Kotak Mahindra Bank: बाजार खुलते ही कोटक बैंक का शेयर हुवा धराशाही 10.85 फीसदी की गिरावट के साथ 1643 रुपये पर बंद हुआ है तो ब्रोकरेज हाउसेज के द्वारा कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक के टारगेट प्राइस को घटा दिया गया है | जानकारी दी जा रही है मार्केट खुलते ही शेयर काफी तेजी के साथ नीचे गया जिसने इस साल का अपना सबसे ज्यादा लो लगाया |
Contents
Kotak Mahindra Bank Stock Crash:
कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ बैंकिंग सेक्टर के को चलने वाले भारतीय रिजर्व बैंक के बुधवार 24 अप्रैल को 2024 को बड़ी कार्रवाई की है जिसके बाद गुरुवार 25 अप्रैल की तारीख कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरधारकों के लिए सबसे बुरा दिन रहा है | बाजार बंद होने पर कोटक बैंक का शेयर 10.85 फीसदी की गिरावट के साथ 1643 रुपये पर जाकर बंद हुआ है |
इतनी तेजी से मार्केट को गिरता देख इस स्टॉक के इन्वेस्टर्स को बड़ा सदमा लगा जिसको वह झेल नहीं पा रहें हैं वहीँ पर आरबीआई भी अपना कड़ा रुख दिखते हुए उनके कई स्कीम पर रोक लगाने का फैसला किया है
12% तक गिरा कोटक बैंक का स्टॉक:
सुबह शेयर मार्केट खुलने से पहले ही Kotak Mahindra Bank का स्टॉक गिरा हुआ था और जब शेयर मार्केट खुला तो पिछले क्लोजिंग प्राइस 1843 रुपये से 168 रुपये लगभग 9 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ स्टॉक 1675 रुपये पर जाकर खुला शेयर दिन के ट्रेडिंग के दौरान 12 फीसदी से ज्यादा गिरते हुए नीचे तक चला गया और 1620 रुपये पर जाकर रुका बता दें की बीते एक साल में अबतक का कोटक महिंद्रा बैंक के स्टॉक ने अपना सबसे निचला लेवल को टच किया है | स्टॉक में आई इस गिरावट के बाद कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप 3.27 लाख करोड़ रुपये पर घटकर आ गया है |
ब्रोकरेज हाउसेज ने घटाया टारगेट:
आरबीआई के द्वारा की गई कार्रवाई ने ब्रोकरेज हाउसेज ने कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर के टारगेट प्राइस को घटा दिया है | जेफ्फरीज ने निवेशकों के टारगेट प्राइस को 2050 रुपये से घटाकर 1970 रुपये करते हुए निवेशकों को स्टॉक को होल्ड करने की सलाह दी है | एमके ग्लोबल ने स्टॉक के टारगेट प्राइस को 1950 रुपये से घटाकर 1750 रुपये कर दिया गया है | सिटी ने न्यूट्रल स्टांस के साथ 2040 रुपये स्टॉक का टारगेट प्राइस बताते हुए कहा कि आरबीआई के कार्रवाई के द्वारा बैंक के ग्रोथ नेट इंटरेस्ट मार्जिन और फीस से इनकम पर भारी असर पड़ेगा |
एक्सिस बैंक ने भरी उड़ान:
हम आपको बता दें की कोटक महिंद्रा बैंक के स्टाक का मुँह के बल गिरने के बाद एक्सिस बैंक कोटक बैंक को पीछे छोड़ते हुए मार्केट कैप के लिहाज से देश की चौथी सबसे बड़ी बैंक बन गई है | एक्सिस बैंक का मार्केट कैप 3,48,014 करोड़ रुपये पर आ गया है जबकि कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट बाजार बंद होने पर 326,615 करोड़ रुपये आकर रुका |
आरबीआई की कार्रवाई:
बुघवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आरबीआई ने Kotak Mahindra Bank को नए क्रेडिट कार्ड कस्टमर जोड़ने के साथ ही ऑनलाइन या मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहक जोड़ने पर रोक लगाने का फैसला लिया है | आरबीआई के द्वारा बताया गया है कि 2022 और 2023 के लिए आईटी परीक्षण के दौरान बैंक में कई प्रकार की कमियां निकलकर सामने आयीं हैं | कोटक महिंद्रा बैंक को एक तय समय दिया गया था जिस समय के भीतर इन चिंताओं का निराकरण करने में विफल रहा था | इसी महीने 15 अप्रैल 2024 को बैंक की सर्विसेज बंद पड़ गई थी जिसके बाद आरबीआई को ये कार्रवाई करना पड़ा |