Indian AI : बहुत सारे AI मार्किट में लांच हो चुकें हैं इसी बीच इंडिया ने AI के क्षेत्र में तहलका मचाते हुवे अपना AI मार्किट में लांच कर दिया है भारतीय फाउंडर कंपनी QX Lab AI ने अपना AI चैटबॉट को लांच कर दिया है | बताया जा रहा है की यह Indian AI सीधे तौर पर Chat GPT को टक्कर दे रहा है |
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है की यह AI ChatGPT और दूसरे AI बोट्स से काफी अलग है कंपनी ने यह बताया है की AI बॉट्स Ask QX को 12 भारतीय भाषाओं सहित सुनीता के 100 भाषा में लांच कर दिया है |
यह एक काफी हाईब्रीड प्लेटफॉर्म है | जो की LLM और न्यूरल नेटवर्क दोनों पर काम करता है यदि आप भी AI को यूज़ करना पसंद है तो आइये हम इसके डिटेल्स के बारे में जानतें हैं
Indian AI :
AI की दुनिया दिन परती दिन बढाती चली जा रही है, जहाँ पर डेली कुछ न कुछ नए इनोवेशन हो रहे है | ChatGPT Bard ऐसे न जाने और कितने AI पॉपुलर हो चुके हैं | भारत में भी AI पर जोरों शेरो से काम चल रहा है | एक भारतीय फाउंडर ने दफबै जैसे देश में अपना एक नया AI लांच कर दिया है |
Democratising Generative AI, #AskQX makes technology accessible to residents of Tier 2 and Tier 3 cities in India, breaking language barriers. #QXLabAI #aipowerhouse #AiTools #Ai #BharatKaAI #ResponsibleAGI @Rajeev_GoI @_DigitalIndia @GoI_MeitY @mieknathshinde pic.twitter.com/ygFBMWnpZb
— RISHABH SURANA (@rishabhanalyst) February 2, 2024
हम बात कर रहें है QX Lab AI की, जिसने ASK QX को लांच कर दिया है, जो दूसरे AI बोट्स से काफी अलग है | ये नया नोड-बेस्ट एक हाईब्रीड जनरेटिव आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस प्लेटफार्म है, जिसको LLM और नूट्रल नेटवर्क आर्किटेक्चर दोनों पर ट्रेन किया जा चूका है हम बता दें की इस AI को दुबई हेडक्वार्टर QX Lab AI की द्वारा लांच किया गया है |
इस Indian AI प्लेटफॉर्म पर 100 से भी ज्यादा ग्लोबल भाषाओं में लांच किया गया है | जिसमें 12 भारतीय भाषाओं को जोड़ा गया है | कंपनी का दावा है की लांच के समय इस प्लेटफार्म पर तकरीबन 80 लाख से ज्यादा एक्टिव रजिस्टर्ड यूजर्स हैं, AI का यह प्लेटफॉर्म पेड़ और फ्री दोनों वर्जन में यूज़र्स के लिए उपलब्ध कराया गया है |
Indian AI 100 भाषाओं में उपलब्ध है :
कंपनी के द्वारा बताया गया है की यह हाईब्रीड Indian AI मॉडल ओवरआल कम्प्यूटेशनल पॉवरकास्ट पर काम करता है | इसी के साथ प्लेटफार्म की सिक्योरिटी को भी क़ाफीओ हाईटेक बनाया गया है QX Lab AI को पूरी दुनिया की लगभग 100 भाषाओं में लांच किया गया है |
हम आपको बता दें की कंपनी के द्वारा बताया गया है की इस AI को भारतीय भाषाएं हिंदी, बंगला, तेलगु, मराठी, तमिल, उर्दू, गुजरती, कन्नड़, मलयालम,उड़िया, पंजाबी और आसामी जैसी भाषाओं को जोड़ा गया है |
AI के इस ब्रांड को पेड़ और फ्री दोनों वर्जन में लांच किया गया है | जहाँ पर पेड़ वर्जन को केवल इंटरप्राइजेज क्लाइंट के लिए पेश किया गया है | इस आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस को भारत में वेब वर्जन और एंड्राइड वर्जन में लांच किया गया है | इसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकतें है | वहीं पर इसका iOS वर्जन पर जल्द ही लांच कर दिया जायेगा |
QX Lab AI दुनिया का पहला हाईब्रीड सिस्टम :
कंपनी का दवा किया गया है की यह दुनिया का पहला हाइब्रिड सिस्टम है | चूँकि ये चैटबॉट LLM और और न्यूरल नेटवर्क दोनों पर ट्रेंडिंग में है, तो इसे हाइब्रिड बताया जा रहा है | कंपनी की माने तो इस AI प्लेटफार्म की 70 परसेंट ट्रेनिंग आर्टिफीसियल न्यूरल नेटवर्क और 30 परसेंट LLM पर है |
कंपनी का दवा है की Ask QX को 372 अरब पैरामीटर पर ट्रैन किया गया है | वक्त यह AI टेक्स्ट और ऑडियो फार्मेट में उपलब्ध कराया गया है | कम्पनी का मानना है की मार्च 2024 तक इस पोलटफार्म पर इमेज और वीडियो जनरेशन की क्षमता को भी आगे चलकर जा जायेगा | अभी तक दुनिया में कोई ऐसा AI टूल अवेलेबल नहीं है जो यह सब सर्विस ऑफर कर सके |