Contents
Infinix GT Ultra 5G: इंफीनिक्स का स्मार्टफोन एक बजट फ़ोन मना जाता है लेकिन इस बार MWC इंफीनिक्स ने अपनी एक अलग ही छाप छोड़ी हुई है इनफिनिक्स ने MWC 2024 में एक धमाकेदार गेमिंग स्मार्टफोन को पेश किया है | इस फोन का नाम Infinix GT Ultra 5G है. अगर आप भी इंफीनिक्स का फ़ोन पसंद करतें हैं और गेमिंग करतें हैं तो आइए हम आपको इस फोन के बारे में पूरी डिटेल्स में बतातें हैं |
Infinix GT Ultra 5G:
स्पेन के बार्सिलोना में टेक वर्ल्ड का सबसे बड़ा इवेंट को प्रदर्शित किया जा रहा है | बार्सिलोना के इस इवेंट की शुरुआत 26 फरवरी को हो चुकी है और यह 29 फरवरी तक चलने वाली है हालांकि, इनफिनिक्स ने इस इवेंट के शुरू होने से पहले ही एक बहुत ही मजबूत प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन पेश किया है | कंपनी के द्वारा इस स्मार्टफोन का नाम Infinix GT Ultra 5G है.
यह इनफिनिक्स का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होने वाला है दरअसल इनफिनिक्स ने टेक वर्ल्ड के इस मेगा इवेंट में अपना एक इवेंट आयोजित किया था, जिसका नाम Show Stoppers रखा गया था | हम आपको बता दें की इस इवेंट में कंपनी ने अपने इस पॉवरफुल प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन की बात की | आइए हम आपको इस फोन के बारे पूरी डिटेल्स में जानकारी देतें है |
Infinix GT Ultra 5G Processor:
कंपनी के द्वारा बताया गया है की इस फोन का नाम Infinix GT Ultra 5G होने वाला है और इसमें प्रोसेसर के लिए MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट का प्रयोग किया जायेगा | हम आपको बता दें कि इनफिनिक्स के इस अपकमिंग फोन में दिए जाने वाला यह चिपसेट पिछले साल लॉन्च होने वाले चिपसेट MediaTek Dimensity 9200/9200+ चिपसेट का एक अपग्रेड वर्ज़न होने वाला है यह Arm Cortex-X4 और Cortex-A720 प्रोसेसर के साथ काम करने वाला दुनिया का एकमात्र चिपसेट है |
हम आपको यद् दिला दें की कि किसी भी फ़ोन के प्रोसेसर की पॉवर को जाँचने के लिए उसका AnTuTu स्कोर को देखा जाता है और आमतौर पर अगर किसी फोन का स्कोर 7-8 लाख के मधय है, तो उसे भी एक बहुत मजबूत प्रोसेसर वाला फोन माना जाता है, लेकिन इनफिनिक्स के इस अपकमिंग फोन का AnTuTu Benchmark स्कोर लगभग 22,15,639 यानी 22 लाख से भी ज्यादा देखने को मिलता है | इस स्कोर से आप समझ सकते हैं कि फोन का प्रोसेसर कितना धमाकेदार होने वाला है हालांकि, ऐसा AnTuTu बेंचमार्क स्कोर Red Magic 9 Pro में भी देखा गया था, और वो भी एक धमाकेदार गेमिंग फोन था |
Infinix GT Ultra 5G Feature:
इस तरह से ऐसा कहा जा सकता है कि इनफिनिक्स जल्द ही अपना एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करनेकी तयारी में लगी हुई है | जो खासतौर पर गेमर्स के लिए एक तोहफे के रूप में काफी बेहतरीन फोन साबित होने वाला है | इसके अलावा फोन का डिजाइन भी काफी अलग और प्रीमियम होने वाला है है |
कंपनी के द्वारा इस फोन में CoolMax टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है, जो थर्मल-इलेक्ट्रिक कूलिंग सिस्टम के साथ काम करेगा. इससे इस फोन में जब आप हेवी लोड वाले गेम्स रन करेंगे तो भी फ़ोन गर्म नहीं होगा |
अगर हम बात करें इस फ़ोन के डिस्प्ले की तो इस फोन में फुल एचडी प्लस रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले पाया जाता है यह डिस्प्ले 180Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाला है वहीं, WQHD+ रेजॉल्यूशन वाले डिस्प्ले में 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा | हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस बात का कंपनी के द्वारा कोई खुलासा नहीं किया है कि इस फोन को कब तक मार्किट में लॉन्च किया जाएगा |