Maharaja Movie Review: सोने नहीं देगी विजय सेतुपति की ये खतरनाक फिल्म देख ली तो छूट जयएंगें पसीने

Maharaja Movie Review: अगर आपने देख ली विजय सेतुपति और अनुराग कश्यप की खतरनाक फिल्म महाराजा तो आपको नहीं आएगी नींद | यह एक एक्शन, थ्रिलर और सस्पेंस से भरपूर फिल्म है | इसकी कहानी तो जबरदस्त है ही. साथ ही साथ एक्टिंग में एक्टर्स ने मचा दिया है भावकाल |

Maharaja Movie Review:

Maharaja Review
Maharaja Movie Review

 

अगर आप अच्छी फिल्में बनाते हैं तो वो लोगों तक पहुंचने में देर नहीं लगाती है | फिर आप उन्हें प्रमोट करें या ना करें, कोई फर्क नहीं पड़ता. लोग जब लोग आपके फिल्म का एक दूसरे से चर्चा करतें हैं ना कि फिल्म बहुत दमदार है तो उससे जबरदस्त प्रमोशन कुछ नहीं होता, ऐसा ही नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म महाराजा के साथ भी हो रहा है,|

फिल्म देखने के बाद लोग दूसरों को भी फिल्म देखने के लिए प्रेरित कर रहें हैं और कह रहे हैं कि भाई जरूर देखना यह दमदार फिल्म , यह साल की अब तक की सबसे जबरदस्त फिल्म है, यकीन मानिए ये फिल्म अगर आपने देख ली तो आप सोना भूल जायेंगें और कहेंगें क्या फिल्म है | इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकतें हैं | इस दमंदार फिल्म को IMDB पर 8.6 स्टार की रेटिंग दी गई है |

Story:

Maharaja Review Story
Maharaja Movie Review Story

 

महाराजा यानि विजय सेतुपति एक सैलून में नाई का काम करते हैं, उनके घर में एक ट्रक घुस आता है जिसकी वजह से उनकी पत्नी की जान जा चुकी है, लेकिन बच्ची की जान बच जाती है क्योंकि बच्ची को एक कूड़े का डिब्बा कवर कर लेता है, एक दिन लक्ष्मी की चोरी हो जाती है, और फिर महाराजा पुलिस के चक्कर काटता है, कौन है लक्ष्मी, क्यों महाराजा लक्ष्मी के चोरी होने से परेशान है, क्या होने वाला है आगे, यही इस फिल्म का सस्पेंस है जो किसी हाल में हम आपको बता नहीं सकते और इसके आगे जानने के लिए आपको आपको ये देखना ही होगा |

Acting:

Maharaja Review Acting
Maharaja Movie Review Acting

 

विजय सेतुपति ने महाराजा के किरदार में जबरदस्त एक्टिंग करते हुए इसमें जान डाल दी है, उनकी एक्टिंग को एक मास्टरक्लास की तरह सराहा जा सकता है कि एक्टिंग कैसे की जाती है, जहां शांत रहना है वहां किस तरह का एक्सप्रेशन होगा और जहां रौद्र रूप धारण करना है | वहां क्या एक्सप्रेशन होगा, इसमें विजय के कई शेड्स दिखते हैं. हर किसी में वो बस जबरदस्त तरीके से काम कर गए हैं |

अनुराग कश्पय एक बहुत ही शानदार डायरेक्टर हैं ये हम सभी को पता है, लेकिन आजकल वो एक्टिंग में भौकाल मचाए हुए हैं, यहां सेल्वम के किरदार में उन्होंने ऐसा काम किया है कि आपको उनसे जबरदस्त नफरत हो जाएगी, उनका यह रोल नेगेटिव है और एक्टर ने एक्टिंग में ऐसा दम ख़म है कि अनुराग ने बता दिया है कि भाई सिनेमा को एक नया विलेन मिल गया है, आसिफा के रोल में ममता मोहनदास जबरदस्त एक्टिंग हैं, बाकी के सारे किरदारों ने धमाकेदार एक्टिंग की है |

Direction:

Maharaja Review Direction
Maharaja Movie Review Direction

 

निथिलन स्वामिनाथन के द्वारा इस फिल्म को डायरेक्ट किया गय्या है और क्या कमाल का डायरेक्शन है, कहां किस सीन को कितना रखना है इसका बहुत शानदार तरीके से ख्याल रखा गया है, कही भी फिल्म को ढीली नहीं पड़ने दी है, एक के बाद एक ट्विस्ट आते हैं जो आपको एंटरटेन करते हैं और ऐसा क्लाइमैक्स जो आपको हिला डालता है |

Read more-

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now