Mtv News भारत

Indipendence Day 2024: आजादी के दिन टीवी पर धमाका करेंगें खेसारी लाल, रिलीज हो रही भोजपुरी की धाकड़ फिल्म ‘रंग दे बसंती’

Indipendence Day 2024

Indipendence Day 2024: स्वतंत्रता दिवस के खास पर्व पर खेसारी लाल यादव की गर्दा मचा देने वाली फिल्म रंग दे बसंती का वर्ल्ड टेलिविजन प्रीमियर होने जा रहा है | थिएटर्स के बाद अब खेसारी टीवी पर भी गर्दा उड़ने वाले हैं |

Indipendence Day 2024:

Indipendence Day 2024
Indipendence Day 2024 (Image Source by SRK MUSIC Youtube)

 

स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर थिएटर्स में कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं | इन फिल्मों में गजब की टक्कर देखने को मिलने वाली है | बॉक्स ऑफिस पर जब ये फिल्में गर्दा मचाएंगी तो सबसे ज्यादा कलेक्शन को लेकर बवाल होगा | इसी बीच एक खास फिल्म और है जो कि थिएटर्स में कमाल धमाल मचा चुकी है, लेकिन अब यह टीवी पर रिलीज वाली है | यह फिल्म खेसारी लाल यादव की रंग दे बसंती है | एस आर के म्यूजिक के बैनर तले बनी फिल्म सिनेमाघरों में कमाल-धमाल मचा कर रख दिया था | जिसके बाद अब यह वही जलवा दिखाने के लिए टीवी पर आ रही है | चलिए जानते हैं कि इस फिल्म को कहां देखें |

पैन इंडिया रिलीज हुई थी रंग दे बसंती:

Rang De Basanti was released pan India

 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भोजपुरी सिनेमा जगत के ट्रेंडिंग सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की इस साल की सबसे बड़ी और धाकड़ फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर भोजपुरी सिनेमा पर होने जा रहा है | गौरतलब है यह कि फिल्म अपनी पैन इंडिया रिलीज के कारण खासा चर्चा में रही थी | क्योंकि सामान्यत: भोजपुरी फिल्में इतनी बड़े स्तर पर रिलीज नहीं होती हैं | ‘रंग दे बसंती’ को देशभर के लगभग 250 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था | जिसमें सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म को ओडिशा, राजस्थान, हरियाणा, अहमदाबाद, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, हैदराबाद, चेन्नई, और मध्य प्रदेश में भी रिलीज किया गया था, जो कि भोजपुरी फिल्मों के लिए एक बड़ा और अहम् कदम है |

रंग दे बसंती स्टारकास्ट :

Rang De Basanti Starcast

 

फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह के द्वारा किया गया है और इसमें खेसारीलाल यादव के साथ रति पांडे और डायना खान ने प्रमुख भूमिका निभाई हैं | 15 अगस्त को इस फिल्म का टेलीविजन प्रीमियर होने वाला है , जिसे दर्शक बहुत ही ज्यादा उत्साह के साथ देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं | बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, आमिर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश और रीना रानी अहम भूमिका के रूप में हैं |

फिल्म के अच्छे प्रदर्शन पर क्या बोले निर्माता :

What did the producer say about the good performance of the film

 

रंग दे बसंती को लेकर निर्माता रौशन सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के लिए गर्व का दिन है और इस खास मौके पर हमारी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का टेलीविजन प्रीमियर होना बहुत ही सम्मान की बात है | इस फिल्म के माध्यम से हमने समाज को एक ऐसा संदेश देने का प्रयास किया है जो हर भारतीय के दिल के अंदर उतर जाए. ‘रंग दे बसंती’ को सिर्फ एक फिल्म के रूप में नहीं देखा जा सकता नहीं है, बल्कि यह हमारी आजादी और संस्कृति की गहराइयों को बहुत शादर पूर्वक दर्शाती है | मुझे गर्व है कि हमारी फिल्म को पैन इंडिया रिलीज के साथ-साथ बहुत जबरदस्त पॉजिटिव रेसपॉन्स मिला है |

Read more:- 

Exit mobile version