच करने जा रही है |

Hyundai i20 N Line Facelift: 

एक बार फिर भारतीय मार्केट में हुंडई अपने नई मॉडल को i20 को लांच करने की तयारी कर ली है | ख़बरों के मुताबिक बताया गया है i 20 को भारतीय बाजार में पिछले साल सितंबर के महीने में भारतीय बाजार में पेश किया था लेकिन कंपनी के द्वारा बताया गया है की इस साल 2024 में इसको ग्लोबल स्तर पर बेहद जल्द ही i20 मॉडल को लॉन्च किया जाएगा |

यह भारतीय बाजार में सबसे ज्यादा हैचबैक के साथ पसंद की जाने वाली एक बहुत ही शानदार घरेलू गाड़ी है.और इस नई i20 ऑनलाइन फेस लिस्ट में कुछ खास परिवर्तन किए गए हैं और इसमें नए केबिन और फीचर में बदलाव किए गए हैं | आगे हुंडई i20 और लाइन फेस लिफ्ट की और सभी जानकारी दी गई है |

Hyundai i20 N Line Facelift Colors Options:

Hyundai i20
Hyundai i20

अगर हम बात करें इस नई हुंडई i20 लाइन फेसलिफ्ट के कलर के बारे में तो इसमें Lumen Grey pearl, Vibrant Blue pearl ,Metal Blue Pear, Lucid Lime Metallic जैसे कलर ऑप्शन इसके साथ में दिए जाने वाले हैं |

Hyundai i20 N Line Facelift Features And Cabin:

Hyundai i20 N Line Facelift Features And Cabin:

 

अगर हुंडई i20 और लिफ्ट के केबिन फीचर की बात करें तो इसमें कई सारे नए चेंज किये गए हैं. जैसे की ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम और लाल एलिमेंट्स और उसके साथ ही नई लेदर सीट दिए जाने की उम्मीद है. और अंदर में ही स्पोर्टी गियर बॉक्स, एलमुनियम लुक वाले पैडल शिफ्टर और इसके साथ ही और लाइन का स्टेरिंग में डिजाइन में भी चेंज आने वाला है |

Hyundai i20 N Line Facelift Design:

Design:

इस नई हुंडई i20 ऑनलाइन फेसलिफ्ट के डिजाइन के बारे में बात करें तो इसमें पहले के मुकाबले कई छोटे-बड़े परिवर्तन करके इसको एक बहुत बेहतरीन मॉडल बना दिया गया है जैसे की इसमें हुंडई का नया स्पोर्टिंग बंपर , नया ब्लैक फिनिश के साथ ग्रिल, और इसमें नई एलइडी लाइटिंग सेटअप, के साथ में नया डीआरएलएस लाइटिंग और हुंडई i20 के साइड प्रोफाइल में नया 17 इंच का डायमंड कट एलॉय व्हील को दिए जाने की उम्मीद जताई जा रही है |

Hyundai i20 N Line Facelift Features:

अगर हम बनात करें हम इस हुंडई i20 कार के फीचर की तो इसमें शानदार फीचर्स दिए जातें है | जैसे मोबाइल कनेक्टिविटी और एक नया और बड़ा इंस्ट्रूमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और इसके साथ ही एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी, कई रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर और बोस स्पीकर साउंड सिस्टम, जैसे शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं |

Feature Description
All-black interior theme Interior design theme with black elements
Red elements Red accents are used in various places inside the cabin
New leather seats Introduction of new leather seats
Sporty gearbox Gear box designed for sporty driving experience
Aluminum-look pedal shifter Pedal shifter with an aluminum appearance
Line variant steering wheel Special steering wheel design for N Line variant
Mobile connectivity Connectivity features for mobile devices
connectivity Large infotainment system with mobile connectivity
Digital instrument cluster Digital display for the instrument cluster

Hyundai i20 N Line Facelift Engine:

 

हुंडई i20 N लाइन फेसलिफ्ट को पावर प्रदान करने के लिए इसमें i20 N के इंजन का ही प्रयोग किया जाने वाला है | यह इंजन 1.0 टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ यह इंजन 118 बीएचपी और 172 एनएम का टॉर्क जनरेट पावर यह इंजन जनरेट करके देता है | और उसके साथ ही यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल बॉक्स के साथ दिया जाता है |

Hyundai i20 N Line Facelift Price:

Hyundai i20 N Line Facelift Price

अगर होंडा i20 ऑनलाइन फेसलिफ्ट के कीमत की बातकी जाये तो इसकी कीमत भारतीय बाजार में लगभग 11.40 लाख रुपए से शुरू होने की उम्मीद की जा रही है | और इसकी कीमत में कुछ इसके प्रमुख राइवल्स भी हैं जैसे की टाटा अल्ट्रोज रेसर, Tata Altroz Racer जैसी कार से इसकासीधा टकराव होने वाला है जिसमें यह सबको मत देने के लिए तैयार है |

Exit mobile version