Mtv News भारत

Instant Personal Loan: तत्काल पर्सनल लोन चाहते हैं, पहले जान लें कितनी होगी ईएमआई, नहीं तो पछताएंगे

Personal Loan

Instant Personal Loan: कहीं ऐसा न हो जाय कि आप तत्काल पर्सनल लोन लेने के चक्कर में इतनी ज्यादा ईएमआई भरना शुरू कर दें कि आपके घर का बजट ही गड़बड़ा जाए और Instant Personal Loan आपको कंगाल कर दें…

Instant Personal Loan:

Instant Personal Loan
Instant Personal Loan

 

अगर आपको तुरंत पैसे की जरूरत है और बैंक से पर्सनल लोन लेने के चक्कर में देरी के कारण आपका काम बिगड़ सकता है तो जाहिर है कि आप बैंक से पर्सनल लोन लेने का इंतजार नहीं करेंगे | आप किसी ऐसे जगह से लोन लेने का उपाय करेंगे, जिससे आपकी फौरी जरूरत पूरी हो जाय | यहीं पर तत्काल पर्सनल लोन यानी Instant Personal Loan की जरूरत पड़ती है |

NBFC देती हैं Instant Personal Loan:

NBFC देती हैं Instant Personal Loan

 

अगर बैंक आपको समय पर पर्सनल लोन नहीं दे पा रहे हैं तो आपको तत्काल पर्सनल लोन की शरण में जाना ही पड़ेगा | यह तत्काल पर्सनल लोन नॉन बैंकिंग फाइनांस कंपनियां और कई तरह के डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराते हैं | इसके लिए आपको बहुत कम औपचारिकता पूरी करनी होती है और लोन तुरंत आपके खाते में आ जाता है | परंतु, अगर बिना सोचे-समझे आपने तत्काल पर्सनल लोन से अपनी जरूरतों को पूरा करना शुरू कर दिया तो आपको लेने के देने भी पड़ सकते हैं, क्योंकि इस कर्ज के सूद की दरें काफी महंगी होती है |

वह भी काफी कम अवधि के लिए होती है | इस कारण इनकी ईएमआई भी काफी अधिक होती है | कहीं ऐसा न हो जाय कि आप तत्काल पर्सनल लोन लेने के चक्कर में इतनी ज्यादा ईएमआई भरना शुरू कर दें कि आपके घर का बजट ही गड़बड़ा जाए और Instant Personal Loan आपको कंगाल कर दे. ऐसे में आपको इसे लेने से पहले ईएमआई के बारे में जान लेने की जरूरत है |

ईएमआई कैलकुलेटर करेगा आपका समाधान:

ईएमआई कैलकुलेटर एक तरह का डिजिटल टूल होता है जो आपको बताता है कि कितना लोन किस ब्याज दर पर किस अवधि के लिए लेने पर आपको हर महीने कितनी ईएमआई भरनी पड़ेगी | बस आपको इस कैलकुलेटर में लोन लेने की राशि, सूद की दर और कितने समय में आप चुकाएंगे यह डालना होता है. बस आपका ईएमआई निकलकर आ जाएगा | इसके आधार पर आप Instant Personal Loan देने वाली एजेंसियों की शर्तों के आधार पर तुलना कर अपने लिए एक फायदेमंद और बेहतर विकल्प चुन सकते हैं |

ये भी पढें:

Sukanya Samriddhi Yojana: बेटी के लिए ऐसे खुलवाएं सुकन्या समृद्धि योजना में खाता, जमा राशि पर खुलकर मिलेगा रिटर्न

 

 

Exit mobile version