Infinix INBook X1 Pro Laptop: स्टूडेंट के लिए बेस्ट है यह लैपटॉप कीमत है बस इतनी

Infinix INBook X1 Pro Laptop: जैसा की हम सभी लोगों को पता है की इंफीनिक्स जो एक से बढ़कर एक दमदार लैपटॉप मार्केट में लांच करता रहता है और अपने ओल्ड मॉडल को भी अपडेट करता है | इसबार इंफीनिक्स का नया मॉडल INBook X1 Pro मार्केट में तहलका मचाने के लिए है तैयार आइए हम यहाँ पर इसके फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और प्राइस के बारे में डिटेल्स में जानकारी देतें हैं |

Infinix INBook X1 Pro Laptop Price:

Infinix INBook X1 Pro Laptop Price
Infinix INBook X1 Pro Laptop Price (Image source by Infinix Official Website)

इंफीनिक्स ब्रांड का यह लैपटॉप Windows 10 के साथ आता है जिसकी कीमत Rs. 47,999(Expected Price) होने वाली है यह एक मिडरेंज का प्रीमियम लैपटॉप है जो की स्टूडेंट्स के लिए है बहूजत ही खास |

Infinix INBook X1 Pro Laptop Specifications:

इंफीनिक्स के इस लैपटॉप का मॉडल नाम Slim 5 (82SF008YIN) है जिसके स्पेसिफिकेशन्स हैं लाजवाब जिसको आप नीचे दिए टेबल में आसानी से जान सकतें हैं |

Brand and Model Infinix INBook X1 Pro Laptop
Price 47,999(Expected Price)
Operating System Windows 10 Home Basic
Display 14 Inch, LED
Processor 10th Gen  Intel Core i3-1005G1
Memory 8 GB, LDDR4
Storage 256 GB SSD
Battery Li-Po Type
Warranty 1 Year

 

Infinix INBook X1 Pro Laptop General Information:

इंफीनिक्स का यह लैपटॉप16.3 Millimeter thickness के साथ आता है जिसका Dimensions(WxDxH) 323.5 x 219.5 x 16.3 mm के साथ इसका वेट 1.48 Kg का है | इस लैपटॉप का कलर Black होने वाला है | इस लैपटॉप में 64-bit का ऑपरेटिंग सिस्टमटाइप दिया जाने वक्ला है | जो एक साल वारंटी के साथ आता है |

Infinix INBook X1 Pro Laptop Display:

अगर हम बात करें इस दमदार लैपटॉप के डिस्प्ले की तो इसमें 14 इंच का LED टाइप डिस्प्ले पाया जाता है जो 1920 x 1080 Pixels रेजुलेशन और 157 ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है | अगर हम बात करें इस दमदार फीचर्स के बारे में तो इसमें Full HD IPS Aspect Ratio 16:9 मिलने वाला है साथ में 300 nits का दमदार Brightness दिया जाने वाला है | इसमें Colour Gamut 100% sRGB Viewing Angle 178 degrees Display जैसे दमदार फीचर्स दिए जातें हैं |

Infinix INBook X1 Pro Laptop Performance and Storage:

Performance and Storage
Performance and Storage

 

इस लैपटॉप की परफॉरमेंस को दमदार बनाने के लिए इसमें एक 10 th Gen का Intel Core i3-1005G1 प्रोसेसर दिया जाता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 1.2 Ghz है | इसमें एक Intel UHD का ग्राफ़िक्स प्रोसेसर पाया जाता है | इसके स्टोरेज की बात करें तो इसमें 256 GB की SSD मिलती है |

Infinix INBook X1 Pro Laptop Memory:

इंफीनिक्स के इस लैपटॉप में 8 GB का LDDR4 टाइप रैम दी जाती है जिसकी स्पीड 3200 Mhz पायी जाती है इसमें एक ही मेमोरी स्लॉट दिया जाने वाला है तो आप इसे एक्सपैंड नहीं कर सकतें हैं | इसमें मेमोरी लेआउट 1×8 Gigabyte का देखने को मिलता है |

Infinix INBook X1 Pro Laptop Battery and Networking:

Battery and Networking
Battery and Networking

 

अगर हम बात करें इसके बैटरी की तो इसमें 3 Cell वाली Li-Po टाइप की बैटरी दी जाती है | इसमें एक 65W का अडॉप्टर मिलने वाला है इस बैटरी की लाइफ की बात करें तो इसकी लाइफ 8 Hrs की पायी जाती है | अगर हम बात करें इसके नेटवर्किंग की तो इसमें 802.11की वायर लेस्स लेन पायी जाती है | इसमें एक ब्लूटूथ और एक Wi-Fi Version5.1 पाया जाता है |

Infinix INBook X1 Pro Laptop Ports and Multimedia:

इसमें दो USB 3.0 स्लॉट्स, दो USB 2.0 स्लॉट्स, एक USB C टाइप पोर्ट, एक हैडफ़ोन जैक, एक SD कार्ड रीडर और एक माइक्रोफ़ोन जैक पाया जाता है | अगर हम बात करें इसके मल्टीमीडिया की तो इसमें एक वेब कैमरा पाया जाता है जिससे 720 पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतें है | इस लैपटॉप में इन-बिल्ट स्पीकर दिया जाता है और साथ में एक इन-बिल्ट माइक्रोफ़ोन देखने को मिलता है

Infinix INBook X1 Pro Laptop Other and Peripherals:

इसमें एक टचपैड के साथ मल्टीटच गेस्टर्स इनेबल्डऔर एक फुल साइज चिक्लेट कीबोर्ड आता है | यह लैपटॉप 1 साल के वारंटी के साथ आता है | अगर हम इसके पैकेज की बात करें तो इसमें लैपटॉप के साथ पावर अडॉप्टर, यूजर गाइड, वारंटी डाक्यूमेंट मिलने वाला है |

Read more

 

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now