Mtv News भारत

Lava Blaze 3 Features and Price: आज भी मार्केट में भावकाल जारी है Lava के इस खास स्मार्टफोन का, जाने खास फीचर्स और कीमत

Lava Blaze 3 Features and Price

Lava Blaze 3 Features and Price: Lava स्मार्टफोन देश की बहुत ही शानदार कंपनी है जिसके हर एक मॉडल को लोग बहुत ज्यादा पसंद करतें हैं | अभी भी Lava का एक मॉडल Lava Blaze 3 इंडियन मार्केट में घमासान मचा रखा है | आइए हम आपको इसके शानदार फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और खास प्राइस के बारे में डिटेल्स में बताने वाले हैं |

Lava Blaze 3 Price in India:

Lava Blaze 3 Price in India
Lava Blaze 3 Price in India (Image Source by Lava Blaze 3 Official Website)

 

अगर हम बात करें इस Lava के खास स्मार्टफोन के कीमत की तो एंड्राइड वर्जन 14 के साथ आने वाले इस खास स्मार्टफोन की कीमत Rs. 11,499 है | यह एक एवरेज का स्मार्टफोन होने के बाद भी दिखने में काफी एक्सपेंसिव लगता है |

Lava Blaze 3 Performance and Storage:

Blaze 3 Performance and Storage

 

अगर हम बात करें इसके परफॉर्मन्स की तो इस फ़ोन को स्मूद चलाने के लिए एक MediaTek Dimensity 6300 का प्रोसेसर पाया जाता है जिसका आर्किटेक्चर 64 bit, फेब्रिकेशन 6 nm, और Mali-G57 MC2 का दमदार ग्राफ़िक्स दिया जाता है | इस स्मार्टफोन में 6 GB का रैम दिया जाता है साथ में 128 GB का UFS 2.2 टाइप का स्टोरेज देखने को मिलता है |

Lava Blaze 3 Display and Design:

Blaze 3 Display and Design

 

इस खास स्मार्टफोन में 6.56 inches का IPS LCD डिस्प्ले 90 Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जाता है जिसका रेजुलेशन 720×1600 px (HD+) दिया जाता है | यह पंच होल टाइप का डिस्पले है जिसका पीक ब्राइटनेस 500 nits दिया जाता है | इस डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 पिक्सल डेंसिटी, 267 ppi और Screen to Body Ratio 82.94 % दिया जाता है |

अगर हम बात करें इसके डिज़ाइन की तो यह फोन दो कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता है, जो की Glass Blue, Glass Gold हैं | इस फ़ोन का बैक मिनरल गिलास का बना हुआ है | इस फोन में वाटर रजिस्टेंस दिया जाता है साथ ही इस फोन को डस्ट प्रूफ भी बनाया गया है |

Lava Blaze 3 Back and Front Camera:

Blaze 3 Back and Front Camera

 

यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा के साथ आता है, जिसमें एक 50 MP का प्राइमरी कैमरा और एक 2 MP मैक्रो कैमरा दिया जाता है, जिसका इमेज रेजुलेशन 8150 x 6150 Pixels दिया जाता है | इसमें डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश फिल्टर्स जैसा दमदार फीचर्स दिया जाता है सेल्फी के लिए इसमें 8 MP का एक धांसू कैमरा दिया जाता है |

Lava Blaze 3 Battery and Charger:

Blaze 3 Battery and Charger

Lava के इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की Li-Polymer टाइप की बैटरी दी जाती है साथ में 18W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है |

इन्हें भी पढ़ें:-

Lava Blaze X Features and Price: अभी भी बाज़ार में भावकाल मचा रहा है Lava का यह खास स्मार्टफोन जाने खास फीचर्स और कीमत

vivo X100 Pro 5G Features and Price: खास कीमत और दमदार फीचर्स के साथ आता है vivo का यह शानदार स्मार्टफोन

 

Exit mobile version