Lava Storm 5G Features and Price: Lava स्मार्टफोन देश की बहुत ही दमदार कंपनी है जिसके हर एक मॉडल को लोग बहुत ज्यादा पसंद करतें हैं | अभी भी Lava का एक मॉडल Lava Storm 5G Plus इंडियन मार्केट में घमासान मचा रखा है | आइए हम आपको इसके शानदार फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और खास प्राइस के बारे में डिटेल्स में जानकारी देतें हैं |
Contents
Lava Storm 5G Price in India:
अगर हम बात करें Lava के खास स्मार्टफोन के कीमत की तो एंड्राइड वर्जन 13 के साथ आने वाले इस खास स्मार्टफोन की कीमत Rs. 12,499 है | यह एक एवरेज का स्मार्टफोन होने के बाद भी दिखने में काफी एक्सपेंसिव लगता है |
Lava Storm 5G Performance and Storage:
अगर हम बात करें इसके परफॉर्मन्स की तो इस फ़ोन को स्मूद चलाने के लिए एक MediaTek Dimensity 6080 का प्रोसेसर पाया जाता है जिसका आर्किटेक्चर 64 bit, फेब्रिकेशन 6 nm, और Mali-G57 MC2 का दमदार ग्राफ़िक्स दिया जाता है | इस स्मार्टफोन में 8 GB का LPDDR4X टाइप रैम दिया जाता है साथ में 128 GB का UFS 2.2 टाइप का स्टोरेज देखने को मिलता है |
Lava Storm 5G Display and Design:
इस खास स्मार्टफोन में 6.78 इंच का IPS LCD डिस्प्ले 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया जाता है जिसका रेजुलेशन 1080×2460 px (FHD+) दिया जाता है | यह पंच होल टाइप का डिस्पले है जिसका पीक ब्राइटनेस 580 nits दिया जाता है | इस डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 पिक्सल डेंसिटी, 396 ppi और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 84.49 % का पाया जाता है | अगर हम बात करें इसके डिज़ाइन की तो यह फोन दो कलर कॉम्बिनेशन के साथ आता है, जो की Gale Green, Thunder Black हैं |
Lava Storm 5G Back and Front Camera:
यह स्मार्टफोन डुअल कैमरा के साथ आता है, जिसमें एक 50 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और एक 8 MP अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया जाता है, जिसका इमेज रेजुलेशन 8150 x 6150 Pixels दिया जाता है | इसमें डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश,फेस डिटेक्शन, टच टू फोकस जैसा दमदार फीचर्स दिया जाता है सेल्फी के लिए इसमें 16 MP का एक धांसू कैमरा दिया जाता है |
Lava Storm 5G Battery and Charger:
Lava के इस स्मार्टफोन में 5000 mAh की Li-Polymer टाइप की बैटरी दी जाती है साथ में 33W का फ़ास्ट चार्जर दिया जाता है |
इन्हें भी पढ़ें:-
PPO F27 Pro Plus Features and Price: आज भी जलवा कायम है OPPO इस खास मॉडल का, जाने कीमत और फीचेर्स