Kawasaki Z900 2024: कावासाकी की बाइक को एक सुपर बाइक के रूप में जाना जाता है इसी के साथ बाजार में 9.29 लाख रुपये की प्राइस के साथ मार्केट में कावासाकी ने अपना नया मॉडल लांच कर दिया है कावासाकी का यह Z900 मॉडल का सीधा टकराव ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर (10.17 लाख रुपये) के साथ होने वाला है एक रिपोर्ट के हिसाब से बताया जा रहा है की मुंबई में इसकी ऑनरोड कीमत 12.72 लाख रुपये बताई जा रही है |
Contents
2024 Kawasaki Z900 2024 Launched:
कावासाकी बाइक को भारत में बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है | कावासाकी ने भारत में अपडेटेड मॉडल Z900 को 9.29 लाख रूपए की कीमत के साथ इंडिया के एक्स शोरूम में लांच कर दिया है | 2023 मॉडल की तुलना में इस बाइक में इस बार कोई खासा बदलाव नहीं किया गया है, हालांकि इसकी कीमत अब 9,000 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई है |
कावासाकी Z900 का पावरट्रेन:
अगर हम बात करें कावासाकी Z900 के पॉवरट्रेन की तो इस मॉडल में एक लिक्विड-कूल्ड, 948cc, इनलाइन-चार सिलेंडर इंजन यूनिट को दिया गया है | इस स्मूथ इंजन को असिस्ट और स्लिप क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के द्वारा जोड़ा गया है |
हालांकि इसमें बाई डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर की कमी महसूस होती है | खासकर तब जब इस सेगमेंट में ज्यादातर मॉडल्स में यह सुविधा उपलब्ध है | हालांकि ऐसा इसलिए है, क्योंकि Z900 अभी भी इलेक्ट्रॉनिक की जगह पुराने-स्कूल केबल थ्रॉटल का प्रयोग किया जाता है |
फीचर्स:
आप इस नए कावासाकी के Z900 मॉडल को कलर टीएफटी डैश को ‘राइडोलॉजी’ ऐप के जरिए अपने स्मार्टफोन को भी जोड़ सकतें हैं और इसका इस्तेमाल नोटिफिकेशन और नेविगेशन अलर्ट प्राप्त करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है | इसमें मिलने वाले दो पावर मोड, तीन राइडिंग मोड और ट्रैक्शन कंट्रोल के लिए तीन लेवल, नॉन-स्विचेबल, डुअल-चैनल एबीएस के साथ इसे एक इलेक्ट्रॉनिक्स सूट को बनाता हैं |
हार्डवेयर:
The 2024 Kawasaki #Z900 has been launched at Rs 9.29 lakh (ex-showroom). The motorcycle costs Rs 9,000 more than the outgoing model and remains mechanically unchanged.
Tap below for more details 🔽https://t.co/obr419Y0rv
— Autocar India (@autocarindiamag) February 21, 2024
आप इस नए कावासाकी के Z900 मॉडल को कलर टीएफटी डैश को ‘राइडोलॉजी’ ऐप के जरिए अपने स्मार्टफोन को भी जोड़ सकतें हैं और इसका इस्तेमाल नोटिफिकेशन और नेविगेशन अलर्ट प्राप्त करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है | इसमें मिलने वाले दो पावर मोड, तीन राइडिंग मोड और ट्रैक्शन कंट्रोल के लिए तीन लेवल, नॉन-स्विचेबल, डुअल-चैनल एबीएस के साथ इसे एक इलेक्ट्रॉनिक्स सूट को बनाता हैं |
कावासाकी बाइक कीमत और मुकाबला:
कावासाकी के इस मॉडल की कीमत 9.29 लाख रुपये की एक्स शोरूम में बताई जा रही है इस कीमत पर, कावासाकी Z900 का मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल आर (10.17 लाख रुपये) के साथ होता दिख रहा है | अगर हम कावासाकी की ऑन-रोड कीमत की बात करें तो यह 12.72 लाख रुपये है, जबकि हल्की और ज्यादा मोबिलिटी एनेबल्ड स्ट्रीट ट्रिपल आर की कीमत 12.36 लाख रुपये है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह तकरीबन 1000cc की कावासाकी 765cc ट्रायम्फ की तुलना में एक अलग टैक्स ब्रैकेट के साथ आती है |