Mtv News भारत

Lady Voyeur: यह एक ऐसी थ्रिलर, साइकोलॉजिकल, ड्रामा और मिस्ट्री से भरपूर वेब सीरीज है जो आपके रोंगटे खड़े कर देगी

Lady Voyeur

Lady Voyeur on Netflix: बनेटफिल्क्स पर आजकल सभी को फिल्म और वेब सीरीज देखने पसंद है, जिससे नेटफॉलिक्स अपने यूजर्स के लिए एक से बढ़कर एक वेब सीरीज लेकर आता रहता ऐसे हम आपके लिए एक जबरदस्त वेब सीरीज लेकर आएं हैं |

Lady Voyeur on Netflix:

Lady Voyeur on Netflix
Lady Voyeur on Netflix

 

Netflix के इस वेब सीरीज एक हैकर के ऊपर बेस्ड है | इसमें दिखाई गयी लेडी एक कुसल हैकर है | Lady Voyeur में जिसमें आपको थ्रिलर, साइकोलॉजिकल, ड्रामा और मिस्ट्री देखने को मिलने वाली है |

क्या है कहानी:

Story 

 

इस जबरदस्त वेब सीरीज में मिरिंडा की कहानी को दिखाया गया है | यह एक ब्राजीलियन शो है | जिसमें यह लेडी एक कुशल हैकर रहती है | जो अपने अपने नेवर स्पेस पाई करती है | उसकी नेवर प्रॉस्टीटूड है यह दोनों फ्रेंड्स हैं | एक दिन प्रॉस्टीटूड अपने क्लाइंट को खुस करती है जो यह सब देखती रहती है | इसमें एक मर्डर का इल्जाम इस लड़की पर लग जाता है | जिसके बाद यह कहानी पलट जाती है |

यह भी पढ़ें:

Best Bollywood Films: स्त्री 2’के अलावा इन बॉलीवुड फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया था भावकाल

कहाँ देखें:

Where to watch

 

इस ख़ास सीरीज में 10 एपीसोड हैं | इस सीरीज में लव मेकिंग सीन्स हैं जो लम्बे शॉर्ट्स के हैं, जो भरपूर मजा देतें हैं | इस सीरीज को 2023 में रिलीज किया गया था इस सीरीज Lady Voyeur को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकतें हैं | इस सीरीज की IMDB पर 5.1 की रेटिंग दी गयी है

यह भी पढ़ें:

Godi Mein Leke: पवन सिंह की आवाज़ में दिल छू लेने वाला गाना आपको जरूर सुनना चाहिए

 

Exit mobile version