Contents
- Malaika Arora:
- Malaika Arora Post :
- अरबाज़ खान ने की दूसरी सदी :
- लाइका अरोरा करेंगी दूसरी शादी ?
- मलाइका अरोरा डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा में बतौर ज़ज़ इन दिनों काम कर रही है | शो का नया प्रोमो वायरल हो रहा है जिसमे दूसरी सदी के लिए फराह खान मलाइका अरोरा पूछती हैं |
- मलाइका से फराह से पूछती है की 2024 क्या वह एक सिंगल पैरेंट और एक्ट्रेस से डबल पेरेंट और एक्ट्रेस बन जाएंगी ? मलाइका अरोरा यह सवाल सुनकर कन्फुज हो जाती हैं और पूछती है क्या मुझे दोबारा किसीको गोद लेना चाहिए ? इसके बाद वह उन्हें समझती है वह पूछ रही है क्या वह दोबारा शादी करेंगी ? मलाइका इसके जवाब में कहती है की अगर कोई पूछेगा तो क्यों नहीं।
Malaika Arora:
सोशल मीडिया पर Malaika Arora काफी एक्टिव रहती है | Malaika Arora आए दिन कुछ न कुछ शेयर करती रहती हैं इस बार उन्होंने क्रिप्टेड पोस्ट शेयर किया है |
Malaika Arora Post :
बॉलीवुड की actress Malaika Arora ( Malaika Arora ) आए दिन सुर्ख़ियों का हिस्सा बानी रहती हैं | वह अपनी लाइफ को लेकर चर्चा में बनी रहती है | अभी हालही में अरबाज़ खान ने दूसरी शादी कर ली है | शादी के बाद फिर से एक बार मलाइका अरोरा चर्चा में आ गई है उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है | जो की बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है |
View this post on Instagram
इस पोस्ट में Malaika Aroraने लिखा है उनके पास जो कुछ भी है वो उनके लिए आभारी है |अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर मलाइका अरोरा ने एक कोट शेयर किया था | जिसमे लिखा था – मैं उठी | मेरे पास पहनने को कपडे है पीने के लिए, खाने के लिए फ़ूड मैं आभारी हूँ |
अरबाज़ खान ने की दूसरी सदी :
मलाइका अरोरा और अरबाज़ खान का Divorce 2017 में हो गया था | जिसके बाद अब 24 दिसम्बर को अरबाज़ खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से सदी कर ली है | शादी में कुछ खास दोस्त और परिवार वले ही शामिल थे | मलाइका अरोरा अरबाज़ खान की सदी में शामिल नहीं हुई थी लेकिन उनके बेटे अरहान गए थे | अरहान अपने पिता अरबाज़ खान की सदी में शामिल हुए थे | अरहान की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं |
लाइका अरोरा करेंगी दूसरी शादी ?
मलाइका अरोरा डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा में बतौर ज़ज़ इन दिनों काम कर रही है | शो का नया प्रोमो वायरल हो रहा है जिसमे दूसरी सदी के लिए फराह खान मलाइका अरोरा पूछती हैं |
मलाइका से फराह से पूछती है की 2024 क्या वह एक सिंगल पैरेंट और एक्ट्रेस से डबल पेरेंट और एक्ट्रेस बन जाएंगी ? मलाइका अरोरा यह सवाल सुनकर कन्फुज हो जाती हैं और पूछती है क्या मुझे दोबारा किसीको गोद लेना चाहिए ? इसके बाद वह उन्हें समझती है वह पूछ रही है क्या वह दोबारा शादी करेंगी ? मलाइका इसके जवाब में कहती है की अगर कोई पूछेगा तो क्यों नहीं।
आगे मलाइका कहती है अगर कोई हैं तो मैं शादी करने के लिए 100 प्रतिशत तैयार हूँ | यह सुनकर फराह खान कहती है, कोई है नहीं, बहुत है | ‘ मलाइका ने कहा , ‘ जब मैं कहती हु कोई है , तो मेरे कहने का मतलब हैं कोई मुझे सदी के लिए पूछे मई कर लुंगी ‘| फराह ने फिर मलाइका से पूछा कोई भी पूछेगा तो तुम कर लोगी ? मलाइका अरोरा ने इसपर कहा वन्स ए बीटन टवाइस शयद |
2 thoughts on “Malaika Arora : Arbaaz Khan की दूसरी सदी के बाद मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट, और कहा – मैं आभारी हूँ….”