iQOO Neo 9 Pro Price: iQOO ने लांच किया एक और धमाकेदार फ़ोन जो की अपने प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में तहलका मचाये हुए है | आइये हम इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल्स में बात करते हैं अगर आपको भी पसंद हैं iQOO के फ़ोन्स तो बने रहें हमारे साथ इस लेख में |
Contents
iQOO Neo 9 Pro Price in India:
iQOO का यह शानदार स्मार्टफोन जो की है बहुत ही शानदार जिसका लुक है बहुत ही प्रीमियम अगर हम बात करें इस फ़ोन के प्राइस की तो यह स्मार्टफोन Rs. 36,999 प्राइस के साथ आता है | यह फ़ोन थोड़ा सा एक्सपेंसिव है लेकिन इसका लुक और हैंड फील कमाल का है | इस फ़ोन की बिल्ड क्वालिटी भी बहुत शानदार है |
iQOO Neo 9 Pro Specifications:
मार्केट में आते ही अपने शानदार लुक के साथ घमाशान मचाने वाल iQOO Neo 9 Pro के इस फ़ोन का स्पेसिफिकेशन्स हैं कमाल का,आप नीचे दिए गए टेबल में इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल्स में जान सकतें हैं |
Smartphone Name | iQOO Neo 9 Pro |
Price | Rs. 36,999 |
Processor | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 |
Storage | 256 GB (Best in Class) |
Ram | 8 GB (Best in Class) LPDDR5X |
Display | 6.78 Inch AMOLED |
Back Camera | 50MP + 8MP |
Selfie Camera | 16 MP |
Battery | 5160 mAh Li-Polymer Type Battery |
Charger | 120W |
iQOO Neo 9 ProPerformance:
अगर हम यहाँ पर बात करतें हैं इसके परफॉरमेंस के बारे में तो इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 का एक मजबूत प्रोसेसर पाया जाता है जिससे इस फोन की रफ़्तार बानी रहती है | साथ में इसमें Octa core का CPU पाया जाता है | इस फ़ोन में 4 nm का Fabrication मिलता है, और इस फ़ोन में Adreno 740 की शानदार Graphics देखने को मिलती है | यह स्मर्फ्टफोन एंड्राइड वर्जन 14 के साथ आता है |
iQOO Neo 9 Pro Design:
IQOO Neo 9 Pro India Price. Without offers: 8+128 – ₹35,999 8+256 – ₹37,999 12+512 – ₹39,999 With offers: 8+128 – ₹33,999 8+256 – ₹34,999 12+512 – ₹36,999https://t.co/XGeDftu8fR#arrestelvishyadav #iQOONeo9Pro pic.twitter.com/laTzhya3AB
— Mtv news bharat (@mtvnewsbharat) March 9, 2024
यह स्मार्टफोन प्रीमियम डिज़ाइन वाले लुक के साथ आता है यह स्मार्टफोन दो कलर में आता है जोकि Fiery Red, Conqueror Black हैं इसमें पीछे की तरफ राउंड सेप में डबल कैमरा का सेटअप मिलता है | साथ में ही एक LED फ़्लैश पाया जाता है | अगर हम इसके वेट की बात करें तो यह स्मार्टफोन 190 grams का आता है | इस फ़ोन की बैक बॉडी लेदर मैटेरियल की बानी हुई है | यह स्मार्टफोन वाटर प्रूफ होने के साथ साथ डस्ट प्रूफ भी है |
iQOO Neo 9 Pro Display:
इस स्मार्टफोन में में एक 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है जो की 144 Hz के शानदार Refresh Rate के साथ आता है, यह डिस्प्ले punch-hole display के साथ आता है | इस डिस्प्ले के Resolution की बात करें तो फ़ोन का 1260×2800 px (FHD+) पाया जाता हैं यह डिस्प्ले 453 ppi के साथ आता है | यह डिस्प्ले HDR 10+ को सपोर्ट करता है |
iQOO Neo 9 Pro Camera:
इस फ़ोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डबल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है जिसमें एक 50 MP का Wide Angle, Primary कैमरा और एक 8 MP का Ultra-Wide Angle Camera हमें मिलता है | mage Resolution 8150 x 6150 Pixels का पाया जाता है | यहा पर अगर हम बात करें फ्रंट कैमरा की तो इसमें 16 MP दिया गया है | जिसमें हम 3840×2160 @ 30 fps या 1920×1080 @ 30 fps की वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकतें हैं |
iQOO Neo 9 Pro Battery and Charger:
अगर हम बात करें इस स्मार्टफोन के बैटरी की तो इसमें 5160 mAh की Li-Polymer टाइप की बड़ी बैटरी मिलती है साथ में एक 120W वाट का चार्जर मिलता है जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है | इस चार्जर से हम 11 मिनट में फ़ोन को 50 % चार्ज कर सकतें है | और लगभग 22 मिनट 100 % छाएगी हो जाता है |
iQOO Neo 9 Pro Storage:
iQOO के इस शानदार स्मार्टफोन में 256 GB (Best in Class) इंटरनल स्टोरेज पाया जाता है | इसके Ram की बात करें तो 8 GB (Best in Class) LPDDR5X Ram देखने को मिलती है | जिसकी वजह से इसकी परफॉरमेंस और भी ज्यादा बढ़ जाती है |
iQOO Neo 9 Pro Network & Connectivity:
अगर हम इस मोबाइल की कनेक्टिविटी को देखें तो इसमें दो नैनो सिम स्लॉट मिलता जो 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है, साथ में V5.3 का एक ब्लूटूथ मिलता है | और इसमें wifi7 है USB कनेक्टिविटी C टाइप दी जाती है |