iQOO Z9s Pro Features and Price: जैसे की आपको पता है की iQOO स्मार्टफोन की बहुतही शानदार कंपनी है जिसके एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध हैं | इसी में से हम आपके लिए एक जबरदस्त स्मार्टफोन iQOO Z9s Pro लेकर आएं हैं | जो की एक कमाल का स्मार्टफोन है | अगर आप भी लेना चाहतें हैं यह खास स्मार्टफोन तो बने रहिये हमारे साथ जहाँ हम इसके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और प्राइस के बारे में डिटेल्स में बताने वाले हैं |
Contents
iQOO Z9s Pro Price in India:
एंड्राइड वर्जन 14 के साथ मिलने वाले iQOO Z9s Pro के स्मार्टफोन की कीमत Rs. 24,999 है यह शानदार स्मार्टफोन एक एवरेज स्मार्टफोन है लेकिन इसका लुक है बहुत प्रीमियम |
क्या है खास स्पेसिफिकेशन्स:
5500 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आने वाले iQOO Z9s Pro स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें बहुत शानदार फीचर्स और स्पेसिफिकेशन पाए जातें है जिसको आप नीचे दिए गए टेबल में डिटेल्स में जान सकतें हैं |
Smartphone Name | iQOO Z9s Pro |
Price | Rs. 24,999 |
Processor | Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 |
Storage | 128GB |
Ram | 8 GB |
Display | 6.77 Inch AMOLED Display |
Back Camera | 50 MP + 8 MP |
Selfie Camera | 32 MP |
Battery | 5500 mAh |
Charger | 80 W |
कैसी है इस स्मार्टफोन की डिज़ाइन:
इस खास स्मार्टफोन की डिज़ाइन की बात करें तो यह फ़ोन प्रीमियम लुक के साथ आता है | यह फोन थ्री कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता है जोकि Olive Green, Cobalt Blue, Urban Grey है | इस फ़ोन के राइट साइड में ओपन क्लोज और वैल्यूम अप डाउन बटन दिया गया है नीचे की तरफ C टाइप का चार्जिंग पोर्ट पाया जाता है |
पीछे की तरफ दो कैमरा मिलता है साथ में एक फ़्लैश पाया जाता है | इस फ़ोन की बैक Vegan Leather की बानी हुई है | इसके स्क्रीन की प्रोटेक्शन के इनबिल्ड Corning Gorilla Glass v5 पाया जाता है | इस फ़ोन को पानी से बचने के लिए Water resistant IP52 प्रूफ आता है जिससे फ़ोन पानी से भी बचा रहता है | यह फ़ोन डस्ट प्रूफ भी होता है |
iQOO का जबरदस्त डिस्प्ले फीचर्स:
इस फ़ोन में आपको 6.77 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जोकि 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है, जिसका एस्पेक्ट रेशियो 20:9 पाया जाता है | इस डिस्प्ले का Pixel Density – 388 ppi और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.12 % पाया जाता है | यह एक पंच होल टाइप डिस्प्ले है जिसका ब्राइटनेस 4500 nits का मिलता है |
iQOO के इस फोन का परफॉरमेंस:
इस खास स्मार्टफोन के परफॉरमेंस को और भी ज्यादा मजबूत बनाने के लिए इस फ़ोन में ओक्टा कोर CPU के साथ Qualcomm Snapdragon 6s Gen 3 का प्रोसेसर दिया जाता है | अगर हम iQOO Z9s Pro के आर्किटेक्चर की बात करें तो इसमें 64 bit का आर्किटेक्चर पाया जाता है | इसमें 6 nm का फेब्रिकेशन मिलता है, इस फ़ोन में Adreno 720 का शानदार ग्राफ़िक्स पाया जाता है |
कैसा है फ्रंट और बैक कैमरा:
QOO Z9s Pro के इस फ़ोन में डुअल धमाकेदार कैमरा देखने को मिलता है, जिसमें एक 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, एक 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा पाया जाता है जिसके साथ में ऑटो फोकस LED फ्लैश पाया जाता है | अगर हम बात करें इस कैमरे के फीचर्स की तो इसमें डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन फ़िल्टर और टच टू फ़ोकस जैसे शानदार कैमरा फीचर्स मिलते हैं |
अगर हम बात करें इसके फ्रंट कैमरा के बारें में तो इसमें एक 32 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है | अगर हम बात करें इसके वीडियो रिकॉर्डिंग की तो इसमें हम 1920×1080 @ 30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकतें हैं |
रैम और स्टोरेज:
iQOO Z9s Pro फ़ोन 128GB के स्टोरेज के साथ आता है, जिसका स्टोरेज टाइप UFS 2.2 पाया जाता है | जिसको आप एक्सपैंड नहीं कर सकतें हैं साथ में OTG USB दिया जाता है | अगर हम इसके Ram के बारे में बताएं तो इसमें 8 GB का LPDDR4X टाइप Ram दिया जाता है |
बैटरी और चार्जर:
इस फ़ोन में एक 5500 mAh की Li-ion टाइप की बड़ी बैटरी पायी जाती है | जोकि Removable नहीं है | इसमें 80 W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है जिसकी USB Type-C है |
इन्हें भी पढ़ें:-
OPPO F25 Pro Price: अभी भी बाजार में भावकाल मचाए है OPPO F25 Pro स्मार्टफोन जाने खास कीमत और फीचर्स