Mtv News भारत

Jhalak Dikhla Jaa 11: झलक दिखला जा 11को जीतकर मनीषा रानी ने रचा इतिहास जानिए किनको हराकर बानी विनर

Jhalak Dikhla Jaa 11

Jhalak Dikhla Jaa 11: Jhalak Dikhla Jaa 11 एक बहुत ही बड़ा रियलिटी शो है जिसको भारतीय लोग खूब पसंद करतें हैं पिछले कई हफ़्तों से झलक दिखला जा डांस रियलिटी शो अपने दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। शो में भारत के अलग अलग-अलग राज्यों से आने वाले सेलेब्स ने झलक दिखला जा डांस रियलिटी शो में अपने हुनर को दिखाते हुये शो में भाग लिया। बताया जा रहा है की कुछ कंटेस्टेंट्स ने बीच में झलक दिखला जा 11 में हिस्सा लिया। वहीं अब लगभग साढ़े तीन महीनों के लंबे सफर के अंतराल के बाद शो को अपना विनर मिल चूका है।

Jhalak Dikhla Jaa 11:

Jhalak Dikhla Jaa 11
Jhalak Dikhla Jaa 11

 

सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा सीजन 11 में विंनर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है |लगभग पिछले साढ़े तीन महीनों के संघर्ष के बाद आखिरकार शो को अपना विजेता मिल चूका है। शो में शोएब मलिक, मनीषा रानी और अद्रिजा सिन्हा ने टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाब हुए है।

Jhalak Dikhla Jaa 11 का विजेता बनने के लिए इनके बीच बहुत ही धमाकेदार की टक्कर हुई।
झलक दिखला जा 11 को ऋत्विक धनजानी और गौहर के द्वारा होस्ट किया गया। वहीं, अरशद वारसी, फराह खान और मलाइका अरोड़ा जज के रूप में देखे गएँ। शो के इस सीजन में कई पॉपुलर चेहरों ने हिस्सा लिया, लेकिन ट्रॉफी सिर्फ किसी एक की हुई।

सोशल मीडिया पर वोटिंग का ट्रेंड:

Image source by Manisha Instagram

 

Jhalak Dikhla Jaa 11 के विनर को लेकर सोशल मीडिया पर सभी कंटेस्टेंट्स के फैन के द्वारा लगातार वोटिंग ट्रेंड्स देखने को मिल रहा था। वहीं, हाल ही में शो का फिनाले शूट हो। मीडिया हाउस की रिपोर्ट के अनुसार, झलक दिखला जा 11 के टॉप 3 में शोएब मलिक, मनीषा रानी और अद्रिजा सिन्हा ने अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए | सबसे ज्यादा आश्चर्यचकित करने वाले नतीजे विनर को लेकर आए हैं ।

जानिए किसने जीती ट्राफी:

बताया जा रहा है की Jhalak Dikhla Jaa 11 में पहली बार वाइल्ड कार्ड एंट्री ने ट्रॉफी अपने नाम की है। रिपोर्ट्स के अनुसार, शोएब मलिक और अद्रिजा सिन्हा को धूल चटाते हुए बिहार की सोशल मीडिया इन्फलुएंसेर मनीषा रानी Jhalak Dikhla Jaa 11 की विजेता बनी हैं, जबकि उन्होंने शो के बीच में हिस्सा लिया था। फिर भी मनीषा ने अपनी अदाकारी दिखते हुए शो में अपनी पकड़ बस कुछ दिनों में ही मजबूत कर ली।

फिनाले में लगा सितारों का मेला:

मनीषा रानी बिहार की एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और एक मॉडल भी हैं। बीते साल वो बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में भी भाग लेती नजर आई थीं। फैन्स ने मनीषा के गेम को काफी पसंद किया था। यहां तक कि वो बिग बॉस ओटीटी 2 की सेकेंड रनर- अप रही थीं। झलक दिखला जा 11 के फिनाले की शूटिंग मुंबई में की गई, जो सितारों से सजी शाम रही। शो में कंटेस्टेंट्स के अलावा सारा अली खान, विजय वर्मा, हुमा कुरैशी समेत बहुत सारे बॉलीवुड सितारों को शो में देखा गया |

वाइल्ड कार्ड ने किया नाम रोशन:

झलक दिखला जा 11 में अलग- अलग फील्ड से आने वाले कई सेलेब्स ने हिस्सा लिया। इनमें शिव ठाकरे, संगीता फोगाट, श्रीराम चंद्रा, तनीषा मुखर्जी, अंजलि आनंद, राजीव ठाकुर, करुणा पांडे, उर्वशी ढोलकिया, आमिर अली जैसे स्टार्स के नाम शामिल हैं। वहीं, वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर मनीषा रानी, धनश्री वर्मा, सागर पारेख, अवेज दरबार, ग्लेन सलधाना और निकिता गांधी ने शो में हिस्सा लिया।

Exit mobile version