Kia K4 Sedan: किआ मोटर अपने प्रीमियम लुक के साथ बहुत ही शानदार लांच करती रहती है इस बार किआ K4, 27 मार्च को न्यूयॉर्क ऑटो शो में अपना डेब्यू करने जा रही है | इस साल के आखिरी में इसे अमेरिका में बिक्री के लिए उतारे जाने की संभावना लगाई जा रही है |
Contents
Kia K4 Sedan Design:
किआ ने K4 सेडान के सेकेंड जनरेशन मॉडल को अपने ‘ऑपोजिट्स यूनाइटेड’ स्टाइलिंग फिलॉसफी की तर्ज पर एकदम नए प्रीमियम डिजाइन के साथ मार्केट में लांच किया है | हालांकि तकनीकी स्पेसिफिकेशन कीकोई भी जानकारी अभी कंपनी के द्वारा नहीं दी गई है, लेकिन न्यूयॉर्क ऑटो शो में इसके पब्लिक डेब्यू से पहले इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन को दिखा दिया गया है |
Kia K4 Sedan Exterior:
किआ के द्वारा बताया गया है कि K4 के डिजाइनरों ने एलाइन स्क्वायर्स के लॉजिकल कनेक्शन को ‘अनलॉजिकल तरीके’ से घुमाकर एक एडवांस और प्रीमियम वाला बॉडी शेप बनाने का लक्ष्य रखा गया है, इस प्रक्रिया को ‘ट्विस्ट लॉजिक’ बताया जा रहा है | यह डिजाइन किआ की नई कारों जैसे कार्निवल, EV5, EV9 और अन्य मॉडल्स के अनुरूप बनाया गया है |
सामने की तरफ, K4 में शार्प L-शेप्ड वर्टिकल LED हेडलैंप दिया जा ने वाला है, बीच में एक छोटी टाइगर नोज ग्रिल होने वाली है | सेडान में एक हल्की-सी झुकी हुई रूफलाइन है, जिसमें एक बड़ी रियर विंडस्क्रीन है जो इसे लिफ्टबैक कूप जैसा लुक प्रदान करती है | L-शेप्ड लाइटिंग थीम को टेल लाइट्स में भी सम्मलित किया जाता है | डायमंड-कट एलॉय इसकी आधुनिक अपील को और ज्यादा बढ़ाते हैं | इसके अलावा, रियर डोर हैंडल को सी-पिलर में शामिल कराया गया है |
Kia K4 Sedan Interior:
अगर हम बात करें इसके इंटीरियर डिज़ाइन की तो इसमें केबिन के अंदर, K4 को स्लेट ग्रीन थीम दी जाती है, लेकिन किआ का मानना है कि सेडान को इंटीरियर के लिए कैन्यन ब्राउन, ओनिक्स ब्लैक और मीडियम ग्रे रंग ऑप्शंस के साथ भी मार्केट में लांच किया जायेगा | इसमें ड्राइवर की तरफ के दरवाजे और पैसेंजर की तरफ के दरवाजे में अलग-अलग कलर कॉम्बिनेशन को भी शामिल किया गया है |
सेंटर स्टेज पर एक डुअल-स्क्रीन डिस्प्ले दिया जाता है | जिसके नीचे रोटरी कंट्रोलर के साथ कुछ फिजिकल बटन दिए जातें हैं साथ में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील ऊपर और नीचे से चपटा है, और इसमें ऑफसेट किआ लोगो दिया जाता है | इसके अलावा फीचर्स और अन्य स्पेक्स इसके लॉन्च के समय ही सामने आने वाले हैं |
Kia K4 Sedan Launch and Positioning:
किआ K4, 27 मार्च को न्यूयॉर्क ऑटो शो में अपना डेब्यू करने जा रही है | इस साल के अंत में इसे अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध किये जाने की उम्मीद है| जहां इसका मुकाबला होंडा सिविक, टोयोटा कोरोला और हुंडई एलांट्रा से होने वाला है | इसके भारत में लॉन्च होने की उम्मीद न के बराबर है | इसके बजाय, किआ इंडियन मार्केट में क्लैविस नाम से एक नई सब-4-मीटर लाइफस्टाइल एसयूवी पेश करने की तैयारी कंपनी के द्वारा की जा रही है, जिसे कंपनी के पोर्टफोलियो में सोनेट और सेल्टोस के बीच रखा जाएगा |
Kia K4 Sedan: प्रीमियम लुक और धमाकेदार फीचर्स के साथ किआ ने लांच की K4 सेडान
Read More:-https://t.co/iI1bPyIWgk#KiaK4Sedan #KiaK4 pic.twitter.com/dQ97lQv38Z— Mtv news bharat (@mtvnewsbharat) March 22, 2024